जिला मजिस्ट्रेट ने एक को किया जिला बदर, छह शस्त्र लाइसेंस धारकों के 7 शस्त्र लाइसेंस निरस्त


अमेठी ।जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ।ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

 जिला मजिस्ट्रेट ने जिस 01 अभियुक्त को जिला बदर किया है। उनमें विकास सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह उर्फ लल्लू सिंह निवासी ग्राम नेवढिया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं। 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शस्त्र निरस्तीकरण वादों में 06 अभियुक्तों के 07 शस्त्र लाइसेंस जिनमें जितेंद्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 हंसराज सिंह, शेर सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, तेजभान सिंह पुत्र स्व0 राजबख्श सिंह निवासी ग्राम मूंघी, थाना जामो, बृजेंद्र कुमार गिरी पुत्र प्रभु दयाल गिरी निवासी ग्राम पूरे ईश्वरी मजरे पोठई थाना डीह जनपद रायबरेली, सोहेल खा पुत्र शब्बीर खा निवासी ग्राम सिंधियावां थाना जगदीशपुर के 2 शस्त्र लाइसेंस तथा दीपेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम अकबाल सिंह निवासी ग्राम संभई थाना जामो जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण में सामिल हैं। 

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा को लेकर सीडीओ ने परीक्षा केंद्र व कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

अमेठी । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा रही है।

आज द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने परीक्षा केंद्र श्री रणन्जय इंटर कॉलेज गौरीगंज व जीजीआईसी गौरीगंज में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने रणन्जय इंटर कालेज गौरीगंज का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा एवं केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चलती पाई गई। इसके उपरांत उन्होंने जीजीआईसी गौरीगंज में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के समस्त विद्यालयों के समस्त कक्षों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल संबंधी शिकायत नहीं आनी चाहिए। आज आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान 1144 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कालिकन भवानी के अमृत कुण्ड की कहानी महर्षि च्यवन ऋषि से जुडी तो नहीं


अमेठी। महर्षि च्यवन ऋषि आश्रम मालती नदी के किनारे स्थित है इसी नदी के चन्द कदम दूरी पर अमृत कुण्ड है। बगल मे सूर्य कुण्ड में श्रद्धालुओं स्नान कर पवित्र होकर प्रचीन पौराणिक कालिकन भवानी मंदिर धाम मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है। प्रत्येक सोमवार को विशाल मेला आयोजित होता है। दर्शन,पूजा,माल्यार्पण कर आरती देवी मां की लोग उतरते है। मां के चरणो मे महिलाए कोरा भरती है । माता रानी का कोरा भरकर,सोलह श्रृंगार भी चरणों में अर्पित महिलाए करतीं है। भोर,अपराह्न,शाम को माता रानी के साफ-सफाई कर महाश्रृंगार पीठाधीश्वर पुजारी श्री महराज नियमित करते है। मन्दिर धाम की कपाट श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित है। भक्तों का भण्डारा धर्मशालाओं पर आयोजित किए जाते है।

मन्दिर धाम भक्तों के चन्दे विस्तार की योजनाओं भी मेला समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के निगरानी में चल रहा है। दो दशक पहले सूर्य कुण्ड का जीर्णोद्धार,अतिथि गृह,यात्री शेड,प्रशाधन गृह,रसोई घर आदि का पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश से करवाया गया। लेकिन रंगाई-पुताई की व्यवस्था प्रशासन नहीं करवाया। आज भी ताले लटक रहे है। भक्तों को मौसम से निजात के लिए शेड मन्दिर की सीढ़ी पर छत्तीसगढ़ के व्यापारी सेकऊ राम गुप्त ने कराये। लेकिन मेला की दुकानों के लिए "दुकानदार को पक्की छत नसीब नहीं हुई। छप्पर और टीन शेड मे तप रहे है। वह भी दुकान बेतरतीब ढंग से सजी है। मनरेगा हाट बिलेज गल्ला मण्डी अब लगती है।

