देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । देवघर नगर थाने में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने रंगदारी और आर्म्स एक्ट के अभियुक्त रोशन राउत को राय एंड कंपनी मोड़ के पास अवैध पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि एक किराना दुकान में 24 अप्रैल को शाम के वक्त है रोशन राउत् और उसके अन्य साथी पहुंचे और दुकानदार से रंगदारी की मांग की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद किराना दुकानदार ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था।
Feb 25 2023, 18:41