कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप बुलडोजर की निकाली शवयात्रा, किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर महान संत गाडगे की जयंती पर कांग्रेसियो ने संत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया नमन किया। तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कानपुर देहात में बुलडोजर कांड के दौरान जल कर मरी मां बेटी के परिवारजनों न्याय दिलाने के लिये विरोध स्वरूप बुलडोजर की शवयात्रा निकाली और बुलडोजर का शवदाह किया।
तत्पश्चात कांग्रेसियों ने जिला महासचिव अजीत कुमार राय के नेतृत्व में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये हवन पूजन किया हवन पूजन के आचार्य के रूप में कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने हवन पूजन संपन्न कराया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित कर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिलाने आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं आवास दिलाने घटना की सीबीआई जांच कराने तथा सभी दोषी अधिकारियों कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा बीजेपी सरकार में गरीबों के लिये बुलडोजर आतंक का पर्याय बन चुका है। सरकार विरोधियों को तानाशाही तरीके से कुचल रही है। उत्तर प्रदेश का शासन-प्रशासन बेलगाम हो चुका है। सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह फेल है। कानपुर देहात की हृदय विदारक घटना के बाद सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिये और पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी और आवास देने के साथ घटना की सीबीआई जांच करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिये। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
कांग्रेस महासचिव अजीत राय ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार महिला विरोधी है। चाहे हाथरस का प्रकरण हो चाहे उन्नाव का प्रकरण हो चाहे कानपुर देहात का प्रकरण हो हर जगह मां बेटी की हत्या हुयी। जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तानाशाही पर उतारू है। बुद्धि शुद्धि के लिये शास्त्रों में हंस गायत्री मंत्र का विधान है। शास्त्रानुसार आजमगढ़ कांग्रेस द्वारा सरकार के बुद्धि शुद्धि के लिये हंस गायत्री मंत्र से यज्ञ हवन कर सरकार के बुद्धि शुद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, ओंकार पाण्डेय, जगदम्बिका चतुर्वेदी एडवोकेट, मुन्नू मौर्य, गोपाल यादव, तुफैल अहमद, शीला भारती, अंजली पाण्डेय, विष्णु दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, प्रेमा चौहान, जितेन्द्र कुमार, हरेन्द्र सिंह, मंजू यादव, मंजुलता, सुधाकर पाठक, दिनेश सरोज, मैनेजर यादव, शुभम् राय, प्रमोद यादव, सुषमा भारती, मनोज कुमार चौबे, भानु निषाद, शहंशाह पठान, शंभू शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।
Feb 23 2023, 16:45