गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिसोदिया, तत्काल सुनवाई की अपील
#manish_sisodia_reaches_supreme_court_against_arrest
दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत ने पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उनके वकीलों ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए अपील की है। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आज चीफ जस्टिस के सामने सिसोदिया की याचिका रखी जाएगी, जिसकी सुनवाई आज दोपहर साढ़े तीन बजे होने की उम्मीद है। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका पर कहा कि सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है।
सीबीआई ने शुरू की पूछताछ
उधर मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ शुरू हो गई है। सीबीआई ने सिसोदिया के लिए एक लंबी सवालों की फेहरिस्त तैयार की है। ये पहली बार है जब गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने एक बार फिर से नए सिरे से पूछताछ शुरू की है।
पांत दिन की रिमांग पर भेजे गए
सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर सीबीआई में सौप दिया। अदालत ने माना कि जांच के हित में रिमांड जरूरी है।
Feb 28 2023, 12:07