दिल्ली विधानसभा में स्थायी समिति के चुनाव के दौरान हंगामा, हाथापाई और बोतल फेंकने के बाद सत्र की कार्यवाही पांचवीं बार स्थगित


दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में हंगामा जारी है। कल रात से सदन की कार्यवाही पांचवीं बार स्थगित हुई है। जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। कल हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं और आज सवेरे तक सदन में कागजी गोले रुक-रुक कर चलते रहे। महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती रही हैं। हंगामे के मद्देनजर एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का दौरा किया है।

इससे पहले मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद बुधवार रात स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हंगामे के कारण फंसा रहा। स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में सदन के अंदर आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए और पानी की बोतलें फेंककर मारीं। 

मेयर ने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्षदों ने उन पर भी हमला किया। आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव हुए बगैर सत्र खत्म नहीं होगा। भले सदन लगातार कई दिनों तक चलता रहे। स्टैंडिंग कमेटी भी आप की ही बनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पहली बैठक में ही कराने का आदेश दिया है। वहीं, रात करीब एक बजे आप के पार्षद सदन से निकल गए, लेकिन भाजपा के पार्षद बैठकर मेयर का इंतजार करते रहे।

दरअसल, मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में सदस्यों को वोटिंग के दौरान मोबाइल साथ में लेकर जाने की रोक थी। इसका सभी सदस्यों ने पालन भी किया। शांतिपूर्वक ये दोनों चुनाव संपन्न हो गए। 

इसके बाद मेयर ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए कहा कि लौटते ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू कराएंगी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी के बाद मेयर चेयर पर लौटीं। इस दौरान पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा का पाठ किया और देशभक्ति के गाने भी गाए। सदन में जय श्रीराम, जय बजरंग बली के जयकारे लगाए गए। भाजपा की पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव भगवान सिंह से सवाल किया कि मेयर मैडम अपनी चेयर पर लौट रही हैं, वे दो घंटे से गायब हैं। इसके करीब दस मिनट बाद मेयर चेयर पर लौटीं।

शैली बोलीं... केजरीवाल हैरान

हंगामे को लेकर शैली ओबरॉय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जब स्थायी समिति का चुनाव कराया जा रहा था तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की! बीजेपी की गुंडागर्दी की यह हद है कि वे एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की मेयर की इस प्रतिक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह इस प्रकरण को लेकर हैरान हैं।

जमकर हुई तूतू-मैंमैं

हंगामे को लेकर आर विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी के पास संख्या नहीं है इसलिए वह गुंडागर्दी करके एक स्थायी समिति बनाना चाहती है। हम SC के निर्देश पर चुनाव के लिए तैयार हैं। एमसीडी हाउस में बोतलें फेंकी गईं। दिल्ली के लोग देख रहे हैं कि बीजेपी किस तरह स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव टालना चाहती है।

वहीं भाजपा पार्षद अर्जुन पाल सिंह ने कहा कि बैलट वोटिंग के दौरान फोन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए लेकिन फोन की अनुमति थी और हमने इसका विरोध किया। मेयर ने इसे स्वीकार कर लिया, हमारी मांग है कि जब 50 लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं और फोटो खिंच चुकी है तो मतदान फिर से शुरू किया जाए। विरोध करने पर हमें धमकाया गया और हमला किया गया।

सदन की कार्यवाही के दौरान मेयर की चेयर पर आने के बाद शैली ओबेरॉय ने एक घंटे के लिए सदन को स्थगित किया और दोबारा लौटने पर स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराने की बात कही। करीब दो घंटे के बाद शैली चेयर पर लौटीं और चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई। उन्होंने स्थायी समिति की वोटिंग के लिए सदस्यों को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति प्रदान की। इसका भाजपा के पार्षदों ने विरोध किया। कुछ देर के बाद भाजपा के पार्षदों ने फिर से विरोध किया कि सदस्य वोट देने के बाद बैलेट पेपर की फोटो खींच रहे हैं। यह वोटिंग कराने असंविधानिक तरीका है।

