India

Jun 28 2024, 14:12

बाइडेन Vs ट्रंपः अमेरिका में चुनाव से पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट, जानें कौन किसपर पड़ा भारी

#joe_biden_and_donald_trump_first_debate 

अमेरिका में नवंबर में राष्‍ट्रीय चुनाव होने हैं। मुकाबला राष्‍ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होगा। अमेरिकी परंपरा के मुताबिक उससे पहले दोनों प्रत्‍याशियों के बीच तीन डिबेट होने हैं। ताकि जनता उनके विचारों को जान सके। बृहस्पतिवार रात को बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली बहस हुई। अटलांटा स्थित सीएनएन न्‍यूज चैनल के हेडक्‍वार्टर में अमेरिकी स्‍थानीय सयमानुसार रात नौ बजे डिहेट हुई। लगभग 90 मिनट हुई बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले बोले।इस डिबेट में दोनों ही प्रत्‍याशियों ने अपनी नीतियों के बारे में कम ही बोला लेकिन एक-दूसरे पर निजी हमले किए। 

इस बहस में बाइडन मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश करते दिखे कि 81 साल की उम्र में भी वे फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने और देश को चुनौतियों से उबारने में सक्षम हैं, वहीं 78 वर्षीय ट्रम्प इस अवसर का उपयोग लोगों को यह समझाने के लिए किया कि वे आपराधिक मामले में उनकी सजा से परे देखें और देश के लिए उनकी योजनाओं को देखें,जिसमें अर्थव्यवस्था भी शामिल है। पहली बहस के दौरान खासी गरमा-गरमी देखने को मिली और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रम्प और बाइडन ने अपनी शुरुआती बातचीत में अर्थव्यवस्था पर बहस की, जिसमें दोनों नेताओं ने मुद्रास्फीति, नौकरियों और कर नीति को लेकर एक दूसरे पर हमला बोला। इसके अलावा सीमा, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति पर बहस हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया।

डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार बाइडन ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं हाल में ‘डी-डे’ के लिए फ्रांस में था और मैंने उन सभी नायकों के बारे में बात की जिन्होंने जान न्यौछावर की। मैं द्वितीय विश्व युद्ध और प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए नायकों के कब्रिस्तान में गया, जहां उन्होंने (ट्रंप) जाने से इनकार कर दिया था।’ तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने 2018 के दौरे के दौरान इस कब्रिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। उम्र के मामले में 81 वर्षीय बाइडन ने याद दिलाया कि 78 वर्षीय ट्रंप उनसे केवल तीन साल छोटे हैं।

न्यूयॉर्क में एक एडल्ट स्टार को गुप्त रूप से धन देने के मामले में ट्रंप को दोषी ठहराए जाने का हवाला देते हुए बाइडन ने उन्हें ‘अपराधी’ कहा था, जिस पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने बाइडन को ‘अपराधी’ कहा। ट्रंप ने बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को बंदूक खरीद से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘जब वह एक दोषी अपराधी के बारे में बात करते हैं, तो उनका बेटा (हंटर बाइडन) एक बहुत ही उच्च स्तर का अपराधी है।’

दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बहस के दौरान बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्हें नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं।बाइडन ने कहा, ‘उन्हें (ट्रंप) बिल्कुल भी पता नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। मैंने इतनी मूर्खता कभी नहीं सुनी। यह वह व्यक्ति हैं जो नाटो से बाहर निकलना चाहते हैं।’ ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन की आव्रजन नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इससे देश असुरक्षित हो गया है। ट्रंप ने डिबेट में कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में दुनिया भर से लोग अमेरिका में घुस रहे हैं। वह यहां लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। जबकि हमारे अपने रिटायर्ड सैनिक सड़कों पर सोने को मजबूर हैं।

WestBengalBangla

Jan 14 2024, 17:13

*Mohun Bagan is relieved with a dramatic win at the last moment*

Sports News

Kalinga Super Cup,2024

KNNB : In just 7 minutes of the match, Mohun Bagan scored a goal because of the mistake of the defense. Lalchunnunga Changte got the ball after a misunderstanding between defender Brendan Hamill and goalkeeper Arsh Anwar. Changte did not miss the opportunity to score an easy goal. Mohun Bagan attacked desperately and tried to return to the match. The first half was not successful. Miss Suhail Bhatt's golden opportunity at the beginning of the second half. In the second half, Mohun Bagan completely controlled the match. However, the goal was not met.The Hyderabad defense also made mistakes in Mohun Bagan's continuous attack. Jeremy's suicide goal while clearing the ball in the 87th minute of the match. Mohun Bagan became more aggressive after equalizing. Hyderabad's danger increased when Hugo Bomas was stopped in the box. Illegal tackle on Bomas by Mark Joe. The referee gave a penalty. Dimitri Petratos made the scoreline 2-1 for Mohun Bagan from the penalty spot. Mohun Bagan did not make any mistakes in the rest of the period. He left the field after winning the match with a margin of 2-1.

Pic Courtesy by: X

kolkata

Nov 07 2023, 16:41

*Aaron Finch: Zampa ‘probably the premier white ball spinner in the world’*

Sports News 

 ODI ICC World Cup,2023 

 

 

 

 KKNB : Australia have found what they were missing earlier on in the tournament – their energy.

In the first two games, they looked like a flat cricket team in all three facets of the game. The last five games, in particular, there has been a lot more energy in the field and to me that's always a sign that a team is really up to the contest.

Energy plays a huge role in the success of a team and that is what has contributed to the success of Australia’s next opponents, Afghanistan.

They are a very good cricket team and what they have brought with their energy is second to none. They are obviously a highly skilled team. They still perhaps rely on their spinners quite a bit but the thing that I've loved is that they have been consistent with their batting.

The one question mark for me was if they had to chase runs. In the past, it would tend to be a bit shaky at times and they could falter but at this World Cup, they have been flawless in chases.

Australia’s win over England on Saturday was a really good game and they will have been happy to get over the line with their top order not firing.

England have had the wood over Australia over the last couple of years but we are beginning to see a bit of a change there and I was interested by Joe Root’s comment that England are still a better team man for man, given how the tournament has played out.

