Ambedkarnagar

Feb 24 2023, 09:43

क्षय रोगियों को खोजने का अभियान आज से शुरू


अंबेडकरनगर। क्षय रोगी खोज अभियान 24 फरवरी से शुरू होगा। पांच मार्च तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेगी। इसके साथ ही आम लोगों को इससे बचने व पहचाने की जानकारी देगी।

सीएमएस डॉ. ओमप्रकश के अनुसार अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर दोपहर 12 बजे गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें अभियान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही टीम के सदस्यों को अभियान के तौर-तरीकों से अवगत भी कराया जाएगा।

Ambedkarnagar

Feb 22 2023, 11:16

अंबेडकनगर के डीएम सैमुअल पाॅल का तबादला


अंबेडकरनगर । शासन ने प्रदेश के तीन जिलों के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है। जिसमें अंबेडकनगर के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन का भी नाम शामिल है।सैमुअल पॉल का तबादला एमडी केस्को कानपुर हुआ है। गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है522़। वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और जौनपुर के निवासी हैं।

मंगलवार रात संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और हापुड़ के जिलाधिकारी सहित कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसकी सूची बुधवार सुबह जारी की गई है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए हैं। इसी तरह प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजस्व परिषद में सदस्य रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत लीना जोहरी को प्रमुख सचिव आयुष एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन का प्रभार सौंपा गया है। आईएएस प्रेरणा शर्मा को जिलाधिकारी हापुड़ नियुक्त किया गया है जबकि आईएएस मेघा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 19 2023, 11:00

सांसद रितेश पांडेय के पैदल यात्रा में उमड़ी भीड़, आज टांडा के सलेमपुर में करेंगे संवाद

 

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय द्वारा 11 फरवरी से पूरे लोकसभा क्षेत्र में शुरू किया गया पैदल जनसंपर्क यात्रा का आज नौवां दिन है। शनिवार को टांडा विधान सभा क्षेत्र के रामपुर कला से शुरू हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग यात्रा से जुड़कर अभियान में शामिल हुए। जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से सांसद रितेश पांडेय लोगों के बीच में जाकर उनके सुख-दुख को सुन रहे हैं और जमीनी मुद्दे को समझ रहे हैं।

सांसद रितेश पांडेय 11 फरवरी से 6 मार्च तक अम्बेडकर नगर जनसम्पर्क अभियान के नाम से पैदल यात्रा शुरू किए हैं। यात्रा के आठवें दिन वह टांडा विधानसभा क्षेत्र के राम पुर बाजार से शुरू करके पकड़ी भोजपुर, प्यारेपुर, नरायनपुर, चन्दौली, दुल्लापुर खेतापुर, सदरपुर हरिनगर, इनामीपुर खासपुर होकर सुलेमपुर तक जाएगी। सलेमपुर में पंहुचकर कर सांसद रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस दौरान सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि वह चार साल से इस क्षेत्र के सांसद है और कई जमीनी मुद्दे को संसद में उठा चुके हैं। कोरोना काल में क्षेत्र के सभी लोगों का किसी भी वर्ग का हो सबकी मदद किया गया। उन्होंने कहाकि इस यात्रा में क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोग यात्रा में शामिल हो रहे है ।

Ambedkarnagar

Feb 17 2023, 10:44

कानपुर की घटना को लेकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन


अम्बेडकरनगर । कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद में मां बेटी की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने ज्ञापन दिया। जिला उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया और पूरे मामले में प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग किया।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला ने कहाकि कानपुर देहात के मड़ौली में अतिक्रमण हटाने के दौरान गोपाल कृष्ण दीक्षित की पत्नी औऱ बेटी को उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर से पहले उनके छप्पर को उजाड़ दिया। इसके बाद संवेदनशील प्रशासन द्वारा रिहायशी मकान में आग लगाकर मां बेटी को जिल्दा जला दिया।

Ambedkarnagar

Feb 17 2023, 10:42

जिले में अभी भी किराये के भवन में चल रहे हैं 11 आंगनबाड़ी केंद्र, जल्द भवन मिलने की उम्मीद


अम्बेडकरनगर । जिले में किराये के भवन में चल रही 11 आंगनबॉडी केंद्रों को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। बीते दिनों बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शासन को 65 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिनमे से 11 को मंजूरी मिल गयी थी, जिसका भवन अब बनकर तैयार हो गया है। आंगनबाड़ी को अपना भवन मिल जाने से करीब 25 हजार आबादी को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सुचारु लाभ मिलेगा।

जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर 2,83,000 से अधिक महिलाएं व बच्चे पंजीकृत हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को प्रतिमाह पौष्टिक आहर उपलब्ध कराया जाता है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 421 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। जबकि 2119 आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे है। अन्य पंचायत भवन, परिषदीय स्कूल आदि स्थानों पर चल रहे हैं।

बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र को भवन का लाभ दिलाने के लिए बीते दिनों विभाग ने 65 केंद्रों की सूची शासन को भेजी थी। इनमें से 11 के निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दी थी। प्रत्येक के निर्माण के लिए 8.52 लाख रुपये की स्वीकृति मिली। 93,72,000 रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था ने अधिकांश का निर्माण पूरा करा दिया है। ऐसे में अब विभाग इसे हैंडओवर की तैयारी में है।