सदन में हंगामा बढ़ गया, तब तक सदन में 43 सदस्यों ने वेटिंग कर ली थी। करीब डेढ़ घंटे तक सदन में हंगामा चलता रहा। रात को आठ बजे तक स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया था। इस बीच निगम सचिव भगवान सिंह ने मेयर शैली ओबरॉय को कागज दिखाए कि मोबाइल के साथ वोटिंग की अनुमति नहीं है। इसके बाद मेयर ने बिना मोबाइल के वोटिंग का आदेश दिया, लेकिन इस पर भाजपा के पार्षदों ने कहा कि ऐसे में पहले मोबाइल के साथ हुई वोटिंग अनधिकृत है, इसे रद्द किया जाए। देर रात तक यह फैसला नहीं हो पाया था कि वोटिंग दोबारा होगी या वहीं से आगे बढ़ेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली में असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएम मोदी के अपमान का आरोप

#pawan_khera_arrest

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को गुरुवार को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया और उसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें रनवे से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।खबर है कि उन्हें दिल्ली कोर्ट में पेश किया जायेगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम लेकर जाया जाएगा।

ट्रांजिट रिमांड पर लेगी असम पुलिस

असम पुलिस ने अपने बयान में कहा कि पीएम पर विवादित टिप्पणी पर एक आदमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। हम लोगों ने इसी पर मामला दर्ज किया है। हमने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। पवन खेड़ा अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, ट्रांजिट रिमांड मिलेगी तो लेकर आएंगे। 

असम में पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज

असम पुलिस के आईजीपी और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

इस बीच, पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शीर्ष अदालत में इस बारे में एक याचिका दाखिल की है।

जेल में छापा पड़ा तो फूट-फूट कर रोया महाठग सुकेश, सेल से संभाल कर रखी थी 1.5 लाख की चप्पल और 80 हजार की दो जींस

#luxury_items_recovered_from_the_cell_of_mahathug_sukesh

महाठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। ठग सुकेश के बारे में कहा जाता है कि वो लग्जरी चीजों का शौकीन है।आरोप लगाए जा रहे थे कि सुकेश जेल के अंदर भी पूरे ठाठ से रह रहा है। इस तरह के आरोप के बाद उसके जेल को बदल दिया गया। पहले वो तिहाड़ जेल में बंद था जिसे बदलकर मंडोली जेल कर दिया गया। इस बीच, सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है। इस दौरान जेल अधिकारियों ने सुकेश की सेल से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची की चप्पलें और 80 हजार रुपए कीमत की दो जींस की बरामदगी की है। छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर जेल अधिकारियों के सामने रोता हुआ दिखा।

सुकेश की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है। जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ के साथ रेड की। बताया गया कि छापे के दौरान सुकेश की सेल से 1.5 लाख रुपये की ब्रांडेड चप्पल मिली है। इसके अलावा 80 हजार रुपये की दो जींस भी मिली है। अपनी सेल में अचानक छापेमारी के लिए आए अफसरों को देख सुकेश हक्का-बक्का रह गया। बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगा। 

मंडोली जेल में छापेमारी का वीडियो वायरल हुआ है। इसे मंडोली जेल में सुकेश की सेल का बताया जा रहा है। वीडियो में सुकेश की सेल में अधिकारी तलाशी करते नजर आ रहे हैं। वहीं, जेल अधिकारी ने कहा कि जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन खेड़ा को रोका गया, कांग्रेस का आरोप-फ्लाइट से उतार हिरासत में लेने की हुई कोशिश

#congress_leader_pawan_khera_de_boarded_from_flight

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार सुबह दिल्ली से छत्तीसगढ़ जाने से रोक दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया और उन्हें उतार दिया गया और हिरासत में लेने की कोशिश की गई।खेड़ा को फ्लाइट से उतारे जाने के विरोध में पार्टी के अन्य नेता भी उनका समर्थन करते हुए फ्लाइट से उतर गए। जिसके बाद रणदीप सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है और इसे तानाशाही रवैया बताया है।