England have got some great players who in a couple of years will go down in history amongst the best ever in the format. Jos Buttler is a brilliant player in both white ball formats and man-for-man I think they match up against most teams, but they just haven't got it right at this World Cup.

I don’t think Australia will really care that they have knocked England out, that’s more one for the fans than anything else.

Australia came here with the aim of winning the World Cup and it’s not about which teams you beat, it is about making the semi-final as the first real tick. Australia will just be satisfied to be one step closer.

Adam Zampa was outstanding again for Australia. I wrote in my last column about how impressive he has been and what stands out for me is how well he is reading the batters.

With spin, half the battle is knowing when to bowl your variations based on reading the batters and the conditions. He is bowling so beautifully at the moment and he has taken so many crucial wickets.

There will be a lot of work that goes into reading batters, from the backroom staff and the senior players, but the preparation that he puts in himself is right up there as well. 

At times, you can get caught when you play against teams or individuals so much that you just sort of go through the motions of preparation at times because you get comfortable but Zamps dots his I's and crosses his T's each and every game.

That has shone through in his unbelievable consistency, taking at least three wickets in five consecutive games. He has been probably the premier white-ball spinner for a couple of years across the two white-ball formats around the world, so this is really good recognition of the skill of his craft.

Against Afghanistan, however, I think it will be the pace bowlers who will have more of a say. They are playing at the Wankhede, which probably plays into Australia's hands.

It is a really good cricket wicket; it helps pace a little bit more than it does spin. It bounces traditionally which can make it very good for batting once you get in, but it can be a difficult place to start your innings.

As Australia prepare for the game, they will inevitably think about what is riding on the game and know a win will guarantee qualification for the knockout stages.

But once you turn up to the game you tend not to think of the ramifications of your performance too much, and instead be a lot more focused on the opposition.

If Australia qualify for the semi-finals against Afghanistan, they will likely face South Africa, and I think they have what it takes to beat them.

The Proteas’ loss against India will have given a lot of teams confidence that if they get it right, they can be all over South Africa.

 Pic Courtesy by: ICC

India

Sep 08 2023, 19:19

जी 20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, थोड़ी देर में पीएम मोदी से होगी मुलाकात

#g20joebideninindia_

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंच गए हैं। जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। बाइडेन का थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय तय है। बता दें किबतौर अमेरिका के राष्ट्रपति भारत का उनका यह पहला दौरा है। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि जी20 में भारत की अध्यक्षता उस तरह के परिवर्तनकारी बदलाव को जन्म देने में मदद करेगी जिसकी हमारी दुनिया को सख्त जरूरत है।

आज पहुंचने वाले मेहमान

अब तक जी 20 में शामिल होने वालों मेहमानों की बात की जाए तो तो नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आज 8 सितंबर 2023 को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, द.अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान शाम 4.50 बजे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6.55 बजे, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो शाम 7 बजे, चीन के पीएम ली कियांग शाम 7.45 बजे, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रात 8 बजे, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डा सिल्वा रात 8.45 बजे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो रात 9.15 बजे और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन रात 10.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।

India

Sep 06 2023, 18:46

*दिल्ली की सड़कों पर भी अपनी ही गाड़ी से चलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, किसे किले से कम नहीं बाइडन की कार ‘द बीस्ट’

#americapresidentjoebidensecurityinindia 

भारत के नई दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन का आयोजन होने वाला है। इसमें कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करने नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं।बाइडेन कल यानी 7 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। बाइडेन दुनिया की उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलती है। अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ खुद उनकी टीम भी मौजूद रहती है और उनके हर दौरे से पहले तमाम चीजों को देखा जाता है। जानते हैं कि अमेरिका से भारत तक जो बाइडेन की सुरक्षा आखिर कैसी होगी।

दिल्ली में भी व्हाइट हाउस के ही गार्ड्स करेंगे निगेहबानी

अमेरिका के राष्ट्रपति करीब 3 दिन तक दिल्ली में होंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।इस तीन दिन के दौरे के लिए पिछले कई हफ्तों से तैयारी हो रही है। जब जो बाइडेन नई दिल्ली में होंगे, तब उनकी पूरी सुरक्षा व्हाइट हाउस के ही गार्ड्स के हाथ में होगी।अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से ही चलेंगे, इसके अलावा कंट्रोल रूम से हर एक गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं वहां उनकी खुद की सुरक्षा होती है। ऐसा ही जी-20 के लिए भी किया जा रहा है। नई दिल्ली में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से जो बाइडेन के पूरे रूट पर नज़र रखी जाएगी।

एयरफोर्स वन प्लेन उड़ता हुआ किला

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को भारत पहुंचेंगे। उनके आने से पहले हवाई सुरक्षा और साथ में ज़मीनी सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गई है। प्रेसिडेंट जो बाइडेन एयरफ़ोर्स वन एयरक्राफ्ट से भारत आएंगे। यह एयरफ़ोर्स वन 4 हज़ार स्क्वायर फिट भारी-भरकम प्लेन है और तीन मंज़िला एयरक्राफ़्ट है। एयरफोर्स वन 747-200 बी सीरीज का एयरक्राफ्ट है जो उड़ता हुआ किला है जिसे भेदना बेहद मुश्किल है। इसमें हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है। अगर कोई अटैक होता है तो ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के द्वारा उसको विफल कर सकता है। एयरफोर्स वन के अंदर प्रेजिडेंट सुईट ,कांफ्रेंस रूम ,मेडिकल फैसिलिटी, 100 -150 लोगों की क्षमता है। इस प्लेन में राष्ट्रपति के साथ सीनियर एडवाइजर से लेकर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की टीम साथ रहती है।

दिल्ली में अपनी गाड़ी से ही चलेंगे बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में अपनी गाड़ी से ही चलेंगे, जिसे द बीस्ट कहा जाता है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की ‘द बीस्ट’ में बख्तरबंद बाहरी हिस्सा, बख्तरबंद खिड़कियां, टॉप-स्पेक कम्‍युनिकेशंस सिस्‍टम और केवलर-रीइनफोर्स्‍ड टायर्स होते हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति की इस कार में आमतौर पर 9 खास सुरक्षा सुविधाएं होती हैं। किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति में इसमें राष्‍ट्रपति के ब्‍लड ग्रुप वाले रक्‍त की आपूर्ति करने की व्‍यवस्‍था रहती है। साथ ही इसमें ऑक्‍सीजन आपूर्ति की सुविधा भी दी गई है। इसे ‘रोलिंग बंकर’ भी कहा जाता है। इस कार पर किसी धमाके का भी कोई असर नहीं होता है। कहा जाता है कि ये कार क्षुद्रग्रह के टकराव में भी सुरक्षित रह सकती है।