महर्षि च्यवन ऋषि आश्रम को असली स्वरूप देने का लिया दृढ़संकल्प

मन्दिर धाम पर जनता का हक मनरेगा पार्क श्री फक्कड साहेब वाटिका लोगो का मन मोह रही है। गुलाब, बेला,चमेली, रजनी गन्धा के फूल,शोभाकारी वृक्ष,छायादार वृक्ष लोगो को एक बार नजर घुमाने के लिए मजबूर कर देती है। फूलों की सुगंध से आने जाने वाले,ब्लाक,पशु चिकित्सालय,बैक,के अधिकारी और कर्मचारी का मन मुद्रित हो जाता है। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत भौसिहपुर प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू उपाध्याय कहते है कि मनरेगा योजना से घर, मन्दिर ,दफ्तर सजाने का प्रयास किए है। ऐसे नेक कामो से खुशी मिलती है। धीरे -धीरे महर्षि च्यवन ऋषि आश्रम को असली स्वरूप देने का दृढ़संकल्प लिए है।

महर्षि च्यवन ऋषि के आयुर्वेद की जड़ी-बूटी को बढ़ावा देने का विचार : हरि शंकर सिंह

माता रानी कालिकन भवानी मंदिर धाम के श्रृंगार के लिए सतत प्रयास चल रहा है। प्लास्टिक कूडा को नष्ट करने के इन्तजाम है। जिला पंचायत से सूर्य कुण्ड का जीर्णोद्धार,सुलभ शौचालय,आदि कार्य हुए है। सरस हाट बिलेज का जीर्णोद्धार , बैठने के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संग्रामपुर हरि शंकर सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और दिखना भी चाहिए। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मिली है। महर्षि च्यवन ऋषि के आयुर्वेद की जड़ी-बूटी को बढ़ावा देने का विचार है। वन विहार " के लिए ग्राम पंचायत प्रस्ताव लाती है। तो सरकार से योजना के क्रियान्वयन के लिए भी प्रयास होगा। प्राचीन पौराणिक कालिकन भवानी मंदिर धाम का अमृत कुण्ड की कहानी महर्षि च्यवन ऋषि से जुड़ी लगती है। श्रद्धालुओं के संकट का हरण करने वाली देवी मां तो नहीं है। ऐसी चर्चा सुनने में आया है।

बल्लभाचार्य महाराज ने डीएम राकेश कुमार मिश्र को दिये आशीर्वाद


अमेठी। अयोध्या धाम के पूज्य पाद सिद्ध महंत स्वामी 1008 श्री बल्लभाचार्य जी महाराज अयोध्या धाम गौरीगंज जनपद मुख्यालय पधारे। जिलाधिकारी आवास पर पहुंचने की खबर मिलते ही। तैयारी शुरु हो गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अयोध्या धाम से पधारे पूज्य पाद सिद्ध महन्थ स्वामी 1008श्री बल्लभाचार्य जी महराज की अगुवानी की।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सपरिवार अतिथि सत्कार किये। पूज्य पाद स्वामी जी महाराज ने जिलाधिकारी श्री मिश्र को आशीर्वाद दिये ।प्रसाद भेट किये। इस के बाद फलाहार किये। जिलाधिकारी श्री मिश्र से वार्ता भी पूज्य पाद श्री महाराज ने किए। अयोध्या धाम आने के लिए आमंत्रण भी दिये। चन्द विश्राम के बाद जिलाधिकारी आवास से बाहर निकले। बैदिक मंत्रोच्चारण कर रवाना हुए। डीएम अमेठी श्री मिश्र ने महात्माओं के स्वागत-सत्कार की चर्चा जिले भर मे छा गयी। नेक जिलाधिकारी श्री मिश्र की सराहना करते लोग नजर आए। महापुरुष की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में परेड की ली गई सलामी


अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में शामिल विभिन्न टोलियों का निरीक्षण किया गया ।

पुलिस लाइन में क्वार्टरगार्द, परिवहन शाखा, स्टोर, कैश, मेस, बैरक आदि के साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मैनेजर दूबे को साफ-सफाई हेतु व अन्य आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री मयंक द्विवेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