Ambedkarnagar

Feb 16 2023, 14:11

सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों युवक का मिला शव


अबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा ग्राम सभा के मजरे तेजापुर से सट्टे ईट भट्टे के पास पहलाद सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र हरिभान सिंह निवासी चिउटीपारा का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक के बेटे राज सिंह ने भीटी थाने में तैनात सिपाही प्रत्यूष सिंह के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे के अनुसार कल शाम हमारे पिता जी बाजार में शराब की दुकान पर शराब पी रहे थे भीटी थाने में तैनात सिपाही प्रत्युष सिंह साथ में थे जब हमारे पिता जी रात 10 बजे तक घर वापस नहीं आए तो प्रत्युष सिंह के मोबाइल पर फोन कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया की आपके पिता जी शराब ज्यादा पी लिए है और मोबाइल तोड़ दिए है और हमारे पिता जी की लाश बरामद हुई।

जिसकी मौखिक शिकायत मेरे द्वारा कोतवाल और सीओ भीटी को दी गई है। फिर हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखते समय फोन पर वार्ता के दौरान भीटी कोतवाल पंडित त्रिपाठी ने बताया परिवार वालो की तरफ से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।

Ambedkarnagar

Feb 15 2023, 14:45

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत ही पांच चिकित्सकों को नई जिम्मेदारी सौंपी


अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य प्रो. अमीरुल हसन ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बदलाव शुरू कर दिया है। चिकित्सा अधीक्षक व प्राक्टर सहित कई अन्य पदों पर फेरबदल करते हुए नए चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी है।

प्राचार्य ने मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मुकेश राना को अधिष्ठान प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. बृजेश को चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंप दी है तो वहीं डॉ. मनोज गुप्त को क्रय सचिव व डॉ. अजय सिंह को प्रॉक्टर बनाया है। इसके अलावा डॉ. रितेश राय को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चले इसके लिए जल्द ही अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियों के काम में बदलाव तय किया जाएगा। कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य कॉलेज में बेहतर व्यवस्था व शिक्षा का अच्छा माहौल तैयार करना है।

Ambedkarnagar

Feb 14 2023, 19:56

संंविधान को बचाने के लिए हमें लड़नी होगी लड़ाई : लालजी वर्मा


अम्बेडकरनगर । कटेहरी समाजवादी पार्टी कार्यालय मंगलवार को एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी लालजी वर्मा ने किया। समारोह के मख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर रहे। बता दें कि अभी हाल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। इसी की खुशी में मंगलवार को कटेहरी में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान लालजी वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर में चार लोगों को दो राष्ट्रीय महासचिव, दो राष्ट्रीय सचिव बनाकर इस जिले का मान बढ़ाया है। इसके लिए सपा प्रमुख का धन्यबाद देता हूं। सबसे बड़ा सम्मान हमारा है जो बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से वोट देने का अधिकार हमें दिया है। आज हमारे दरबाजे पर बड़े-बड़े नेता नतमस्तक होते हैं यह बाबा साहेब की देन हैं।

आज उस संविधान को बचाने की लड़ाई को लड़ने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से हमारे देश के नौजवानों ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का काम किया था। आज फिर उसी प्रकार से एक जुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राममूर्ति वर्मा, त्रिभवन दत्त,अनिल निषाद विधानसभा अध्यक्ष, पवन यादव विधानसभा महासचिव, उसेद सिद्दीकी प्रदेश सचिव, विजय यादव जिला पंचायत सदस्य, शिव शंकर यादव जिला महासचिव, अत्रे सिंह जिला पंचायत सदस्य, अनिल कनौजिया विधानसभा सचिव, मुकेश सिंह विधानसभा महासचिव, ओंकार नाथ वर्मा, शिवपूरनवर्मा वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, कपूरचंद वर्मा वरिष्ठ नेता आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Feb 13 2023, 18:51

मेडिकल कॉलेज में कैंप आयोजित कर वितरित की गई फाइलेरिया की दवा


अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज फाइलेरिया दवा वितरण के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 140 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। साथ ही इस दौरान फाइलेरिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।

बता दें कि इन दिनों जनपद अंबेडकर नगर में फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता कैंप लगाकर अथवा गांव-गांव में जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाने का काम कर रहे है। इसी के तहत महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए कैंप आयोजित किया है। इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।

Ambedkarnagar

Feb 13 2023, 10:26

पचास किलो गोमांस के साथ महिला गिरफ्तार


अंबेडकरनगर । थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्ता को 50 किग्रा गोमांस व 02 अदद चापड़,03 अदद चाकू व एक अदद ठीहा सीमेन्ट से बना व 05 अदद काली पन्नी गोमांस बिक्री हेतु के साथ किया गया गिरफ्तार ।

थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्ता शबाना पत्नी अमजद निवासी सहजौरा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 38 वर्ष को 50 किग्रा गोमांस व 02 अदद चापड़,03 अदद चाकू व एक अदद ठीहा सीमेन्ट से बना व 05 अदद काली पन्नी गोमांस बिक्री हेतु के साथ आज ग्राम सहजौरा समय 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा 08 नफर अभि0गण मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है ।

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-46/23 धारा 3/5ए/8ए गोवध निवारण अधि0 बनाम शबाना उपरोक्त आदि 09 नफर अभि0गण व मु0अ0स0-47/23 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम शबाना उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत करके बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्ता को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।