फ्लाइट से उतारे जाने को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे फ्लाइट से उतारे जाने की वजह नहीं बताई गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया आपसे डीसीपी मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता को लेकर विवादित बयान दिया था। पवन खेड़ा ने अडानी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बयान देने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से यह पूछा था कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? जानकारी के मुताबिक इसके खिलाफ लखनऊ में मामला भी दर्ज किया गया था। अब पवन खेड़ा पर इस एक्शन को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने ग्रीन ग्रोथ वेबिनार को किया संबोधित, कहा-भारत ग्रीन एनर्जी से जुड़ी टेक्नोलॉजी में दुनिया में लीड ले सकता है

#pm_modi_addresses_webinar_on_green_growth

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रीन ग्रोथ वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ग्रीन एनर्जी से जुड़ी टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया में लीड ले सकता है। भारत नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन में जितना कमांडिंग पोजिशन में होगा उतना ही बड़ा बदलाव वो विश्व में ला सकता है।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े लोगों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

बजट के बाद हरित विकास पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले वेबिनार को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 2014 के बाद से जितने भी बजट आए हैं उनमें एक ही पैटर्न रहा। उसमें वर्तमान परिस्थिति के साथ चुनौतियों के समाधान को केंद्र में रखते हुए न्यू एज रिफॉर्म को आगे बढ़ाया गया और ग्रीन ग्रोथ को ध्यान में रखा गया है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को ग्लोबल ग्रीन एनर्जी मार्केट में एक लीड प्लेयर के रूप में स्थापित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। यह भारत में ग्रीन जॉब्स को बढ़ाने के साथ-साथ ग्लोबल गुड में भी बहुत मदद करेगा। यह बजट आपके लिए एक अवसर तो है ही, इसमें आपके सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी समाहित है।

हरित विकास और ऊर्जा परिवर्तन के लिए तीन स्तंभ

पीएम ने कहा कि, हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज को लेकर भारत जो लक्ष्य तय करता है उसे समय पर पूरा करके दिखाता है। हमारी सरकार जिस तरह से बायो फ्यूल पर जोर दे रही वो सभी इन्वेस्टर्स के लिए बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है।उन्होंने कहा कि स्थापित बिजली क्षमता में हमने 40 फीसद गैर-जीवाश्म ईंधन में 9 साल आगे का लक्ष्य हासिल किया है। पीएम ने इसी के साथ कहा कि ग्रीन ग्रोथ और ऊर्जा परिवर्तन के लिए भारत की रणनीति के तीन स्तंभ हैं, 

1-नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन।

2-जीवाश्म ईंधन का उपयोग कम करना।

3-गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर तेज गति से बढ़ना।

पीएम मोदी ने कहा, भारत में सोलर, बायो गैस का पोटेंशियल किसी गोल्ड माइंस से कम नहीं है। भारत में गोबर से 10 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर बायो गैस की उत्पादन की संभावना है। इस बजट में सरकार ने गोवर्धन योजना के तहत 500 नए प्लांट लगाने की घोषणा की है। इन आधुनिक प्लांट पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होगा। उन्होंने आगे कहा, 'भारत की व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी, ग्रीन ग्रोथ स्ट्रैटजी का एक अहम हिस्सा है। व्हीकल स्क्रैपिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस बजट में 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आने वाले कुछ समय में केंद्र और राज्य सरकार की तीन लाख से अधिक गाड़ियों को स्क्रैप किया जाना है। व्हीकल स्क्रैपिंग आने वाले समय में एक बड़ा मार्किट बनने जा रहा है।

बिल गेट्स ने भारत को बताया”भविष्य की उम्मीद”, कहा-दुनिया के मुकाबले तेजी से ग्रोथ करेगा इंडिया

#bill_gates_calls_india_a_hope_of_future

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने भारत को भविष्य की उम्मीद बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत बड़ी समस्याओं को एक बार में हल कर सकता है, भले ही दुनिया कई संकटों का सामना कर रही हो। भारत ने सभी जवाबों को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने जो उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, उससे बेहतर कोई सबूत नहीं है।

बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग 'गेट्स नोट्स' में भारत को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं। अपने ब्लॉग में, बिल गेट्स ने लिखा, मेरा मानना है कि सही इनोवेशन और डिलीवरी चैनल्स के साथ दुनिया एक साथ कई बड़ी समस्याओं पर प्रगति करने में सक्षम है, यहां तक कि ऐसे समय में भी जब दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है और आमतौर पर मुझे सुनने को मिलता है, ‘एक ही समय में दोनों को हल करने के लिए पर्याप्त समय या पैसा नहीं है। लेकिन भारत ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। गेट्स ने लिखा, ‘भारत ने जो उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, उससे बेहतर कोई सबूत नहीं है

भारत मुझे भविष्य के लिए आशा देता है-गेट्स

अपने ब्लॉग में बिल आगे लिखते हैं कि भारत मुझे भविष्य के लिए आशा देता है। यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने वाला है, जिसका अर्थ है कि आप उन्हें बड़े पैमाने पर हल किए बिना वहां अधिकांश समस्याओं को हल नहीं कर सकते और फिर भी भारत ने साबित कर दिया है कि यह बड़ी चुनौतियों से निपट सकता है। देश ने पोलियो का उन्मूलन किया, एचआईवी संचरण को कम किया, गरीबी को कम किया, शिशु मृत्यु दर में कमी आई और स्वच्छता और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में वृद्धि हुई।

इनोवेशन के लिए दृष्टिकोण विकसित किया-गेट्स

भारत ने इनोवेशन के लिए एक विश्व-अग्रणी दृष्टिकोण विकसित किया है, जो उन लोगों तक समाधान सुनिश्चित करता है जिन्हें उनकी जरूरत है। जब रोटावायरस वैक्सीन, जो डायरिया के कई घातक मामलों का कारण बनने वाले वायरस को रोकता है, हर बच्चे तक पहुंचने के लिए बहुत महंगा था, तो भारत ने खुद ही वैक्सीन बनाने का फैसला किया। भारत ने टीकों को वितरित करने के लिए कारखाने बनाने और बड़े पैमाने पर डिलेवरी सिस्टम बनाने के लिए विशेषज्ञों और फंडर्स (गेट्स फाउंडेशन सहित) के साथ काम किया. 2021 तक, 83 प्रतिशत 1 वर्ष के बच्चों को रोटावायरस के खिलाफ टीका लगाया गया था, और ये कम लागत वाले टीके अब दुनिया भर के अन्य देशों में उपयोग किए जा रहे हैं।

भारत में कृषि के विकास का भी जिक्र

बिल गेट्स में भारत में कृषि के विकास का भी जिक्र अपने ब्लॉग में किया है।पूसा में भारत के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, या IARI में इसके वित्त पोषण के बारे में बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन ने IARI में शोधकर्ताओं के काम का समर्थन करने के लिए भारत के सार्वजनिक क्षेत्र और CGIAR संस्थानों से हाथ मिलाया, उन्हें एक नया समाधान मिला।

पार्टी को जोड़ने में असफल होती कांग्रेस, अब देश के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन का इस्तीफा

#cr_kesavan_resigns_from_congress

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में “भारत जोड़ो यात्रा” संपन्न की है। राहुल गांधी ही नहीं पूरी पार्टी इस यात्रा के बाद से काफी उत्साहित दिख रही है। हालांकिस पार्टी में टूट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो अब भी नहीं थमा है। कांग्रेस अपनों को डो कर रख पाने में फेल होती दिख रही है। दरअसल, अब भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए अपना त्यागपत्र ट्विटर पर शेयर किया।

सीआर केसवन ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?

