dhanbad

Feb 25 2023, 13:58

बूथ सशक्तिकरण अभियान भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का अभियान है:पशुपतिनाथ सिंह

धनबाद :- भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर द्वारा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण अभियान संपन्न हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा की बूथ सशक्तिकरण अभियान भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का अभियान है। 2024 चुनाव में विजय दिलाने वाला अभियान है। 

हमारा बूथ जितना सशक्त होगा हमारी विचारधारा उतना ही जन-जन तक पहुंचेगा और 2024 के भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड विजय को दिलाने वाला अभियान है। प्रत्येक बूथों पर दो अल्पकालीन विस्तारक को 10 दिन का समय देकर बूथ सशक्तिकरण अभियान में शामिल होना है।  

          

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा 2024 का चुनाव के लिए हम सभी तैयार हैं। बूथ सशक्तिकरण अभियान को भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के 1159 बूथों में सफल कर हम सभी भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे ताकि संगठन की विचारधारा और अधिक मजबूत हो साथ ही आने वाले चुनाव में भाजपा मजबूती के साथ लड़ कर प्रचंड विजय प्राप्त करें।

प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के बाद हमें प्रत्येक बूथों पर 23 प्रकार के काम करने हैं ।जिससे कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार में और अधिक वृद्धि हो। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी जीते हुए सीट पर बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही है और हारे हुए 160 सीट पर लोकसभा प्रवास योजना चला रही है।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के कार्यकर्ताओं का इतिहास रहा है कि जो भी कार्य प्राप्त होते हैं भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के कार्यकर्ता उसे ऐतिहासिक सफलता के साथ पूरा करते हैं।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की कर्मठता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण देखने को मिल रहा है की एक साथ संगठन के कई कार्यक्रम चल रहे हैं और सभी सफल हो रहे हैं।

बूथ सशक्तिकरण अभियान के धनबाद जिला महानगर के संयोजक तथा महामंत्री नितिन भट्ट ने कहा कि आज जिला कार्यशाला हो रही है शीघ्र ही धनबाद जिला महानगर में पढ़ने वाले तीनों विधानसभा में विधानसभा स्तर की कार्यशाला की जाएगी और 10 मार्च से 20 मार्च के बीच में इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन नितिन भट्ट ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उमेश यादव ने किया।बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजीव अग्रवाल, इस कार्यक्रम के सह प्रभारी महेश पासवान, कंचन चौरसिया, श्रवण राय, जिला उपाध्यक्ष संजय झा ,मानस प्रसून, धनेश्वर महतो ,वीरेंद्र हांसदा, जिला मंत्री कन्हैया पांडे, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी ,अमलेश सिंह,शैलेश सिंह चन्द्रवंशी,रीता प्रसाद,नौशाद खान,रणजीत भुईंया,चंद्रशेखर मन्ना,रमा सिन्हा,सुशील सिंह,राजकिशोर जेना,सुमन सिंह,मौसम सिंह,शिवेन्द्र सिंह,शेखर सिंह,अभिषेक पांडे,बच्चू राय,राजा राम पासवान,रीता प्रसाद,अजय कांत सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

dhanbad

Feb 25 2023, 10:54

दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने होली के त्यौहार के दौरान सभी सरकारी पदाधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया


*धनबाद :- दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने होली के त्यौहार के दौरान जिले के सभी पदाधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया है।

इस वर्ष होली का त्योहार 7 एवं 8 मार्च 2023 को मनाया जाना है।

त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था, लोक शांति, विशेष सतर्कता व विधि व्यवस्था की स्तिथि पर सतत निगरानी रखने के लिए जिला स्तर से संयुक्त आदेश निर्गत किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर की जाती है।

इसलिए होली की छुट्टी के दौरान कोई भी पदाधिकारी या पर्यवेक्षक अवकाश अवधि में अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

विधि व्यवस्था के लिए जिन पदाधिकारी तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी वे आदेश के अनुसार अपने कर्तव्य स्थल पर समय पर योगदान देंगे।

dhanbad

Feb 24 2023, 15:04

झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद हड़कंप,केंद्र ने राज्य सरकार को दिया निर्देश, झारखंड के सभी जिलों के साथ- साथ पड़ोसी राज्य में भी अलर्ट