दिल्ली की सड़कों पर सबसे बड़ा गाड़ियों का काफिला बाइडन का ही होगा

माना ये जा रहा है कि दिल्ली की सड़कों पर सबसे बड़ा गाड़ियों का काफिला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ही होगा।जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के भारत मंडपम तक जाने वाले हर देश के प्रमुख के काफिले में 14 से ज्यादा कारें नहीं होंगी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले को इस मामले में थोड़ी छूट मिल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कारों की संख्या 15 से 25 तक हो सकती है।

राष्ट्रपति से पहले पहुंचे यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति के किसी देश की यात्रा से कई हफ्ते पहले यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट वहां पहुंच जाते हैं। यहां वो सुरक्षा को लेकर हर पहलू की जांच करते हैं। इस टीम में प्रेसिडेंट स्टाफ और बाकी सुरक्षाबल मौजूद होते हैं। एयरपोर्ट से लेकर जिस होटल में राष्ट्रपति ठहरते हैं, उसमें ये एजेंट्स पहुंचते हैं। उस देश में होने वाली हर गतिविधियों पर उनकी नजरें होती हैं और वो किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं होने देते हैं।राष्ट्रपति के किसी देश में आने से पहले ये एजेंट्स उस देश की सुरक्षा एजेंसियों से सभी तरह की जानकारी लेते हैं। इस दौरान ऐसे लोगों और संगठनों की पहचान की जाती है, जिनसे राष्ट्रपति को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही उस पूरे रूट को बम स्क्वॉड चेक करता है, जिससे राष्ट्रपति गुजरते हैं।

India

Sep 04 2023, 16:44

इस होटल में ठहरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, एक रात का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

#g20summitjoebidenindiavisitwillstayathotelmaurya

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले 18वें जी 20 की शिखर सम्मेलन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के नेता, राजनयिक और उनके प्रतिनिधि दिल्ली में मौजूद रहेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का रष्ट्रपति जो बाइडन बी शामिल होने आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-वन में सवार होकर 8 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लैंड कर जाएंगे। यहां से वे सीधे अपनी कार द बीस्ट में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे। जहां इनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर बने महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को सजाया जाना शुरू कर दिया गया है।

4वें फ्लोर पर ठहरेंगे बाइडन, तैयार हो रही स्पेशल लिफ्ट

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी। यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है। जबकि, जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे। सबसे बड़ी बात कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है।

वाइडेन जिस सुइट में रूकेंगे उसका किराया है इतना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रतिनिधि जिस आईटीसी मौर्या होटल में रूकेंगे वो भारत का सबसे टॉप और महंगे होटलों में से एक है। दिल्ली के आईटीसी मौर्या ज्यादातर विदेशी और वीवीआईपी मेहमान ही ठहरते हैं। इस होटल में कमरों के हिसाब से किराया अलग अलग है। अमेरिकी राष्ट्रपति जिस सुइट ठहरेंगे उसका सबसे ज्यादा किराया है। बताया जाता है कि 4600 स्क्वायर फीट में फैले इस सुइट में एक रात ठहरने का किराया करीब 8 से 10 लाख रुपया है।

बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी

वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस सुइट को सोने-चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। आईटीसी मौर्या अमेरिकी प्रेजिडेंट के वेलकम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।खाने-पीने के लिए देश के बेस्ट शेफ का यहां इंतजाम किया गया है। जो अमेरिकी राष्ट्रपति के टेस्ट के मुताबिक लजीज खाना तैयार करेंगे। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि बाइडेन का निजी शेफ भी उनके साथ यहां उपलब्ध होगा। लेकिन, होटल मैनेजमेंट अपने स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने-पीने के लिए खास इंतजाम कर रहा है। जिसमें खासतौर से बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी की जा रही है।

India

Jun 29 2023, 20:04

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, सोते वक्त सांस लेने में होती है दिक्कत

#joebidensufferingfromapneausingcapaforbreathwhilesleeping

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन 80 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं। ऐसे में बाइडेन उम्र से जुड़ी तकलीफों से जूझ रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुछ हफ्तों से सोते समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 80 साल की उम्र पार कर चुके जो बाइडेन को सोते वक्त सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि जो बाइडन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति हैं।

2008 से ही नींद्र की समस्‍या से जूझ रहे हैं बाइडन

व्‍हाइट हाउस के प्रवक्‍ता एंड्रयू बेट ने कहा, राष्‍ट्रपति की मेडिकल हिस्‍ट्री बताती है कि वो साल 2008 से ही नींद्र की समस्‍या से जूझ रहे हैं। बीती रात उन्‍होंने सीएपीए मशीन का इस्‍तेमाल किया। यह इस तरह की मेडिकल हिस्‍ट्री वाले लोगों के लिए बेहद आम बात है।बताया गया कि इस बीमारी का नाम स्लीप ऐपनिया है, जिसके चलते राष्‍ट्रपति ठीक से नींद भी नहीं ले पाते हैं।

बाइडेन के चेहरे पर मास्क के निशान देखे गए

राष्‍ट्रपति बाइडेन सोते वक्‍त सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि उन्‍हें सोते वक्‍त लगातार सीएपीए दिया जाता है। सीएपीए या सीएपीएम (कंटीन्यूअस एयरवे प्रेशर मशीन) के माध्‍यम से वो रात को चैन की नींद सो पाते हैं।सबसे पहले ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी ने कुछ दिनों पहले राष्‍ट्रपति बाइडेन के सीएपीए मशीन का इस्‍तेमाल करने की रिपोर्ट छापी थी। इसमें बताया गया था कि उन्‍हें नींद की समस्‍या में सुधार के लिए कुछ सप्‍ताह के लिए सीएपीए का उपयोग करना पड़ा। हाल ही में पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन के चेहरे चौड़ा पट्टे के निशान देखे थे। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि वो सांस लेने के लिए सीएपीए मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

