दिव्यांग की जमीन पर जबरन संवेदक द्वारा किया जा रहा है पूल निर्माण , उपायूक्त और कार्यपालक अभियंता से न्याय की गुहार
देवघर-सारठ प्रखण्ड अंतर्गत बरमसिया गांव नदी घाट पर संवेदक द्वारा जबरन एक दिव्यांग की जमीन पर पूल बनाने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर दिव्यांग के परिजनों ने उपायूक्त देवघर तथा विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन समर्पित कर बताया है कि अखिल चंद्र कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जमीन के मालिक से बिना सामंजस्य स्थापित कर जबरन शिवरात्रि के दिन बोरिंग कर कार्य की शुरुआत कर दिया गया है।
जबकि उक्त दिव्यांग का परिवार उस भूमि पर ही आश्रित हैं और जीवकोपार्जन करते हैं। पर सारे नियमों को ताख पर रखकर संवेदक द्वारा दिव्यांग की जमीन पर जबरन कार्य करवाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास कार्यपालक अभियंता कृष्ण कुमार चौधरी से बात करनें पर उन्होंने कार्यालय में आवेदन देनें की बात कही है।
बताते चलें कि इस सम्बंध में पूर्व में भी विभाग के इंजीनियरों से बात किया गया था।वहीं यह समझ से परे है कि किसी की रैयती खेती योग्य जमीन पर बिना ऊक्त जमीन के स्वामी से संपर्क या जांच पड़ताल के कार्यादेश कैसे दे दिया गया?
बहरहाल यह सब जांच का विषय है।सूत्रों की मानें तो ऊक्त कम्पनी के संवेदक पर कई आपराधिक मामले का आरोप भी जिला के विभिन्न थाना में लंबित है।इतना ही नहीं इस कंपनी पर पूर्व में भी बगल के सटे जिला गिरिडीह में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में फर्जी बिल के आधार पर कार्य आदेश दिए जानें का मामला अखबार में भी प्रकाशित किया गया था।
इतने आरोपों के बावजूद इन्हें चरित्र प्रमाण पत्र कैसे निर्गत किया गया यह भी एक सवाल खड़ा करता है?बहरहाल पीड़ित को जिला के कर्मठ उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री और विभाग के अधिकारियों से उम्मीद है की कार्य रोकने का आदेश देते हुए जांच पड़ताल कर कार्यवाई अग्रतर की जाएगी।
Feb 22 2023, 09:12