पिछली सरकारे जनविरोधी और परिवारवाद से ग्रसित रही
आजमगढ़। फूलपुर के ब्लाक सभागार में भाजपा कार्यकारणी की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की नीतियों और भाजपा में अनुसूचित जनजाति को जोड़ने की रणनीति बनायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि पिछली सरकारे जनविरोधी और परिवारवाद से ग्रसित रही।
मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मछुवारा, अशोक सोनकर एवं एस टी / एस सी आयोग के सदस्य तिजाराम ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और भीमराव अंबेडकर के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि सरकार सभी समाज और वर्ग को सम्मान दे रही है । सरकार के द्वारा सर्व समाज का विकास किया जा रहा है । इसीलिए सभी समाज के लोग भाजपा के साथ है । बसपा और सपा ने समाज को तोड़ने का काम किया है । लेकिन भाजपा ने सभी समाज को जोड़ने का काम किया है । अनुसूचित जन जाति के लोगों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार अनेक कार्यक्रम चला रही है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मछुवारा ,अशोक सोनकर एवं एस टी / एस सी आयोग के सदस्य तिजाराम ने कहा कि आप लोगों ने पिछली सरकारों को देखा और भाजपा सरकार को देख रहे हैं ।सभी समाज के लोगों भाजपा जोड़ने का काम करती आ रही है ,एवं सभी समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है । पिछली सरकारों ने परिवारवाद और जाति ,धर्म वाद को बढ़ावा दिया है । देश के अंदर पिछली सरकारों अस्थिरता पैदा कर दी थी । देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नेतृत्व की भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश के विकास के पथ को अनवरत मजबूत प्रदान कर रही है ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष बिजय बहादुर भारती एवं संचालन महेंद्र कुमार त्यागी ने किया । इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ,मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान ,राम भवन ,विद्या नन्दन भारती ,राजकुमारी ,कंचन भारती,रामचेत ,अजय ,मनोज आदि लोग रहे ।
Feb 28 2023, 14:54