हावड़ा-भोपाल समेत 10 ट्रेनें रद्द, बदले मार्ग से चलेंगी शक्तिपुंज के साथ 8 ट्रेनें
धनबाद : धनबाद रेल मंडल के सलई बनवां, बिल्ली और डबरा स्टेशन पर नाॅन इंटरलाकिंग को लेकर रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 10 ट्रेनों के रद्द होने और आठ ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने की घोषणा की है।
इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली शक्तिपुंज और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके साथ ही गोमो से चोपन के बीच पैसेंजर ट्रेन 17 फरवरी से चोपन के बदले रेणुकूट तक जाएगी और वहीं से लौटेगी।
रद्द की गईं ट्रेनें
13025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द।
13026 भोपाल - हावड़ा एक्सप्रेस एक मार्च को रद्द।
18613/18631 रांची - चोपन एक्सप्रेस 20 फरवरी से एक मार्च तक रद्द।
18614/18632 चोपन - रांची एक्सप्रेस 22 फरवरी से दो मार्च तक रद्द।
18009 संतरागाछी - अजमेर एक्सप्रेस वाया मूरी 24 फरवरी को रद्द।
18010 अजमेर - संतरागाछी एक्सप्रेस वाया मूरी 26 फरवरी को रद्द।
13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से एक मार्च तक रद्द।
13350 पटना - सिंगरौली एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक रद्द
गंतव्य तक नहीं जानेवाली व डायवर्ट ट्रेनें
03343 गोमो - चोपन मेमू 17 फरवरी से दो मार्च तक रेणकूट तक चलेगी।
03344 चोपन - गोमो मेमू 18 फरवरी से तीन मार्च तक रेणुकूट से चलेगी।
11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक प्रयागराज छिवकी, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।
11448 हावड़ा -जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक गढ़वा रोड, डेहरी आन सोन, डीडीयू व प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी।
12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 26 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बदले गढ़वा रोड, डेहरीआन सोन, डीडीयू व चुनार होकर चलेगी।
12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 25 फरवरी को चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के बदले चुनार, डीडीयू, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।
18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 22 फरवरी से एक मार्च तक गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बदले गढ़वा रोड, डेहरीआन सोन, डीडीयू व चुनार होकर चलेगी।
18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 से 27 फरवरी तक चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के बदले चुनार, डीडीयू, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।
18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक गढ़वा रोड, डेहरी आन सोन
Feb 25 2023, 13:58