19लोगो पर बिजली चोरी करने के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज।
जहानाबाद बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है!
इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सेंधवा, बडेता, नगवा, रसलपुर, काजी दौलतपुर, बिस्टोल, कलुआचक आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा गया है।
पकडे गये लोगो में उषा देवी पर 18028 मकसूदन सिंह पर 28653 राधे श्याम शर्मा पर 15078 रामसुमिरन सिंह पर 28561 आशा देवी पर 11521अक्षय कुमार पर 14452 राजदेव यादव पर 8826 राजेश कुमार केशरी पर 11653 सोनाझारी देवी पर 17262 नगीना प्रसाद पर 22440 राजेंद्र ठाकुर पर 39981 मुस्लिम मियां पर
21870 मो मुस्तफी पर 11204 विवेकानंद कुमार पर 120360 शम्भू साव पर 33825 शिवचरण दास पर 17742 उपेन्द्र सिंह पर 20630 रामजी सिंह पर 39495 एवं बैजनाथ सिंह पर 70737 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 22 2023, 19:17