धनबाद:- बोकारो में बर्ड फ्लू की दस्तक अपने साथ एक बड़ी चेतावनी लेकर आयी है। इसके बढ़ते खतरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केन्द्र सरकार ने गुरुवार को संक्रमण को रोकने में राज्य सरकार की मदद के लिए दो अलग-अलग केंद्रीय दल की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। आईसीएआर लैब, भोपाल द्वारा बोकारो के फार्म से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी जिसके बाद केंद्र और राज्य ने इसे गंभीरता से लिया है।

नॉनवेज खाने से बचें

बर्ड फ्लू का खतरा राज्य के दूसरे जिलों में भी फैल सकता है, इसलिए सतर्क किया गया है कि अभी मुर्गा, मुर्गी और बत्तख के सेवन से बचना चाहिए। बर्ड फ्लू की खबर का असर भी मांसाहार की दुकानों पर दिखने लगा है। राजधानी रांची के अलावा राज्य के कई जिलों में इसकी बिक्री पर असर पड़ रहा है।

अभियान तेज करने का आदेश

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से इसके नियंत्रण के लिए खास जिम्मेदारी दी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंसानों में निगरानी के अवलोकन के लिए एक अलग केंद्रीय टीम भी तैनात की है। दोनों टीम इसके बढ़ते खतरे पर नजर रखेगी और इसके रोकथाम पर काम करेगी। केंद्र ने झारखंड सरकार को ह्यएवियन इन्फ्लुएंजाह्ण (2021) को नियंत्रित करने और रोकथाम अभियान को तेज करने की सलाह दी है।

मछली और मटन की बिक्री बढ़ी

बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए मछली और मटन की बिक्री बढ़ने लगी है। दूसरी तरफ केंद्र ने राज्य सरकार से कहा है कि वह पीपीई किट और अन्य सामानों का पर्याप्त स्टॉक रखे। इसके साथ ही आसपास के दूसरे राज्यों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

dhanbad

Feb 21 2023, 11:10

एक 3 महीने के बच्चे की मौत से सदमे में आये एक हीं परिवार के चार लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास,अस्पताल में भर्ती

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के में एक ही परिवार को चार लोगों ने घर में हुई एक बच्ची की मौत के बाद सदमे मे आकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है।

 जानकारी के अनुसार पांडेय बरवा के रहने वाले टीपन महतो उसकी पत्नी दुखिया देवी, बड़ी बेटी गीता देवी और छोटी बेटी संगीता कुमारी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। जहां चारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

अस्पताल में इलाजरत दुखिया देवी ने बताया कि उसकी बेटी गीता के 3 महीने के बच्चे का इलाज कराने कोलकाता ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गईं। नवजात के शव को घर लेकर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद बेटी गीता देवी चीखने चिल्लाने लगी। रो-रोकर उसका बुरा हाल था। 

दुखिया देवी का कहना है कि बच्चे की मौत के सदमे आकर सभी आत्महत्या की कोशिश की है।

वहीं, उसने बताया कि बेटी की शादी टुंडी के रहने वाले युवक से की थी। बेटी को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वालों की प्रताड़ना और बच्चे का इलाज नहीं कराए जाने के बाद वह मायके पहुंची थी, ताकि उसके बच्चे का इलाज हो सके।

इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि नवजात बच्चे के इलाज कराने को लेकर घर में कलह होती रहती थी. बच्चे को कोलकाता ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद शव लेकर घर पहुंचे। बच्चे का शव ने गीता की ममता को झकजोर कर रख दिया।

 वह अपने माता पिता और बहन पर ही बच्चे का इलाज में देर करने का आरोप लगाकर चीखने चिल्लाने लगी। जिसके बाद बेटी और माता पिता के बीच विवाद बढ़ा और फिर सभी ने आत्महत्या की कोशिश की।

dhanbad

Feb 19 2023, 15:10

कोलफील्ड में लगी भूमिगत आग के कारण और उसके नियंत्रण का अध्ययन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) हैदराबाद टीम अध्ययन करेगी।