बढ़ती उम्र के बाद भी दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने की इच्‍छा

राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल 2024 में खत्‍म हो रहा है। बढ़ती उम्र के बावजूद वो दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने की इच्‍छा भी जता चुके हैं, जो उनकी डेमोक्रैट पार्टी के सदस्‍यों के लिए चिंता का विषय है। बता दें कि एनबीसी न्‍यूज नेशनल की तरफ से जो बाइडेन की लोकप्रियता को लेकर एक पोल किया गया था, जिसमें उनकी रेटिंग 43 प्रतिशत आई। यह रेटिंग काफी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि वो दूसरी बार लड़ने पर जीत अपने नाम करेंगे।

India

Jun 26 2023, 11:49

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट का पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा-भारत-अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई को देगी ताकत

#pmmodiretweettouspresidentjoebidentweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के राजकीय दौरे से वापस आ चुके हैं।पीएम मोदी का दौरा खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है और यह पहले से कहीं अधिक मजबूत है।इसपर पीएम मोदी का जबाव भी सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी सहमति जताई है। 

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर जो बाइडेन का ट्वीट

बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है और यह पहले से कहीं अधिक प्रगाढ़, करीबी और अधिक गतिशील है।"

पीएम मोदी ने भी बाइडन के ट्वीट पर कही यह बात

अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट पर कहा कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई की ताकत है। यह ग्रह को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगी। उन्होंने अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारे बंधन को और भी मजबूत करेगी।  

पीएम मोदी 20 जून को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए थे। इस दौरान 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया। यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक के बाद उन्होंने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और ड्रोन, जेट इंजन और स्पेस समेत कई समझौतों का एलान किया।साथ ही उन्होंने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया। वहीं, उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय डिनर का भी आयोजन किया गया था।

India

Jun 22 2023, 10:02

पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर, बाजरा आधारित व्यंजनों को किया गया शामिल, दोनों ने एक दूसरे को दिए खास उपहार

#presidentjoebidenhostprivatedinnerforpmnarendramodiatwhitehouse 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्टेट विजिट के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जो और उनकी पत्नी बिल ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिए, वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने भी दोनों को उपहार सौंपे।

बाजरा आधारित व्यंजनों को शामिल किया गया

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिल बाइडेन ने भी शेफ के साथ डिनर की तैयारी में काम किया। बता दें कि बाजरा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनके सम्मान में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में बाजरा आधारित व्यंजनों को शामिल किया। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।

डिनर का यह है मैन्यू

स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स में मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कम्प्रेस्ड वाटरमेलन और टैंगी एवोकैडो सॉस शामिल था। मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम और क्रीमी सैफरन-इन्फ्यूज्ड रिसोट्टो शामिल था। इसमें सुमाक-रोस्टेड सी बास, लेमन-डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्पी मिलेट केक और समर स्क्वैश भी शामिल था। डेजर्ट में गुलाब और इलायची युक्त स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल था।

पीएम मोदी ने डिनर के लिए ट्वीट कर दिया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में डिनर करने के बाद ट्वीट किया, मैं आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं। हमने कई विषयों पर शानदार बातचीत की।

राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिए

राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन आधिकारिक राजकीय यात्रा पर आए पीएम मोदी को उपहार भेंट की।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक उपहार के हिस्से के रूप में पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित और प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भेंट की। राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की एक हार्डकवर बुक भी थी। जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को 'कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट: द व्हाइट हाउस' की हस्ताक्षरित और प्रथम संस्करण प्रति उपहार में दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन को दिया ये खास उपहार

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष उपहार पेश किया, जो सहस्र पूर्ण चंद्रोदयम उत्सव अनुष्ठान का प्रतीक है। जयपुर के कुशल शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित एक स्पेशल सैंडलवुड बॉक्स भी उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को उपहार के रूप में दिया। मैसूर के इस सैंडलवुड पर जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं। इस बॉक्स में गणेश की मूर्ति है। इस बॉक्स में एक दिया भी है, जो हिंदू संस्कृति में एक अहम स्थान रखता है।

पीएम ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भेंट किया

पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को लैब में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया। यह हीरा पृथ्वी से निकाले गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है। क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण विविध संसाधनों का उपयोग किया गया है। यह भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है।

నిజంనిప్పులాంటిది

Jun 04 2023, 13:52

Odisha Train Accident: నా హృదయం ముక్కలైంది.. రైలు ప్రమాదంపై బైడెన్‌ దిగ్భ్రాంతి..

వాషింగ్టన్‌: ఒడిశాలో జరిగిన ఘోర రైలు ప్రమాదం (Odisha Train Accident)పై అమెరికా అధ్యక్షుడు జో బైడెన్‌ (Joe Biden) తీవ్ర దిగ్భ్రాంతి వ్యక్తం చేశారు..

ఈ హృదయ విదారక వార్త వినగానే తన మనసు చలించిపోయిందని తెలిపారు. మృతుల కుటుంబాలకు సానుభూతి ప్రకటించారు.

''భారత్‌లో జరిగిన ఘోర రైలు ప్రమాదం గురించిన విషాద వార్త విని నా హృదయం ముక్కలైంది. జిల్‌ బైడెన్‌ సైతం తీవ్ర దిగ్భ్రాంతి వ్యక్తం చేశారు. ఈ భయానక ఘటన వల్ల ప్రియమైన వారిని కోల్పోయిన వారి కుటుంబాలు, గాయపడిన వారి గురించి ప్రార్థిస్తున్నాం.

భారత్‌, అమెరికాను ఇరు దేశాల కుటుంబ, సాంస్కృతిక విలువల్లో ఉన్న మూలాలే ఏకం చేస్తున్నాయి. బాధితుల కోసం యావత్తు అమెరికా సంతాపం వ్యక్తం చేస్తోంది. సహాయక చర్యలు కొనసాగుతున్న తరుణంలో మా ఆలోచనలన్నీ బాధితుల కుటుంబాలపైనే ఉన్నాయి'' అని బైడెన్‌ అన్నారు..

