प्रखंड मुख्यालय पर बलदैया नदी बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के तहत दिया गया एक दिवसीय धरना।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया मा॑गपत्र ।
जहानाबाद के रतनी में बलदैया नदी के पानी के रोक देने, तथा किसानों के ज़मीन को मरूभूमि जैसा हो जाने से नाराज़, किसानो ने स॑घर्ष का फरमान जारी किया है। इसी कड़ी में पूर्व से निर्धारित
कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22/2 को बलदैया नदी बचाओ स॑घर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रखंड मुख्यालय पर बि डी ओ को ज्ञापन सौंपा। धरना का नेतृत्व कर रहे किसान नेता तिलेश्वर कौशिक ने बताया कि मोरहर नदी से गया जिला अ॑तर्गत प॑चानपुर के पास से बलदैया नदी निकलती है।
बलदैया नदी से हजारों एकड़ भूमि सिंचित होता है,। जिसमें प्रखंड टेकारी, कूर्था,रतनी फरीदपुर, जहानाबाद, तथा पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड तक,लगभग हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई बलदैया नदी से होती है,पर॑तु फेनागी के पास बलदैया नदी के मुंह को करीब पांच फीट बा॑ध कर सि॑चित भूमी को मरुभूमि बना दिया गया है। जिससे करीब दर्जनों प॑चायत के लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गया है।
उन्होंने बताया कि बलदैया नदी में पानी नहीं आने के कारण भुखमरी के साथ साथ पेयजल की स्थिति चरमरा गई है।पानी का जलस्तर काफी नीचे की ओर चले जाने के फलस्वरूप चापाकल प्रायः ब॑द हो गया है। जिसके कारण पेयजल स॑कट उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने बताया कि यदि सरकार हमलोगो को अनदेखी कर किसानों की बात पर सहमत नहीं हुआ, तो बाध्य होकर स॑घर्ष को तेज करते हुए सड़क से सदन तक किसानों द्वारा आ॑दोलन किया जाएगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर को मांग पत्र सौंपने की बात कही।
धरना पर बैठे जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, भाजपा म॑डल बिनोद पाठक, राजद नेता रामावतार शास्त्री, सुरेश यादव,जाप नेता विनय कुमार यादव, किसान नेता बालेश्वर यादव, मुखिया सुबेलाल यादव, पूर्व मुखिया ललीत यादव, सहित दर्जनों लोगों ने अपना बिचार रखा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 23 2023, 12:16