धनबाद:कोल फील्ड्स के क्षेत्र का 254 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है। इस कोलफील्ड के झरिया में भूमिगत आग के कारण मौजूदा समय में क्या स्थिति है, इसको लेकर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद (एनआरएससी) की टीम अध्ययन करेगी।

बीसीसीएल ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर को यह जिम्मेवारी सौंपते हुए एमओयू साइन कर हैदराबाद भेजा दिया है। अगले सप्ताह इस पर काम शुरू हो जाएगा।

बता दें कि 22 साल में झरिया की आग की रफ्तार में काफी कमी आई है। 2004 में 8.9 स्क्वायर किमी में आग फैली थी, जो 2021 की रिपोर्ट में 1.80 स्क्वायर किमी में आ कर सिमट गई।

सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू से होगी सर्वे

आग की सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू तैयार कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए बीसीसीएल 24 लाख सात हजार राशि खर्च करेगी। यह अध्ययन 2022-23 से लेकर 2024-25 तक के लिया किया जाएगा। इसके लिए 16 लोकेशन तय किया गया है, जो अधिक अग्नि प्रभावित खनन क्षेत्र के दायरे में आ रहा है।

2021 में अंतिम रिपोर्ट हुई थी तैयार

पिछला अध्ययन 2021 में किया गया था। इसमें 27 लोकेशन पर सरफेस आग को लेकर अध्ययन किया गया था। इसको लेकर अपनी रिपोर्ट में दिया है। आग का दायरा 1.80 स्क्वायर किमी पर सिमट गया है। पहले चरण में 2025 तक 81 क्षेत्र के लोगों को पांच साल में हटाने को लेकर काम किया जा रहा है। इसमें करीब 15 हजार परिवार है। भूमिगत आग के कारण कुल 1 लाख 4 हजार परिवार को शिफ्ट करना है।

आग की क्या है स्थिति

2004 में 8.9 स्क्वायर किमी, 67 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2012 में 3.2 स्क्वायर किमी , 32 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2018 में 3.26 स्क्वायर किमी, 34 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2021 में 1.80 स्क्वायर किमी 27 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

बीसीसीएल तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद को झरिया भूमिगत आग की स्थिति पर अध्ययन करेगी। इसको लेकर तीन साल तक काम करेगी। कंपनी भूमिगत आग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन गंभीर है।

dhanbad

Feb 17 2023, 15:55

हावड़ा-भोपाल समेत 10 ट्रेनें रद्द, बदले मार्ग से चलेंगी शक्तिपुंज के साथ 8 ट्रेनें


धनबाद : धनबाद रेल मंडल के सलई बनवां, बिल्ली और डबरा स्टेशन पर नाॅन इंटरलाकिंग को लेकर रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 10 ट्रेनों के रद्द होने और आठ ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने की घोषणा की है।

इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली शक्तिपुंज और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके साथ ही गोमो से चोपन के बीच पैसेंजर ट्रेन 17 फरवरी से चोपन के बदले रेणुकूट तक जाएगी और वहीं से लौटेगी।

रद्द की गईं ट्रेनें

13025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द।

13026 भोपाल - हावड़ा एक्सप्रेस एक मार्च को रद्द।

18613/18631 रांची - चोपन एक्सप्रेस 20 फरवरी से एक मार्च तक रद्द।

18614/18632 चोपन - रांची एक्सप्रेस 22 फरवरी से दो मार्च तक रद्द।

18009 संतरागाछी - अजमेर एक्सप्रेस वाया मूरी 24 फरवरी को रद्द।

18010 अजमेर - संतरागाछी एक्सप्रेस वाया मूरी 26 फरवरी को रद्द।

13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से एक मार्च तक रद्द।

13350 पटना - सिंगरौली एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक रद्द