India

Jun 28 2024, 14:12

बाइडेन Vs ट्रंपः अमेरिका में चुनाव से पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट, जानें कौन किसपर पड़ा भारी

#joe_biden_and_donald_trump_first_debate 

अमेरिका में नवंबर में राष्‍ट्रीय चुनाव होने हैं। मुकाबला राष्‍ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होगा। अमेरिकी परंपरा के मुताबिक उससे पहले दोनों प्रत्‍याशियों के बीच तीन डिबेट होने हैं। ताकि जनता उनके विचारों को जान सके। बृहस्पतिवार रात को बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली बहस हुई। अटलांटा स्थित सीएनएन न्‍यूज चैनल के हेडक्‍वार्टर में अमेरिकी स्‍थानीय सयमानुसार रात नौ बजे डिहेट हुई। लगभग 90 मिनट हुई बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले बोले।इस डिबेट में दोनों ही प्रत्‍याशियों ने अपनी नीतियों के बारे में कम ही बोला लेकिन एक-दूसरे पर निजी हमले किए। 

इस बहस में बाइडन मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश करते दिखे कि 81 साल की उम्र में भी वे फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने और देश को चुनौतियों से उबारने में सक्षम हैं, वहीं 78 वर्षीय ट्रम्प इस अवसर का उपयोग लोगों को यह समझाने के लिए किया कि वे आपराधिक मामले में उनकी सजा से परे देखें और देश के लिए उनकी योजनाओं को देखें,जिसमें अर्थव्यवस्था भी शामिल है। पहली बहस के दौरान खासी गरमा-गरमी देखने को मिली और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रम्प और बाइडन ने अपनी शुरुआती बातचीत में अर्थव्यवस्था पर बहस की, जिसमें दोनों नेताओं ने मुद्रास्फीति, नौकरियों और कर नीति को लेकर एक दूसरे पर हमला बोला। इसके अलावा सीमा, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति पर बहस हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया।

डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार बाइडन ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं हाल में ‘डी-डे’ के लिए फ्रांस में था और मैंने उन सभी नायकों के बारे में बात की जिन्होंने जान न्यौछावर की। मैं द्वितीय विश्व युद्ध और प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए नायकों के कब्रिस्तान में गया, जहां उन्होंने (ट्रंप) जाने से इनकार कर दिया था।’ तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने 2018 के दौरे के दौरान इस कब्रिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। उम्र के मामले में 81 वर्षीय बाइडन ने याद दिलाया कि 78 वर्षीय ट्रंप उनसे केवल तीन साल छोटे हैं।

न्यूयॉर्क में एक एडल्ट स्टार को गुप्त रूप से धन देने के मामले में ट्रंप को दोषी ठहराए जाने का हवाला देते हुए बाइडन ने उन्हें ‘अपराधी’ कहा था, जिस पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने बाइडन को ‘अपराधी’ कहा। ट्रंप ने बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को बंदूक खरीद से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘जब वह एक दोषी अपराधी के बारे में बात करते हैं, तो उनका बेटा (हंटर बाइडन) एक बहुत ही उच्च स्तर का अपराधी है।’

दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बहस के दौरान बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्हें नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं।बाइडन ने कहा, ‘उन्हें (ट्रंप) बिल्कुल भी पता नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं। मैंने इतनी मूर्खता कभी नहीं सुनी। यह वह व्यक्ति हैं जो नाटो से बाहर निकलना चाहते हैं।’ ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन की आव्रजन नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इससे देश असुरक्षित हो गया है। ट्रंप ने डिबेट में कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में दुनिया भर से लोग अमेरिका में घुस रहे हैं। वह यहां लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। जबकि हमारे अपने रिटायर्ड सैनिक सड़कों पर सोने को मजबूर हैं।

WestBengalBangla

Jan 14 2024, 17:13

*Mohun Bagan is relieved with a dramatic win at the last moment*

Sports News

Kalinga Super Cup,2024

KNNB : In just 7 minutes of the match, Mohun Bagan scored a goal because of the mistake of the defense. Lalchunnunga Changte got the ball after a misunderstanding between defender Brendan Hamill and goalkeeper Arsh Anwar. Changte did not miss the opportunity to score an easy goal. Mohun Bagan attacked desperately and tried to return to the match. The first half was not successful. Miss Suhail Bhatt's golden opportunity at the beginning of the second half. In the second half, Mohun Bagan completely controlled the match. However, the goal was not met.The Hyderabad defense also made mistakes in Mohun Bagan's continuous attack. Jeremy's suicide goal while clearing the ball in the 87th minute of the match. Mohun Bagan became more aggressive after equalizing. Hyderabad's danger increased when Hugo Bomas was stopped in the box. Illegal tackle on Bomas by Mark Joe. The referee gave a penalty. Dimitri Petratos made the scoreline 2-1 for Mohun Bagan from the penalty spot. Mohun Bagan did not make any mistakes in the rest of the period. He left the field after winning the match with a margin of 2-1.

Pic Courtesy by: X

kolkata

Nov 07 2023, 16:41

*Aaron Finch: Zampa ‘probably the premier white ball spinner in the world’*

Sports News 

 ODI ICC World Cup,2023 

 

 

 

 KKNB : Australia have found what they were missing earlier on in the tournament – their energy.

In the first two games, they looked like a flat cricket team in all three facets of the game. The last five games, in particular, there has been a lot more energy in the field and to me that's always a sign that a team is really up to the contest.

Energy plays a huge role in the success of a team and that is what has contributed to the success of Australia’s next opponents, Afghanistan.

They are a very good cricket team and what they have brought with their energy is second to none. They are obviously a highly skilled team. They still perhaps rely on their spinners quite a bit but the thing that I've loved is that they have been consistent with their batting.

The one question mark for me was if they had to chase runs. In the past, it would tend to be a bit shaky at times and they could falter but at this World Cup, they have been flawless in chases.

Australia’s win over England on Saturday was a really good game and they will have been happy to get over the line with their top order not firing.

England have had the wood over Australia over the last couple of years but we are beginning to see a bit of a change there and I was interested by Joe Root’s comment that England are still a better team man for man, given how the tournament has played out.

