पुलिस मुठभेड़ में 25000 हजार के दो शातिर इनामी घायल
आजमगढ़। जिले के सिधारी व कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 के दो शातिर इनामी घायल हो गए दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बता दे प्रनि कोतवाली शशीचन्द्र चौधरी मय फोर्स हाफिजपुर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी थानाध्यक्ष सिधारी रुपेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि बैठोली तिराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आ रहे है पुलिस को देख बदमाशों द्वारा सीधे फायर करते हुये हाफिजपुर की तरफ भागें।
जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दी गई कि बद्दोपुर के पास आ रहे मोटरसाइकिल सवार पुलिस की गाड़ी देखकर यू टर्न लेकर मोटरसाइकिल से भागने लगे कि उधर से आ रहे सिधारी थानाध्यक्ष की गाड़ी को देखकर पुनः मुड़कर अपनी दाहिने पगडंडी रास्ता पकड कर भागना चाहे कि वहीं पगड्डी रास्ता पर मोटरसाइकिल से अनियन्त्रित होकर गिर गये।
मौके पर दोनो बदमाशों द्वारा पुलिस वालों पर जान मारने की नियत से फायरिग किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंक किये जिससे दोनों अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मो. अकील उर्फ आकिब उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 28 वर्ष बताया जो 25000 रूपये का इनामिया बदमाश है।
दूसरे ने अपना नाम शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 29 वर्ष बताया। दोनों को जीवन रक्षा इलाज जिला सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों के ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Feb 23 2023, 16:17