सीआर केसवन ने अपनी चिट्टी में लिखा कहा कि वह अब खुद को पार्टी से नहीं जोड़ पा रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी से इनकार कर दिया और भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने से भी परहेज किया। केसवन ने लिखा, 'मुझे यह कहते हुए वास्तव में दुख हो रहा है कि पिछले कुछ समय से मुझे पार्टी में वे नैतिक मूल्य नजर नहीं आ रहे, जिन्होंने मुझे पार्टी के लिए समर्पण के साथ दो दशकों से काम करने के लिए प्रेरित किया था। मैं अब यह नहीं कह सकता कि मैं पार्टी की किस बात से सहमत हूं। यही कारण है कि मैंने कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं ली।

किसी पार्टी से बातचीत से किया इनकार

उन्होंने लिखा कि मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अपना इस्तीफा भी उपयुक्त प्राधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे किसी और पार्टी में जाने की अटकलें होंगी लेकिन मैंने किसी से बात नहीं की है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा। मैं एक राजनीतिक मंच के माध्यम से अपने देश की सेवा करने के लिए नेकनीयती से प्रयास करूंगा, यह एक ऐसा मंच होगा जहां मैं सार्वजनिक जीवन की अखंडता और आदर्शों को दृढ़ता से बनाए रख सकता हूं।

कहा-जो दोस्ती कायम की है जो बनी रहेगी

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे में सीआर केसवन ने लिखा है कि विदेश में सफल कैरियर को पीछे छोड़कर मैं अपने देश की सेवा करने के लिए भारत लौटा था। इसके बाद पार्टी की विचारधारा को देखते हुए मैंनें 2001 में कांग्रेस में शामिल हो गया। इसके बाद की यात्रा चुनौतीपूर्ण और आकर्षक थी। मुझे श्रीपेरंबुदूर में राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के उपाध्यक्ष [राज्य मंत्री के पद पर], प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया के रूप में सेवा करने का अवसर मिला।सरकार और संगठन में वर्षों से मुझे सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों के लिए मैं ईमानदारी से पार्टी और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं। मैंने यहां दोस्ती कायम की है जो बनी रहेगी।

नहीं हो सका एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, बीजेपी पार्षदों के तोड़फोड़ व बैलेट बॉक्स कब्जाने के आरोप के बाद टला मतदान

#mcd_election_of_standing_committee_members

दिल्ली नगर निगम जंग का मैदान बन गया है। एमसीडी दिल्ली के मेयर का चुनाव भले ही संपन्न हो गया, लेकिन एमसीडी सदन में गतिरोध जारी है। आज स्टैंडिग कमेटी का चुनाव होना था, लेकिन हंगामे के कारण चुनाव टल गया है। बुधवार की पूरी रात चली सदन की कार्रवाई में जमकर हंगामा हुआ। जिसके कारण कई बार सदन की कार्रवाई बाधित हुई। लगातार हंगामा और नारेबाजी की वजह से सदन कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।

मेयर डॉ. शैली ओबेराय ने कहा कि सदन में तोड़ फोड़ हुई, बीजेपी की रेखा गुप्ता ने पोडियम को तोड़ा। अमित नागपाल ने बैलेट पेपर को फाड़ा, बैलेट बॉक्स को फेंका। पूरी रात हमने कोशिश की कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हो। उन्होंने कहा कि कल की बैठक में बताएंगे कि अमित नागपाल और रेखा गुप्ता पर क्या कार्रवाई होगी।

एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय ने आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज संग प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शैली ओबरॉय ने कहा, हमने पूरी रात कोशिश की कि किसी तरह चुनाव हो जाएं। सदन को भाजपा ने गैरकानूनी तरीके से चलाने की कोशिश की, भाजपा ने सदन में मर्यादा का पालन नहीं किया और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आखिरकार टालना पड़ा। शैली ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की पार्षद रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने सारी हदों को पार किया। हम इन दोनों पार्षदों पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए उसे लेकर बैठक में विचार करेंगे। कल सुबह 10:00 बजे तक के लिए सदन को स्थगित किया गया है।

अखाड़ा बना एमसीडी, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 15 घंटे से हंगामा जारी, आप-बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई, फेंकी गई बोतलें