योगी की पुलिस खामोश ,कैसे मोहनलाल को मिलेगी रेखा


अमेठी। अब नगर पंचायत अमेठी में दलित मोहनलाल की सुनने वाला कोई नहीं निकला। योगी आदित्यनाथ की पुलिस खमोश बैठी है। दलित की पत्नी रेखा लापता है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उदासीन हो चली है। तो जनता के वोट सुरक्षा के नाम पर मांगे। लेकिन अब सांसद स्मृति जुबिन ईरानी,विधायक महराजी प्रजापति,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,देवेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि आदि नेता सब के सब अपनी दिनचर्या में व्यस्त है। ऐसे में दलित मोहनलाल को लापता पत्नी रेखा कैसे मिल पायेगी। सवाल अब जनता के बीच चर्चा में आ चुकी है। 

दलित विवाहिता रेखा पत्नी हीरालाल आदर्श विकास कालोनी रायपुर फुलवाली से लापता हुई। विवाहिता ने मायके सुल्तानपुर जिले के लखनपुर बताकर 27नवम्बर 2022को गई। उसके बाद शाम को फोन मिलाने पर बन्द मिला। जब गांव लखनपुर जानकारी की गई। तो पता चला कि नही आयी। पता चला कि कोई उसे भगा ले गया। पीड़ित हीरालाल ने जानकारी दी है कि मेरी पत्नी रेखा ने महानगर मुंबई के 28 नवम्बर 2022 को 8000 रूपये और 04 दिसम्बर 2022 को 5000 रूपये पत्नी के बचत खाते से रूपये निकाले गये। मोबाइल फोन पर रुपये निकालने का संदेश भी आया है। पुलिस पर मामले की अनदेखी करने की शिकायत है। 

पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि मामले की गुमशुदगी दर्ज है। पीड़ित की पत्नी ने पायल,अंगूठी,मंगल सूत्र आदि जेवरात अपने साथ ले गई। पति ने आशंका जताई है कि सुल्तानपुर के दीपक उर्फ काजू मजदूरी अमेठी शहर मे करता था वही भगा ले गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। यदि खबर मिल रही है। पुलिस कार्यवाही कर बरामद करने का प्रयास करेगी। 31 दिसम्बर 2022 को गुमशुदगी थाना कोतवाली अमेठी मे दर्ज की गई है। 

पीड़ित दलित हीरालाल पुत्र मोहन लाल ने अमेठी सांसद,विधायक से मांग किया कि मेरी पत्नी मुम्बई मे है। शासन प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग किए है। सरकार पत्नी की बरामदगी करवाये। कस्बा इंचार्ज इस मामले मे कोई भी अभी तक कार्य का प्रयास नहीं कर रहे है। पति का कहना है की पुलिस को बताने के बाद भी की उसकी पत्नी कहा है उसके बाद भी ढूढ़ने का प्रयास नही कर रहे है।

सपा कार्यालय पर मनाई गई संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती


अमेठी। जिला मुख्यालय समाजवादी कार्यालय पर संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 147 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि.जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन नि.महासचिव अरशद अहमद ने किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया, उनके आजीवन किये हुए त्याग और संघर्षों को याद करके उस पर चलने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी निष्काम कर्मयोगी पुरुष थे।

वह स्वच्छ भारत अभियान के समाज प्रेणता और मानवता के महान उपासक थे। उनके द्वारा समाज सुधार के लिये किया गया आन्दोलन मानवता के लिए प्रेरणादायक हैं। वह समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराइयों और अंधविश्वास के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। वह खुद के लिए एक कुटिया का निर्माण न करके जनहित में महाराष्ट्र में अनेकों धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय और छात्रावास का निर्माण कराया। जिससे समाज के लोग इन सुविधाओं की बदौलत आगे बढ़कर जागरूक नागरिक बने। उन्होंने शिक्षा, स्वच्छता, लोक शिक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये थे।

