धनबाद: छात्र-छात्राओं को कॅरियर काउंसिलिंग करते हुए प्रशिक्षु उप समाहर्ता धनबाद सावित्री कुमारी ने कहा-निरंतर प्रयास ही सफलता का मूलमंत्र है
धनबाद : प्रशिक्षु उप समाहर्ता धनबाद सावित्री कुमारी ने शनिवार को राज्य पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को कॅरियर काउंसिलिंग के लिए टिप्स देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।
निरंतर प्रयास ही सफलता के नजदीक पहुंचा सकती है। जेपीएससी 2021 में रैंक वन टॉपर रही सावित्री ने जेपीएससी मेंस के आंसर राइटिंग के साथ ही मेंस की तैयारी कैसे करें, के संबंध में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। शनिवार को राज्य पुस्तकालय में डीईओ कार्यालय की ओर से सेमिनार सह कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षु उप समाहर्ता आशा साहू ने भी छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारी दी। डीईओ भूतनाथ रजवार ने कहा कि छात्र-छात्राएं तैयारी करते हुए धैर्य रखें। पुस्तकालय में इस तरह का आयोजन आगे भी होगा।
धनबाद के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं जेपीएससी क्वालीफाई करें। एसडीओ एजुकेशन आयुष कुमार ने कहा कि छात्र पॉजिटिव रहते हुए तैयारी करें। सफलता जरूर मिलेगी। आरईओ गौतम साहू ने साप्ताहिक टेस्ट व यूट्यूब पर उपलब्ध मटेरियल के संबंध में जानकारी दी। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के विभिन्न डाउट को क्लियर किया। कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मौके पर लाइब्रेरियन अनीस कुमार, लिपिक मनोज कुमार, सरोज कुमार, संगीत हंसदा समेत अन्य मौजूद थे।
Feb 26 2023, 15:15