#mcd_election_of_standing_committee_members_stuck

दिल्ली नगर निगम में आज स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है। हालांकि इस बीच हंगामा जारी है। एमसीडी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद एमसीडी सदन में कार्रवाई के दौरान पूरी रात गहमा गहमी बनी रही।स्थायी समिति के चुनाव में रातभर से जबरदस्त हंगामा जारी है।कल रात कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई।रात में कभी एक घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा।जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। कल हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं। आप और बीजेपी पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। यहां तक की दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हाथापाई और मारपीट भी हुई। 

मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद बुधवार रात स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हंगामे के कारण फंसा रहा। गुरूवार की सुबह पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बैलेट बॉक्स तक वेल में फेंक दिया और जमकर हंगामा किया। देर रात हुए हंगामे के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू की गईं। सदन में बैलेट बॉक्स लाए गए। आयुक्त अपनी सीट पर आ चुके थे। स्टैंडिग कमेटी के चुनाव के लिए निगम सचिव और महापौर के आने का इंतजार हो रहा था। तभी सदन में हंगामा होने लगा। बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों पर मेयर शैली ओबेराय पर हमला करने, आप पार्षदों से मारपीट करने और बैलेट बॉक्स लूटने का आरोप लगाया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और आप नेता आतिशी ने ट्वीटर पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। आतिशी ने सीधा सीधा गुंडागर्दी का आरोप लगाया। कहा कि बीजेपी वालों, अब तो स्वीकार कर लो कि जनता ने नकार दिया है।

बता दें कि मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था। मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में सदस्यों को वोटिंग के दौरान मोबाइल साथ में लेकर जाने की रोक थी। इसका सभी सदस्यों ने पालन भी किया। इसके बाद मेयर ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए कहा कि लौटते ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू कराएंगी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी के बाद मेयर चेयर पर लौटीं। इस दौरान पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा का पाठ किया और देशभक्ति के गाने भी गाए। सदन में जय श्रीराम, जय बजरंग बली के जयकारे लगाए गए। भाजपा की पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव भगवान सिंह से सवाल किया कि मेयर मैडम अपनी चेयर पर लौट रही हैं, वे दो घंटे से गायब हैं। इसके करीब दस मिनट बाद मेयर चेयर पर लौटीं।मेयर के सदन में आते ही हंगामा कुछ शांत हो गया। मेयर ने कहा, 'हमने वकीलों की राय ली है. वोटिंग में मोबाइल फोन की मनाही नहीं है। मोबाइल फोन वोटिंग में बैन नहीं होते, बस साइलेंट हो. आप उसका मुद्दा नहीं उठाएंगे। इसके बाद वार्ड नंबर 56 से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन सदन में फिर हंगामा होने लगा। जोरदार नारेबाजी के बीच पार्षद ने बैलेट पेपर फाड़ दिया। बीजेपी के पार्षद वेल में आकर शुरुआत से वोटिंग कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

*फिर चीन का कर्जदार हुआ पाकिस्तान, ड्रैगन देगा 700 मिलियन डॉलर की मदद*

#china_gives_700_million_loan_to_pakistan 

पाकिस्तान इस वक्त भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगभग 3 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।पाकिस्‍तान इस हालात से उबरने के लिए दुनियाभर के देशों के सामने हाथ फैला चुका है। आईएमएफ भी लोन नहीं पास कर रहा है जो पाकिस्तान को काफी मदद देने का काम कर सकता था।यहां तक की उसका सदाबहार दोस्‍त चीन ने भी हाथ खड़े कर लिए थे। हालांकि पाकिस्तान ने उसके “पैर” नहीं छोड़े। जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान को 700 मिलियन डॉलर देने का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को ऐलान किया कि चीन डेवलपमेंट बोर्ड ने 700 मिलियन के लोन को मंजूरी दी है। डार ने ट्वीट करते हुए लिखा, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि इस हफ्ते उसे ये रक्म मिल जाएगी, जो देश के घटते विदेशी मुद्रा भंडार को उबारने में मदद करेगी। आपको बता दें पाकिस्तान पर इससे पहले भी चाइना का काफी उधार है।

बता दें चाइना से पहले यूएई ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था। देश के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ यूएई गए थे और तकरीबन 1 बिलियन डॉलर का लोन वापस लेकर आए थे।