England have got some great players who in a couple of years will go down in history amongst the best ever in the format. Jos Buttler is a brilliant player in both white ball formats and man-for-man I think they match up against most teams, but they just haven't got it right at this World Cup.

I don’t think Australia will really care that they have knocked England out, that’s more one for the fans than anything else.

Australia came here with the aim of winning the World Cup and it’s not about which teams you beat, it is about making the semi-final as the first real tick. Australia will just be satisfied to be one step closer.

Adam Zampa was outstanding again for Australia. I wrote in my last column about how impressive he has been and what stands out for me is how well he is reading the batters.

With spin, half the battle is knowing when to bowl your variations based on reading the batters and the conditions. He is bowling so beautifully at the moment and he has taken so many crucial wickets.

There will be a lot of work that goes into reading batters, from the backroom staff and the senior players, but the preparation that he puts in himself is right up there as well. 

At times, you can get caught when you play against teams or individuals so much that you just sort of go through the motions of preparation at times because you get comfortable but Zamps dots his I's and crosses his T's each and every game.

That has shone through in his unbelievable consistency, taking at least three wickets in five consecutive games. He has been probably the premier white-ball spinner for a couple of years across the two white-ball formats around the world, so this is really good recognition of the skill of his craft.

Against Afghanistan, however, I think it will be the pace bowlers who will have more of a say. They are playing at the Wankhede, which probably plays into Australia's hands.

It is a really good cricket wicket; it helps pace a little bit more than it does spin. It bounces traditionally which can make it very good for batting once you get in, but it can be a difficult place to start your innings.

As Australia prepare for the game, they will inevitably think about what is riding on the game and know a win will guarantee qualification for the knockout stages.

But once you turn up to the game you tend not to think of the ramifications of your performance too much, and instead be a lot more focused on the opposition.

If Australia qualify for the semi-finals against Afghanistan, they will likely face South Africa, and I think they have what it takes to beat them.

The Proteas’ loss against India will have given a lot of teams confidence that if they get it right, they can be all over South Africa.

 Pic Courtesy by: ICC

India

Sep 08 2023, 19:19

जी 20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, थोड़ी देर में पीएम मोदी से होगी मुलाकात

#g20joebideninindia_

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंच गए हैं। जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। बाइडेन का थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय तय है। बता दें किबतौर अमेरिका के राष्ट्रपति भारत का उनका यह पहला दौरा है। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि जी20 में भारत की अध्यक्षता उस तरह के परिवर्तनकारी बदलाव को जन्म देने में मदद करेगी जिसकी हमारी दुनिया को सख्त जरूरत है।

आज पहुंचने वाले मेहमान

अब तक जी 20 में शामिल होने वालों मेहमानों की बात की जाए तो तो नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आज 8 सितंबर 2023 को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, द.अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान शाम 4.50 बजे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6.55 बजे, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो शाम 7 बजे, चीन के पीएम ली कियांग शाम 7.45 बजे, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रात 8 बजे, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डा सिल्वा रात 8.45 बजे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो रात 9.15 बजे और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन रात 10.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।

India

Sep 06 2023, 18:46

*दिल्ली की सड़कों पर भी अपनी ही गाड़ी से चलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, किसे किले से कम नहीं बाइडन की कार ‘द बीस्ट’

#americapresidentjoebidensecurityinindia 

भारत के नई दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन का आयोजन होने वाला है। इसमें कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करने नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं।बाइडेन कल यानी 7 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। बाइडेन दुनिया की उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलती है। अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ खुद उनकी टीम भी मौजूद रहती है और उनके हर दौरे से पहले तमाम चीजों को देखा जाता है। जानते हैं कि अमेरिका से भारत तक जो बाइडेन की सुरक्षा आखिर कैसी होगी।

दिल्ली में भी व्हाइट हाउस के ही गार्ड्स करेंगे निगेहबानी

अमेरिका के राष्ट्रपति करीब 3 दिन तक दिल्ली में होंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।इस तीन दिन के दौरे के लिए पिछले कई हफ्तों से तैयारी हो रही है। जब जो बाइडेन नई दिल्ली में होंगे, तब उनकी पूरी सुरक्षा व्हाइट हाउस के ही गार्ड्स के हाथ में होगी।अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से ही चलेंगे, इसके अलावा कंट्रोल रूम से हर एक गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं वहां उनकी खुद की सुरक्षा होती है। ऐसा ही जी-20 के लिए भी किया जा रहा है। नई दिल्ली में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से जो बाइडेन के पूरे रूट पर नज़र रखी जाएगी।

एयरफोर्स वन प्लेन उड़ता हुआ किला

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को भारत पहुंचेंगे। उनके आने से पहले हवाई सुरक्षा और साथ में ज़मीनी सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गई है। प्रेसिडेंट जो बाइडेन एयरफ़ोर्स वन एयरक्राफ्ट से भारत आएंगे। यह एयरफ़ोर्स वन 4 हज़ार स्क्वायर फिट भारी-भरकम प्लेन है और तीन मंज़िला एयरक्राफ़्ट है। एयरफोर्स वन 747-200 बी सीरीज का एयरक्राफ्ट है जो उड़ता हुआ किला है जिसे भेदना बेहद मुश्किल है। इसमें हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है। अगर कोई अटैक होता है तो ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के द्वारा उसको विफल कर सकता है। एयरफोर्स वन के अंदर प्रेजिडेंट सुईट ,कांफ्रेंस रूम ,मेडिकल फैसिलिटी, 100 -150 लोगों की क्षमता है। इस प्लेन में राष्ट्रपति के साथ सीनियर एडवाइजर से लेकर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की टीम साथ रहती है।

दिल्ली में अपनी गाड़ी से ही चलेंगे बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में अपनी गाड़ी से ही चलेंगे, जिसे द बीस्ट कहा जाता है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की ‘द बीस्ट’ में बख्तरबंद बाहरी हिस्सा, बख्तरबंद खिड़कियां, टॉप-स्पेक कम्‍युनिकेशंस सिस्‍टम और केवलर-रीइनफोर्स्‍ड टायर्स होते हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति की इस कार में आमतौर पर 9 खास सुरक्षा सुविधाएं होती हैं। किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति में इसमें राष्‍ट्रपति के ब्‍लड ग्रुप वाले रक्‍त की आपूर्ति करने की व्‍यवस्‍था रहती है। साथ ही इसमें ऑक्‍सीजन आपूर्ति की सुविधा भी दी गई है। इसे ‘रोलिंग बंकर’ भी कहा जाता है। इस कार पर किसी धमाके का भी कोई असर नहीं होता है। कहा जाता है कि ये कार क्षुद्रग्रह के टकराव में भी सुरक्षित रह सकती है।