गंतव्य तक नहीं जानेवाली व डायवर्ट ट्रेनें

03343 गोमो - चोपन मेमू 17 फरवरी से दो मार्च तक रेणकूट तक चलेगी।

03344 चोपन - गोमो मेमू 18 फरवरी से तीन मार्च तक रेणुकूट से चलेगी।

11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक प्रयागराज छिवकी, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।

11448 हावड़ा -जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक गढ़वा रोड, डेहरी आन सोन, डीडीयू व प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी।

12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 26 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बदले गढ़वा रोड, डेहरीआन सोन, डीडीयू व चुनार होकर चलेगी।

12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 25 फरवरी को चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के बदले चुनार, डीडीयू, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।

18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 22 फरवरी से एक मार्च तक गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बदले गढ़वा रोड, डेहरीआन सोन, डीडीयू व चुनार होकर चलेगी।

18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 से 27 फरवरी तक चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के बदले चुनार, डीडीयू, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।

18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक गढ़वा रोड, डेहरी आन सोन

dhanbad

Feb 16 2023, 21:12

हीरापुर में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों के गहने व कीमती सामान की चोरी

धनबाद : हीरापुर अजंतापाड़ा में बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना 15 फरवरी की रात की है.

मकान मालकिन संजू कुमारी घर बंद कर अपने मायके रांची जिले के खलारी गई हुई थी. जीजा वीरेंद्र यादव ने फोन कर उन्हें चोरी की सूचना दी. इसके बाद बुधवार को वह ट्रेन से धनबाद पहुंचीं.

संजू कुमारी ने बताया कि चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमीरा का लॉकर तोड़कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो कान बाली, चांदी के 5 सिक्के व नकद 35 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान ले गए हैं. वहीं, जीजा वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह साली के पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी.

वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी और घर का दरवाजा टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इस संबंध में उन्होंने धनबाद सदर थाना में लिखित शिकायत दे दी है.

dhanbad

Feb 16 2023, 21:09

बिडम्बना : धनबाद के रोजगार मेला से धनबाद के बेरोजगार निराश़

अधिकतर नौकरियां सिक्यूरिटी गार्ड की,ऑफिशियल जॉब में कम सैलरी बाला

धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेले की चहल पहल देख कोई भी कह सकता है कि यहां आनेवाले बेरोजगार युवकों के बीच आशा की एक किरण जगी है.

लेकिन मेले में लगे स्टॉल के निकट युवकों की भीड़ लगी थी. एक पल के लिए उनका उत्साह परवान चढ़ रहा था तो दूसरे ही पल उनके चेहरे पर मायूसी भी झलक उठती. किसी को अधिक उम्र बता कर छांट दिया गया, तो किसी को कम वेतन पर नौकरी करना मंजूर नहीं.

कई अभ्यर्थियों का कहना था कि मेला में ज्यादा बहाली सिक्यूरिटी गार्ड के लिए है. बातचीत शुरू करते ही इन अभ्यर्थियों का दर्द छलक कर बाहर आ गया.

फुसरो के मानस महतो ने बताया कि वे करीब 20 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान सरकारी नौकरी के लिए कई फार्म भरे जिनमें से अधिकतर नियुक्ति कैंसिल हो गए. रोजगार मेला में बहुत आस लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां अधिक उम्र बता कर साक्षात्कार लेने से इनकार कर दिया गया.

फुसबांग्ला निवासी इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई पास नितेश चौथी बार मेले में आए हैं. 31 वर्षीय नितेश बताते हैं कि वह 15 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मेले में अधिकतर वैकेंसी सिक्योरिटी गार्ड के लिए है. ऑफिशियल जॉब में सैलरी काफी कम है. नौकरी के प्रयास में उनकी चप्पल घिस गई.

तोपचांची के पांडेयडीह हीरापुर निवासी प्रह्लाद कुमार पांडे बताते हैं कि उन्होंने पहली बार 2012 में नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. निबंधन कराने का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है. विगत 11 वर्षों में जिले व राज्य के किसी भी कंपनी ने उन्हें रोजगार के लिए संपर्क नहीं किया.

