*तापमान के बढ़ते “तेवर” के बीच मौसम हो सकता है सुहावना, मौसम विभाग ने जताया हल्की बारिश का अनुमान*
#weathermaybepleasantimd_predicts
मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो गई है। तापमान ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। फरवरी में ही कई राज्यों में तो तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच पहुंच गया है। हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी से एक्टिव होगा, जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर नजर आएगा।साथ ही आईएमडी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में एक मार्च से हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।
मौसम सुहावना हो सकता है
मौसम वैज्ञानिकों ने आज (मंगलवार) आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से अगले तीन दिन मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। एक मार्च को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है और मौसम सुहावना हो सकता है। बता दें कि फरवरी महीने में ही तापमान में औसत से ज्यादा वृद्धि देखी गई है।
मार्च में ही होगा मई-जून वाली गर्मी का एहसास
हालांकि, 3 मार्च से मौसम साफ और तापमान बढ़ता दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के मध्य तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी हो सकती है। बारिश नहीं होने से चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करेगी। दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की ही उम्मीद है।


 
						
 
 





 
 






Feb 28 2023, 11:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.4k