पीएम मोदी ने किया शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटनस कहा- जल्द ही लोग मेड इन इंडिया प्लेन में उड़ान भरेंगे
#pmmodiinauguratesshivamoggaairportinkarnataka
देश की सियासत के लिए 2023 बेहद अहम है। इस साल देश के कई महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव होने हैं, जो 2024 में होने वाला आम चुनावों की दशा-दिशा तय करेंगे। ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार की इन राज्यों पर नजरें इनायत है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक को बड़ी सौगात दी। कर्नाटक में शिवमोग्गा एयरपोर्ट को करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कमल के आकार के टर्मिनल वाले शिवमोगा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा बी मौजूद थे।
गाड़ी हो या सरकार, डबल इंजन लगते हैं स्पीड बढ़ जाती है-पीएम मोदी
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों की नई उड़ान है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कर्नाटक का विकास प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। गाड़ी हो या सरकार जब डबल इंजन लगते हैं तो उसकी स्पीड बढ़ जाती है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार एक और बड़ा बदलाव लेकर आई है। पहले जब कर्नाटक के विकास के चर्चा होती थी तो यह बड़े शहरों के आसपास वहीं तक सीमित रहती थी। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इसे गांवों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रही है। शिवमोगा का विकास इसी सोच का परिणामा है।
जल्द ही लोग मेड इन इंडिया प्लेन में उड़ान भरेंगे-पीएम मोदी
बीजेपी सरकार ने एक और बड़ा काम किया. हमने यह तय किया कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके। हमने इसके लिए योजना शुरू की। शिवमोग्गा का एयरपोर्ट भी इसका गवाह बनेगा। पीएम ने कहा कि अभी ये विमान भले ही विदेशों से मंगा रहे हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब लोग भारत के मेड इन इंडिया प्लेन में उड़ान भरेंगे। आज भारत में हवाई यात्रा का जो विस्तार हुआ उसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां और निर्णय हैं।
छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, कांग्रेस की ये सोच नहीं थी-पीएम मोदी
पीएम ने कहा, छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं। 2014 से पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों में ही एयरपोर्ट पर फोकस था। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ़्तार क्या है।" अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनाने जा रहा है।
पीएम मोदी ने आज अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान दो रेलवे परियोजनाओं, शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखा। शिवमोगा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इससे बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
Feb 27 2023, 16:01