बिजली चोरी करते पकड़े सात लोग, थाने मे चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है!
इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए सात लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के नया टोला, ढोड़ा इकिल एवं कुर्था बाजार में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए सात लोगो को पकड़ा गया है।
पकड़े गये लोगो में रामकिशोर शर्मा पर 39769 पंकज कुमार पर 39986 मुस्तकीम कुरैशी पर 7094 क्याम कुरैशी पर 11679 रुमाना खातून पर 13765 फिरोज आलम पर 21790 एवं उपेन्द्र विश्कर्मा पर 81049 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
इस छापेमारी अभियान में कनीय विधुत अभियंता अनीता कुमारी, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 21 2023, 18:52