प्राथमिकी वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़। लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज कराए गए प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। तहसील बार एशोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने फर्जी व मनगढंत प्राथमिकी को वापस लेने की मांग का नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में चक्रमण किया ।
अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली ने कहा कि सोमवार को अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन व सदस्यों से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। चेयरमैन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बार कौन्सिल लालगंज के अधिवक्ताओं के साथ है यदि फर्जी व मनगढंत मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
चक्रमण करने वालों में धर्मदेव सिंह, विंध्यवासिनी राय,रामसेवक यादव ,चन्द्रमोहन यादव ,अभय चौहान ,इरसाद अहमद ,धर्मेश पाठक ,मंगल प्रजापति, आत्मा राम,बसंत यादव ,तेजबहादुर मौर्या, पंकज सोनकर ,लल्ले मिश्रा, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ,जितेन्द्र सिंह ,प्रियंका राव,देवजी आनन्द ,रामविजय सिंह ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,सूर्यमणि यादव,इन्द्रभानु चौबे ,संदीप सिंह,अनूप यादव ,मंतराज सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
Feb 23 2023, 13:24