दिल्ली की सड़कों पर सबसे बड़ा गाड़ियों का काफिला बाइडन का ही होगा

माना ये जा रहा है कि दिल्ली की सड़कों पर सबसे बड़ा गाड़ियों का काफिला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ही होगा।जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के भारत मंडपम तक जाने वाले हर देश के प्रमुख के काफिले में 14 से ज्यादा कारें नहीं होंगी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले को इस मामले में थोड़ी छूट मिल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कारों की संख्या 15 से 25 तक हो सकती है।

राष्ट्रपति से पहले पहुंचे यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति के किसी देश की यात्रा से कई हफ्ते पहले यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट वहां पहुंच जाते हैं। यहां वो सुरक्षा को लेकर हर पहलू की जांच करते हैं। इस टीम में प्रेसिडेंट स्टाफ और बाकी सुरक्षाबल मौजूद होते हैं। एयरपोर्ट से लेकर जिस होटल में राष्ट्रपति ठहरते हैं, उसमें ये एजेंट्स पहुंचते हैं। उस देश में होने वाली हर गतिविधियों पर उनकी नजरें होती हैं और वो किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं होने देते हैं।राष्ट्रपति के किसी देश में आने से पहले ये एजेंट्स उस देश की सुरक्षा एजेंसियों से सभी तरह की जानकारी लेते हैं। इस दौरान ऐसे लोगों और संगठनों की पहचान की जाती है, जिनसे राष्ट्रपति को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही उस पूरे रूट को बम स्क्वॉड चेक करता है, जिससे राष्ट्रपति गुजरते हैं।

India

Sep 04 2023, 16:44

इस होटल में ठहरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, एक रात का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

#g20summitjoebidenindiavisitwillstayathotelmaurya

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले 18वें जी 20 की शिखर सम्मेलन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के नेता, राजनयिक और उनके प्रतिनिधि दिल्ली में मौजूद रहेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का रष्ट्रपति जो बाइडन बी शामिल होने आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-वन में सवार होकर 8 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लैंड कर जाएंगे। यहां से वे सीधे अपनी कार द बीस्ट में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे। जहां इनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर बने महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को सजाया जाना शुरू कर दिया गया है।

4वें फ्लोर पर ठहरेंगे बाइडन, तैयार हो रही स्पेशल लिफ्ट

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी। यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है। जबकि, जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे। सबसे बड़ी बात कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है।

वाइडेन जिस सुइट में रूकेंगे उसका किराया है इतना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रतिनिधि जिस आईटीसी मौर्या होटल में रूकेंगे वो भारत का सबसे टॉप और महंगे होटलों में से एक है। दिल्ली के आईटीसी मौर्या ज्यादातर विदेशी और वीवीआईपी मेहमान ही ठहरते हैं। इस होटल में कमरों के हिसाब से किराया अलग अलग है। अमेरिकी राष्ट्रपति जिस सुइट ठहरेंगे उसका सबसे ज्यादा किराया है। बताया जाता है कि 4600 स्क्वायर फीट में फैले इस सुइट में एक रात ठहरने का किराया करीब 8 से 10 लाख रुपया है।

बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी

वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस सुइट को सोने-चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। आईटीसी मौर्या अमेरिकी प्रेजिडेंट के वेलकम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।खाने-पीने के लिए देश के बेस्ट शेफ का यहां इंतजाम किया गया है। जो अमेरिकी राष्ट्रपति के टेस्ट के मुताबिक लजीज खाना तैयार करेंगे। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि बाइडेन का निजी शेफ भी उनके साथ यहां उपलब्ध होगा। लेकिन, होटल मैनेजमेंट अपने स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने-पीने के लिए खास इंतजाम कर रहा है। जिसमें खासतौर से बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी की जा रही है।

India

Jun 29 2023, 20:04

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, सोते वक्त सांस लेने में होती है दिक्कत

#joebidensufferingfromapneausingcapaforbreathwhilesleeping

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन 80 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं। ऐसे में बाइडेन उम्र से जुड़ी तकलीफों से जूझ रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुछ हफ्तों से सोते समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 80 साल की उम्र पार कर चुके जो बाइडेन को सोते वक्त सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि जो बाइडन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति हैं।

2008 से ही नींद्र की समस्‍या से जूझ रहे हैं बाइडन

व्‍हाइट हाउस के प्रवक्‍ता एंड्रयू बेट ने कहा, राष्‍ट्रपति की मेडिकल हिस्‍ट्री बताती है कि वो साल 2008 से ही नींद्र की समस्‍या से जूझ रहे हैं। बीती रात उन्‍होंने सीएपीए मशीन का इस्‍तेमाल किया। यह इस तरह की मेडिकल हिस्‍ट्री वाले लोगों के लिए बेहद आम बात है।बताया गया कि इस बीमारी का नाम स्लीप ऐपनिया है, जिसके चलते राष्‍ट्रपति ठीक से नींद भी नहीं ले पाते हैं।

बाइडेन के चेहरे पर मास्क के निशान देखे गए

राष्‍ट्रपति बाइडेन सोते वक्‍त सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि उन्‍हें सोते वक्‍त लगातार सीएपीए दिया जाता है। सीएपीए या सीएपीएम (कंटीन्यूअस एयरवे प्रेशर मशीन) के माध्‍यम से वो रात को चैन की नींद सो पाते हैं।सबसे पहले ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी ने कुछ दिनों पहले राष्‍ट्रपति बाइडेन के सीएपीए मशीन का इस्‍तेमाल करने की रिपोर्ट छापी थी। इसमें बताया गया था कि उन्‍हें नींद की समस्‍या में सुधार के लिए कुछ सप्‍ताह के लिए सीएपीए का उपयोग करना पड़ा। हाल ही में पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन के चेहरे चौड़ा पट्टे के निशान देखे थे। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि वो सांस लेने के लिए सीएपीए मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

