मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान पहुंचे डिप्टी सीएम के घर

 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने गिरफ्तार किया है। 

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम के घर पहुंचे।

इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। 

परिजनों से मुलाकात से पहले सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा- “मनीष बेकसूर है, उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।”

इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई को भाजपा की तानाशाही करार दिया। आतिशी सिंह ने कहा- “भाजपा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवल और मनीष सिसोदिया की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है। यही वजह है कि झूठा आरोप लगाकर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए गिरफ़्तारी कारवाई गई।” 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता आतिशी सिंह ने कहा- "सीबीआई और पांच सौ अफसर लगाने के बाद भी ये प्रमाण नहीं रख पाई कि मनीष सिसोदिया ने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार (दिल्ली शराब घोटाले में) किया है। आज मनीष की गिरफ़्तारी किसी पॉलिसी, किसी जांच की वजह से नहीं हुई है। आज मनीष की गिरफ़्तारी आम आदमी और केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से हुई।"