दुर्वासा धाम में 51 कन्याओं की पूजन के बाद निकाली गई शिव बारात
आज़मगढ़। फूलपुर क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम और फूलपुर नगर में महाशिवरात्रि के अवसर देवो के देव महादेव की बारात निकाली गई। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वाषा धाम के तपोस्थली पर 51 कन्याओं का आचार्यों के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
पूजन के बाद शाम छह बजे शिव बारात निकाली गई। बारात में 51 कन्याओं के साथ शिव बारात तमसा के संगम पर स्थित शिव के प्राचीन मंदिर पर पहुंची। जहां आचार्यों के द्वारा शिव के गर्भ गृह के बाहर विधिवत जलाभिषेक किया गया। इस बीच कन्याओं से आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
इस मौके पर श्री श्री 108 हरिप्रसाद दास, हाकिम बाबा, गोस्वामी समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद गिरी, संजय सिंह, अशोक पाण्डेय, अरविंद पांडेय, पूर्व प्रधान रामकेवल तिवारी, बलराम तिवारी आदि लोग रहे। सुरक्षा व्यवस्था में फूलपुर कोतवाली के कोतवाल अनिल सिंह सहित महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात रहे।
Feb 22 2023, 10:44