बढ़ती उम्र के बाद भी दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने की इच्‍छा

राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल 2024 में खत्‍म हो रहा है। बढ़ती उम्र के बावजूद वो दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने की इच्‍छा भी जता चुके हैं, जो उनकी डेमोक्रैट पार्टी के सदस्‍यों के लिए चिंता का विषय है। बता दें कि एनबीसी न्‍यूज नेशनल की तरफ से जो बाइडेन की लोकप्रियता को लेकर एक पोल किया गया था, जिसमें उनकी रेटिंग 43 प्रतिशत आई। यह रेटिंग काफी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि वो दूसरी बार लड़ने पर जीत अपने नाम करेंगे।

India

Jun 26 2023, 11:49

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट का पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा-भारत-अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई को देगी ताकत

#pmmodiretweettouspresidentjoebidentweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के राजकीय दौरे से वापस आ चुके हैं।पीएम मोदी का दौरा खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है और यह पहले से कहीं अधिक मजबूत है।इसपर पीएम मोदी का जबाव भी सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी सहमति जताई है। 

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर जो बाइडेन का ट्वीट

बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है और यह पहले से कहीं अधिक प्रगाढ़, करीबी और अधिक गतिशील है।"

पीएम मोदी ने भी बाइडन के ट्वीट पर कही यह बात

अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट पर कहा कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई की ताकत है। यह ग्रह को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगी। उन्होंने अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारे बंधन को और भी मजबूत करेगी।  

पीएम मोदी 20 जून को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए थे। इस दौरान 21 जून को नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया। यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन से द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक के बाद उन्होंने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और ड्रोन, जेट इंजन और स्पेस समेत कई समझौतों का एलान किया।साथ ही उन्होंने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया। वहीं, उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय डिनर का भी आयोजन किया गया था।

India

Jun 22 2023, 10:02

पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर, बाजरा आधारित व्यंजनों को किया गया शामिल, दोनों ने एक दूसरे को दिए खास उपहार

#presidentjoebidenhostprivatedinnerforpmnarendramodiatwhitehouse 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्टेट विजिट के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जो और उनकी पत्नी बिल ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिए, वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने भी दोनों को उपहार सौंपे।

बाजरा आधारित व्यंजनों को शामिल किया गया

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिल बाइडेन ने भी शेफ के साथ डिनर की तैयारी में काम किया। बता दें कि बाजरा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनके सम्मान में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में बाजरा आधारित व्यंजनों को शामिल किया। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।

डिनर का यह है मैन्यू

स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स में मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कम्प्रेस्ड वाटरमेलन और टैंगी एवोकैडो सॉस शामिल था। मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम और क्रीमी सैफरन-इन्फ्यूज्ड रिसोट्टो शामिल था। इसमें सुमाक-रोस्टेड सी बास, लेमन-डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्पी मिलेट केक और समर स्क्वैश भी शामिल था। डेजर्ट में गुलाब और इलायची युक्त स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल था।

पीएम मोदी ने डिनर के लिए ट्वीट कर दिया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में डिनर करने के बाद ट्वीट किया, मैं आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं। हमने कई विषयों पर शानदार बातचीत की।

राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिए

राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन आधिकारिक राजकीय यात्रा पर आए पीएम मोदी को उपहार भेंट की।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक उपहार के हिस्से के रूप में पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित और प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भेंट की। राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की एक हार्डकवर बुक भी थी। जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को 'कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट: द व्हाइट हाउस' की हस्ताक्षरित और प्रथम संस्करण प्रति उपहार में दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन को दिया ये खास उपहार

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष उपहार पेश किया, जो सहस्र पूर्ण चंद्रोदयम उत्सव अनुष्ठान का प्रतीक है। जयपुर के कुशल शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित एक स्पेशल सैंडलवुड बॉक्स भी उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को उपहार के रूप में दिया। मैसूर के इस सैंडलवुड पर जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं। इस बॉक्स में गणेश की मूर्ति है। इस बॉक्स में एक दिया भी है, जो हिंदू संस्कृति में एक अहम स्थान रखता है।

पीएम ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भेंट किया

पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को लैब में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया। यह हीरा पृथ्वी से निकाले गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है। क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण विविध संसाधनों का उपयोग किया गया है। यह भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है।

నిజంనిప్పులాంటిది

Jun 04 2023, 13:52

Odisha Train Accident: నా హృదయం ముక్కలైంది.. రైలు ప్రమాదంపై బైడెన్‌ దిగ్భ్రాంతి..

వాషింగ్టన్‌: ఒడిశాలో జరిగిన ఘోర రైలు ప్రమాదం (Odisha Train Accident)పై అమెరికా అధ్యక్షుడు జో బైడెన్‌ (Joe Biden) తీవ్ర దిగ్భ్రాంతి వ్యక్తం చేశారు..

ఈ హృదయ విదారక వార్త వినగానే తన మనసు చలించిపోయిందని తెలిపారు. మృతుల కుటుంబాలకు సానుభూతి ప్రకటించారు.

''భారత్‌లో జరిగిన ఘోర రైలు ప్రమాదం గురించిన విషాద వార్త విని నా హృదయం ముక్కలైంది. జిల్‌ బైడెన్‌ సైతం తీవ్ర దిగ్భ్రాంతి వ్యక్తం చేశారు. ఈ భయానక ఘటన వల్ల ప్రియమైన వారిని కోల్పోయిన వారి కుటుంబాలు, గాయపడిన వారి గురించి ప్రార్థిస్తున్నాం.

భారత్‌, అమెరికాను ఇరు దేశాల కుటుంబ, సాంస్కృతిక విలువల్లో ఉన్న మూలాలే ఏకం చేస్తున్నాయి. బాధితుల కోసం యావత్తు అమెరికా సంతాపం వ్యక్తం చేస్తోంది. సహాయక చర్యలు కొనసాగుతున్న తరుణంలో మా ఆలోచనలన్నీ బాధితుల కుటుంబాలపైనే ఉన్నాయి'' అని బైడెన్‌ అన్నారు..