मेला में रोजगार पाने की उम्मीद से पहुंचे मनईटांड़ निवासी सिकंदर ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले धनबाद नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. उनका निबंधन अभी भी मान्य है. वह ऑफिस स्टाफ नर्सिंग के जॉब के लिए पहुंचे थे. उसमें सीटें काफी कम थी. इसलिए उनका चयन नहीं हो सका. हालांकि उन्होंने बताया कि कोई तकनीकी कोर्स नहीं कर रखा था.

चार नंबर सब्जी बागान झरिया से रोजगार मेले में पहुंचे दीपक कुमार रजक ने बताया कि अधिकतर नौकरी सिक्यूरिटी गार्ड की है. लगभग सभी नौकरी में सैलरी काफी कम है. जिसकी भी सैलरी अच्छी है उसमें कार्य अनुभव की मांग है. फ्रेशर्स के लिए अधिक विकल्प नहीं है.

dhanbad

Feb 16 2023, 21:07

जनसमस्याओं को लेकर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मिले उपायुक्त से

धनबाद : गुरुवार को धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला के जनसमस्याओं को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले।

मौके पर धनबाद जिला 20-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के हरेक प्रखंड में मोटेशन संबंधित हजारों आवेदन छह-छह महीना से लंबित है और जिसका निराकरण नहीं हो रहा है,इन सभी आवेदनों का निराकरण 2 महीना के अंदर करने की मांग किया गया, इस मांग पर धनबाद उपायुक्त ने लंबित सभी आवेदनों का अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया।

आगे श्री सिंह ने कहा कि सभी अंचल-प्रखंड कार्यालय के संबंधित अधिकारी,पदाधिकारी समय पर नहीं बैठते हैं और कुछ पदाधिकारी शाम को 4:00 बजे बैठकर सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम करते हैं,संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई,इस पर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और अपने कार्यों में इस तरह लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला में ग्रीन कार्डधारियों को कुछ महीनों से राशन स्लोगन नहीं हो रही है, इस पर उपायुक्त ने कहा के राशन आवंटन नहीं हो पाने के कारण ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पाया है,राशन आवंटन के बाद जल्द जिला के सभी ग्रीन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।आगे श्री सिंह ने धनबाद उपायुक्त को सूचित किया एवं कहा कि धनबाद जिला बीस-सूत्री के द्वारा आगामी 28 फरवरी 2023 से जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर सभी प्रखंड-अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाई जाएगी और 28 फरवरी 2023 को जनता दरबार की शुरुआत गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय से होगी।

मौके पर धनबाद जिला बीस-सूत्री के सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशेर आलम,जहीर अंसारी,आशिफ रजा, सुजीत कुमार,भुवन रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

dhanbad

Feb 15 2023, 20:14

एक मामले में विधायक ढुल्लू महतो को नही मिली जमानत, अर्जी नामंजूर


धनबाद : षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों पर जान मारने की नीयत से हमला कराने के मामले में आज बुधवार 15 फरवरी को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को राहत नहीं मिली.

एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत ने विधायक के अधिवक्ता एस एन मुखर्जी की दलील सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी.

प्राथमिकी में रामअवतार कंपनी के मालिक अमृत सिंह एवं विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर षड्यंत्र के तहत जान मारने की नीयत से गोली व बम से हमला कराने का आरोप है. 

कनकनी चार नंबर के ग्रामीणों ने कहा था कि रामअवतार कंपनी के साइट इंचार्ज सूरज कुमार सिंह द्वारा लगभग 300 ग्रामीण मजदूरों को नियोजन देने का आश्वासन देकर बायोडाटा पर हस्ताक्षर कराया गया और वादा किया गया था कि सभी को नियोजन मिलेगा. 

तभी कंपनी का काम चालू होगा. 24 सितंबर 2021 को पता चला कि कंपनी चालू होने वाली है. इसीलिए वह लोग दोपहर 1:00 बजे लोयाबाद कांटा घर के पास रामअवतार कंपनी से नियोजन की मांग करने गए थे. तभी कंपनी के मालिक अमृत सिंह तथा बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर गुर्गों द्वारा तबातोड़ गोली और बम चलाया गया.