वार्षिक निशुल्क शिविर में 560 मरीजों का हुआ इलाज
![]()
आज़मगढ़। फूलपुर तहसील के लखमापुर मैगना में मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के द्वारा 14वां वार्षिक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 560 मरीज़ों का निःशुल्क चेकअप किया गया और साथ ही 5 दिन की दवा भी वितरित की गई।
ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तारिक़ शैख़ के हाथों शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं समाजसेवी और डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम शाहगंज तारिक़ शेख ने कहा कि ट्रस्ट पूरे प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
शिक्षा , स्वास्थ्य , गरीब बच्चों की पढ़ाई ,सर्वधर्म सामूहिक विवाह ,ब्लड डोनेशन कैंप इत्यादि कार्य ट्रस्ट द्वारा किया जाता है । इस ढंग का कार्य हर सयोग्य और समाज सेवी व्यक्ति को देश हित मे अपना योगदान देना चाहिए। तभी देश मजबूत होगा।
मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के द्वारा 14वां वार्षिक स्वास्थ्य शिविर फूलपुर तहसील के लखमापुर मैगना में आयोजित किया गया ।
ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव डॉ श्रीमती सैय्यदा हुमेरा बानो ने बताया कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
जिसमें 560 मरीजों को रोग के अनुसार सयोग्य डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी , मरीज़ों को 5 दिन की निशुल्क दवा दी गई और मुफ्त में जाँच भी की गई । शिविर में मुख्य रूप से जनरल फिजिशियन डॉ राशिद अशरफ , बालरोग विशेषज्ञ डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मारिया फारुकी, डेंटल सर्जन डॉ काशिफ अशरफ , डॉ सलमान खान ,डॉ काशिफ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो आदि सुयोग्य डॉक्टरों ने अपनी सेवा दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद आसिफ आज़मी, डॉ नसीम अहमद, मोहम्मद ज़ाहिद, मोहम्मद फैज़, पैथोलॉजीस्ट ने अपनी सेवाएं दी ।कार्यक्रम का समापन हज़रात मौलाना मोहम्मद राफे आज़मी ने किया ।
Feb 27 2023, 15:26