अब सप्ताह में छह दिन चलेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइम टेबल|
Ranchi | 05-August-2022
रांची-चोपन रूट पर दोनों ओर से हफ्ते में छह दिन दो ट्रेनों का परिचालनहोगा. ट्रेन संख्या 18631/18632 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया ‘लोहरदगा’चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 18613/18614 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया‘बरकाकाना’ चलेगी. गौरतलब है कि कोरोना काल में बरकाकाना होकर चलनेवाली रांची-चोपनएक्सप्रेस (18613/18614) का परिचालन बंद कर दिया गया था..परिस्थिति सामान्य होने केबाद रांची से चोपन के बीच लोहरदगा होते हुए नयी ट्रेन (18631/18632) का परिचालनशुरू किया गया. रांची से ट्रेन संख्या 18631 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चल रहीहै. वहीं, चोपन से ट्रेन संख्या 18632 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चल रही है. इसबीच रांची रेल मंडल ने वाया बरकाकाना हो कर चलनेवाली ट्रेन (18613/18614) कापरिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी. ट्रेन संख्या 18613 रांची से सोमवार,गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जबकि, चोपन से ट्रेन संख्या 18614 बुधवार, शुक्रवार औररविवार को चलेगी..रांची. ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के पुनःपरिचालन की तिथि में परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन 23 अगस्त के बदले 21 अगस्तसे ही चलेगी. ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार,शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को दोपहर 3.00 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी तथा रांचीसुबह 04.15 बजे पहुंचेगी..बरकाकाना होकर चलनेवाली चोपन-रांची एक्सप्रेस (18614) कीसमय सारणी में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन चोपन से सुबह 9:00 बजे के बजाय सुबह8:10 बजे रवाना होगी. सुबह 09.02 बजे रेणुकूट, 10.45 बजे गढ़वा रोड, 11:19 बजेडालटनगंज, 11.55 बजे बरवाडीह, 12:28 बजे लातेहार पहुंचेगी.
Feb 26 2023, 21:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k