समाजवादी पार्टी भी उन्हीं की नीतियों पर विश्वास करती हैं। और अपने शासन काल के दौरान तमाम ऐसे जन कल्याणकारी कार्य किए गए। कार्यक्रम में जैनुल हसन, राम केवल यादव, आनंद वर्मा, इसरार अहमद गुड्डू भाई, सर्वेश कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी निवेशकों से करेंगे वन-टू-वन वार्ता


अमेठी । उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि उद्यमियों/निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे इंडोरामा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद अमेठी में विभिन्न निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू हस्ताक्षर के उपरांत निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने एवं उनकी समस्याओं जैसे निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निवेशकों को विभिन्न विभागों से एनओसी लाइसेंस प्रदान कराने, निवेशकों को भूमि आवंटन, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने एवं उद्योग स्थापना में आने वाली समस्त समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में जिलाधिकारी उद्यमियों/निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

पूर्व डिप्टी सीएम पहुंचे अमेठी, कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस भेंट कर किया उनका स्वागत


गौरीगंज/ अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक निजी आयोजन में शिरकत करने गौरीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अमेठी राम प्रसाद मिश्रा के यहां रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कुशल क्षेम जाना।

उक्त विषय में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गौरीगंज के पंडरी निवासी संतोष पांडे के भाई के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा के यहां रुक कर बारी-बारी पार्टी कार्यकर्ताओं से कुशल क्षेम जाना‌ इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम को रामचरितमानस भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

इस दौरान जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, बेरोजगार और नौजवानों को केंद्र में रखकर कार्य किया जा रहा है देश और प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है जिससे नए-नए रोजगार सृजन हो रहे हैं ‌।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है डिप्टी सीएम ने कहा कि चाहे सड़क परिवहन हो, स्वास्थ्य शिक्षा हो, चिकित्सा हो, हर क्षेत्र में भाजपा सरकार के नेतृत्व में निरंतर विकास हो रहा है‌। देश विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर है इस दौरान जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने राम के अस्तित्व को नकारा है उनका भी अस्तित्व समाप्त हो गया है। ऐसे में भगवान राम हिंदुस्तान के डीएनए में बसते हैं हिंदुस्तान के कण-कण में बसते हैं उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य और दीप राम मंदिर का निर्माण एक आदर्श राम राज्य की स्थापना को दर्शा रहा है।

इस अवसर अवसर पर प्रोफेसर बीएन मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय, सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री, केशव सिंह जिला महामंत्री, अवधेश सिंह, गोविंद सिंह चौहान, ओम प्रकाश पांडे, सुरेश तिवारी, सूर्य नारायण तिवारी, राजेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, संतोष द्विवेदी गौरीगंज मंडल अध्यक्ष, अभिषेक चंद्र कौशिक राहुल जिला पंचायत सदस्य, अरुण मिश्रा विनोद मिश्रा उर्फ झब्बर अतुल विक्रम सिंह आशा बाजपेई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कालीबक्स सिंह राकेश सिंह आलोक मिश्र सहित सभी प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केंद्रीय विद्यालय कौहार में विश्व चिंतन दिवस एवं कब बुलबुल उत्सव मना


अमेठी। केंद्रीय विद्यालय कौहार अमेठी में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को विश्व चिंतन दिवस एवं कब- बुलबुल उत्सव के रूप में मनाया गया तथा साथ में कब-बुलबुल का डे कैंप आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शैलेंद्र कुमार द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । स्काउट यजुर्वेद तिवारी कक्षा 8 तथा गाइड महक सोनी कक्षा 8 ने स्काउट गाइड के इतिहास तथा महत्व को बताया । इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में वृक्षारोपण तथा साफ-सफाई का कार्यक्रम हुआ।

स्काउट मास्टर उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि हमारे अंदर परोपकार की भावना होनी चाहिए अंत में प्राचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति से जुड़ना चाहिए।पेड़- पौधों तथा पशु- पक्षियों की देखभाल करनी चाहिए ।अपने अंदर सेवा भाव और आत्म अनुशासन विकसित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर कपिल कुमार ने किया।