चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह गांव में दो भाइयों में हुई मारपीट में पति पत्नी बेटा हुआ घायल देवघर सदर अस्पताल में भर्ती
चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह गांव में दो भाइयों में हुई मारपीट में पति पत्नी बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद सभी को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सभी घायलों का इलाज कर उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया है.
घटना को लेकर घायल दिनेश दास ने बताया कि उसके भाइयों से घरेलू विवाद होते होते बढ़ गई और बात मारपीट तक हो आई जिसके बाद छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से दिनेश दास उनकी पत्नी सावित्री देवी और बेटे सचिन पर हमला कर दिया जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
फिलहाल घटना की जानकारी चकाई थाने की पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है इधर तीनों घायल देवघर सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती है.
Feb 25 2023, 18:44