Westmedinipur

Feb 23 2023, 17:23

सीमेंट की खुंटी को मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी,चालक की मौत 


खड़गपुर .पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सुलताननगर -गोपीगंज मुख्य सड़क पर हरितला इलाके के सीमेंट की खुंटी को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया.इस दौरान मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी.।

स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनोजित दर्जी(25)है.वह जुआखाली गांव का निवासी था.वह मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर लौट रहा था.मोटरसाइकिल की गति अत्यधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया.मोटरसाइकिल ने पहले एक व्यक्ति को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क के किनारे मौजूद सीमेंट की खुंटी से टकरा गयी.

मनोजित मोटरसाइकिल से छिटककर जमीन पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया.उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया.चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 23 2023, 17:21

चार पहिए वाहन के धक्के से साइकिल चालक की मौत
 

खड़गपुर .केशियारी थाना अंतर्गत केशियारी- खड़गपुर  मुख्य सड़क पर कुशगेड़िया इलाके में एक चार पहिये वाहन के धक्के से एक साइकिल चालक की मौत हो गयी.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चित्तो बेरा (52)है.वह सांकराइल थाना के बनपुरा गांव का निवासी था.

गौरतलब है कि मिट्टी के हांडी का बिक्रेता था.वह केशगेड़िया गांव के हाट में मिट्टी की हांडी बिक्री करने के लिये आया हुआ था.हाट से अपने घर की ओर जाने के दौरान उसे एक चार पहिए वाहन ने उसे टक्कर मार दिया.जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 22 2023, 21:27

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया,भारी मात्रा में बरामद शराब को नष्ट किया


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना के तनुआ सहित आसपास इलाको में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुये भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद करते हुये नष्ट कर दिया.गौरतलब है कि आबकारी विभाग को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि तनुआ सहित आसपास इलाकों में भारी मात्रा में अवैध शराब को छिपाकर रखा गया है.

सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग के कर्मी हरकत में आये.इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद करते हुये नष्ट कर दिया.आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Westmedinipur

Feb 22 2023, 19:29

बालू से लदा ट्रक पलटा,यातायात प्रभावित ,एक जख्मी
 

खड़गपुर :: घाटाल थाना अंतर्गत घाटाल - मनसूका मुख्य सड़क पर चाउली गांव में बालू से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया।इस दौरान ट्रैक्टर का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया।इलाके में यातायात भी  प्रभावित हुआ।गौरतलब है कि बालू से लदा ट्रैक्टर घाटाल से मनसूका इलाके की ओर जा रहा था।गति अवस्था में चालक का संतुलन बिगड़ गया।ट्रैक्टर पलट गया।

इस दौरान ट्रैक्टर का चालक जख्मी हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के चालक को अस्पताल पहुँचाया।इस दौरान इलाके में यातायात प्रभावित हुआ।सूचना मिलते ही पुलिस इलाके में पहुँची। इलाके में परिस्थिति को समान्य किया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Westmedinipur

Feb 22 2023, 17:36

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत , पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर. बेलियाबेड़ा थाना के  कुलियाना इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दिलीप सिंह (53)है.इलाके के लोगों ने उसके घर से कुछ दूरी पर मौजूद एक अमरुद के पेड़ से उसके शव को लटकता हुआ देखा.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 21 2023, 17:47

उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद


खड़गपुर .झाड़ग्राम थाना अंतर्गत छोटा शिरषी गांव से पुलिस ने एक उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी का शव पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम रुमा माहतों (18)है.रुमा इसी वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा देने वाली थी.इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम रुमा के मकान के दूरी पर स्थित एक पेड़ से उसके शव को फंदे से लटकते हुये देखा.

घटना की जानकारी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी.पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 20 2023, 16:53

संदिग्ध परिस्थिति में मौत ,दमाद के घर से ससुर का लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत इंदा इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव उसके दमाद के घर से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रमेश ब्रह्मचारी (55)है.वह कुछ दिनों से अपने बेटी के ससुराल में रह रहा था.परिजनों ने सर्वप्रथम शव को फंदे से लटकते हुये देखा.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.वही मृतक के दमाद का कहना है कि उसका ससुर मानसिक रोग से ग्रस्त था.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 20 2023, 16:51

ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सह यात्री युवक गिरफ्तार


खड़गपुर : ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में रेल राजकीय पुलिस ने महिला के साथ ट्रेन में सफर कर रहे सह यात्री युवक को गिरफ्तार किया.रेल राजकीय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम बी अजय कुमार है.वह तेलंगाना राज्य के सांगारेंदु जिला के हैयाद्दुमेलारा इलाके का निवासी है.वह शालीमार रेलवे स्टेशन से शालीमार -हैदराबाद इस्टकोस्ट एक्स्प्रेस पर सवार होकर तेलंगाना जा रहा था.

गौरतलब है कि बी अजय कुमार के बगल सीट में एक महिला यात्री भी उसी ट्रेन से सफर कर रही थी.अजय ने उसके साथ छेड़छाड़ की.महिला यात्री ने शोर मचाया. शोर सुनकर कोच में मौजूद यात्री एकत्रित हुये.उन्होंने आरोपी को पकडा.मामले की जानकारी टीटीई को दी.ट्रेन खड़गपुर रेलवे स्टेशन पहुँचते ही रेल राजकीय पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.

Westmedinipur

Feb 19 2023, 21:53

आग से जलकर दो लोगों की मौत


खड़गपुर .झाड़ग्राम  जिला अंतर्गत दो अलग अलग इलाके में आग से जलकर दो लोगों की मौत हो गयी.मृतकों में एक महिला भी शामिल है.  स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम घटना लालगढ़ थाना के नेपूरा अंचल के राधामोहनपुर गांव में घटी.मृतका का नाम माही टुडु(58)है.

गौरतलब है कि कमरे में लैम्प जलाकर माही बोरे में आलू भर रही थी.इस दौरान उसकी साड़ी लैम्प से सट गयी.साड़ी में आग लग जाने से वह आग के चपेट में आ गयी.जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी.उसे अस्पताल ले जाया गया.चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.

दूसरी घटना बिनपुर थाना के हाड़दा इलाके में घटी.मृतक का नाम मनोरंजन साहा (75)है.परिवारिक अशांति से तंग आकर उसने अपने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा दी.उसे झुलसा हुआ अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.दोनो घटनाओं की जानकारी पुलिस को दी गयी.पुलिस दोनों घटनाओं  की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 19 2023, 21:50

संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत ,पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .दांतन थाना अंतर्गत केशरम्भा गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव पेड़ से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नरसिंह देव गोस्वामी (60)है.इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम शव को पेड़ से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पेड़ से उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.