देवघर हिंदी विद्यापीठ के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव कार्यालय में फंदे से झूलता मिला ,पुलिस कर रही जांच
देवघर के हिंदी विद्यापीठ के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव कार्यालय में फंदे से झूलता हुआ मिला । कार्यालय में शव होने की सूचना सुबह हिंदी विद्यापीठ के गार्ड ने पुलिस को दी जिसके बाद देवघर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया।
पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि हिंदी विद्यापीठ के कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष भारती फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है सामने कंप्यूटर टेबल पर एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है हालांकि इस आत्महत्या में कई पेंच है l
मृतक आशुतोष भारती का हाथ पीछे से बंधा हुआ है ऐसे में जिस व्यक्ति का हाथ पीछे से बंधा हो वह फंदे से कैसे झूल सकता है ऐसे में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है देवघर एसडीपीओ पवन कुमार थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह पुलिस बलों के साथ छानबीन में जुटे हुए हैं देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि यह आत्महत्या है या हत्या इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन चल रही है मृतक आशुतोष पांडे पिछले 15 सालों से हिंदी विद्यापीठ मे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और अक्सर कार्यालय में ओवरटाइम भी किया करते थे हालांकि परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है l
Feb 22 2023, 15:35