डीवीसी ने 5 दिनों तक झारखंड में 50 प्रतिशत तक बिजली कटौती का किया एलान
बिजली उत्पादन यूनिट में तकनीकी खराबी,अब 12 से 15 घंटो तक नही मिल पाएगी उपभोक्ताओं को बिजली
दामोदर घाटी निगम आगामी 5 दिनों तक बिजली सफलाई में 50% कम करने का एलान किया है। जिसकी नोटिश विजली वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन सहित धनबाद एरिया बोर्ड को भी जारी किया है।
कारण बताया है कि कोडरमा थर्मल पावर में बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है। इसके कारण झारखंड के धनबाद जिला सहित कई इलाकों में डीवीसी ने पावर सप्लाई में पचास प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी।
पहले रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी,12 से 15 घंटे तक होगी कटौती
डीवीसी के इस नए फरमान के बाद झारखंड में डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग, रामगढ़, रांची व बोकारो में इसका असर रहेगा। डीवीसी से पर्याप्त बिजली मिलने नहीं मिलने के कारण धनबाद शहर समेत पूरे जिले में बिजली की आंखमिचौली जारी है। हर आंधे घंटे पर बिजली कट रही है।
पहले ही शहर में रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी। अब इस नए फरमान से 12 से 15 घंटे तक कटौती होगी। जबकि ग्रामीण इलाकों में 17 से 18 घंटे तक बिजली कटौती शुरू हो गई है।
धनबाद बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि जितनी बिजली चाहिए, उतनी तो नहीं मिल रही है। डीवीसी का सप्लाई कम हो गया है।
धनबाद को मिल रही मात्र 95 मेगावाट बिजली
धनबाद शहर को पीक आवर में 70 व पूरे धनबाद में डीवीसी से सौ मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन डीवीसी ने इसमें पचास प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इस वजह से लोड शेडिंग हो रहा है। इससे पावर ग्रिड में भी समस्या आ रही है। डीवीसी भी हर घंटे कटौती कर रही है।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, धनबाद में कांड्रा ग्रिड से 20 मेगावाट, पुटकी से 60 मेगावाट व पाथरडीह से 15 मेगावाट बिजली आती है। इसमें पुटकी और पाथरडीह ग्रिड को डीवीसी से, जबकि गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रिड से बिजली मिल रही है।
पांच दिनों तक बना रहेगा बिजलिंक अभाव
परीक्षा का समय है। ऐसे में पांच दिनों तक बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ेगा। साथ ही छोटे- छोटे उद्योग जो पूरी तरह बिजली पर आधारित हैं उन पर भी सीधा असर होगा। बच्चों की मैट्रिक से लेकर स्कूली परीक्षा भी शुरू हो गई है। फरवरी में ही अप्रैल की गर्मी का असर दिखने लगा है।
एस कश्यप, अधीक्षण अभियंता, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, धनबाद का कहना है कि डीवीसी ने पांच दिनों तक पचास प्रतिशत तक बिजली कटौती करने का पत्र जारी किया है। डीवीसी से बिजली सप्लाई कम मिलने से इसकी आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा। जिसके कारण लोड शेडिंग बढ़ गया है। धनबाद में डीवीसी पर ही अधिक निर्भरता है।
Feb 28 2023, 07:50