Jehanabad

Feb 21 2023, 18:52

आर्म्स एक्ट मामले के आरोपीत को कोर्ट ने सुनाया तीन साल सश्रम कारावास की सजा

जहानाबाद : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ, कुलदीप की अदालत ने आर्म्स एक्ट के आरोपी को दोषी पाते हुए 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं ₹1000 जुर्माना की सजा सुनाई ।

इस संबंध में सहायक अभियोजन पदाधिकारी अरुण कुमार राव ने बताया कि दिनांक 6 मई 2012 को रात्रि करीबन 1:00 बजे पाली थाना पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार गश्ती दल के साथ जैसे ही ग्राम गोलकपुर पाली मुखिया के घर के समीप पहुंचे, तो पुलिस जीप देखकर भागने की फिराक में अभियुक्त को संदेह क़े आधार पर गश्ती दलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया।

जहां उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से लूंगी में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा तथा 315 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद कर जब्त की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पाली थाना में प्राथमिकी 23/12 दर्ज किया गया।अभियुक्त ग्राम गोलकपुर, पाली थाना क्षेत्र निवासी लाल बाबू यादव बताया जाता है।

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ , कुलदीप की अदालत ने आरोपी व्यक्ति लालबाबू यादव को आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए धारा 25 (1-b) एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत तीन वर्ष की सश्रम कारावास एवं ₹1000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई, अर्थदंड न देने पर अभियुक्त को दो महीने अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 21 2023, 17:25

बिजली चोरी करते पकड़े सात लोग, थाने मे चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है!

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए सात लोगो को पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के नया टोला, ढोड़ा इकिल एवं कुर्था बाजार में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए सात लोगो को पकड़ा गया है।

पकड़े गये लोगो में रामकिशोर शर्मा पर 39769 पंकज कुमार पर 39986 मुस्तकीम कुरैशी पर 7094 क्याम कुरैशी पर 11679 रुमाना खातून पर 13765 फिरोज आलम पर 21790 एवं उपेन्द्र विश्कर्मा पर 81049 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

इस छापेमारी अभियान में कनीय विधुत अभियंता अनीता कुमारी, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 21 2023, 17:24

जदयू के हुलासगंज प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भूषण प्रसाद के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन

जहानाबाद : जिला जदयू कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर जदयू के हुलासगंज प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भूषण प्रसाद जी को ह्रदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था,उपरांत शोक व्यक्त किया गया।

जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी ने कहा की भूषण जी निधन से जदयू ने एक कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता खो दिया।वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे।

इनके रहते ही पार्टी को मजबूत करने में बहुत अहम भूमिका निभाया था।इनके कार्यकाल में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया।

इनके निधन से जदयू परिवार आहत हैं।ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

शोक व्यक्त करने वालो में महेंद्र कुमार सिंह,रंगनाथ शर्मा,निरंजन केशव प्रिंस ,अमित कुमार पम्मू, रामभवन सिंह कुशवाहा,निरंजन कुमार अम्बेडकर,विनय कुमार सिंह,गुलाम मुर्तजा अंसारी,शम्भू शर्मा,मुरारी यादव, धन्जय दास,प्रेम कुमार पप्पु,रणधीर पटेल ,संजय विश्वकर्मा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता शोक व्यक्त किए।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 20:21

जहानाबाद जिले में पहली बार फिजियोथेरेपी से प्रत्येक तरह की दर्द निवारण से॑टर का डाॅ गीरीजेश कुमार ने किया उद्घाटन।

जहानाबाद जिले के दरधा पुल के पास आदित्य विजन के नीचली तले पर फिजियोथेरेपी से इलाज हेतु से॑टर का उद्घाटन जाने माने चिकित्सक डाॅ गीरीजेश कुमार ने किया

। उन्होंने बताया कि पहले शरीर के किसी भी भाग में दर्द होने पर दवाई या बिजली की उपयोग कर दर्द का इलाज किया जाता था।

पर॑तु अब बिना दवा खाए दर्द का इलाज सरल तौर पर किया जायेगा। वही फिजियोथेरेपी से॑टर स॑चालक डाॅ शशि रंजन ने बताया कि मेरे पास लकवा, घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द, क॑धे का दर्द जैसी किसी भी तरह का दर्द को बिना दवा के फिजियोथेरेपी के द्वारा किया जायेगा।

तथा लोगों को काफी सहुलियत भी मिलेगा। मौके पर जिला के अनेकों गण मान्य उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 20:20

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा ओवर लोडिंग करने वाले ऑटो एवं अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने तथा 1 सप्ताह में तीन बार सघन जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा नंबर प्लेट संबंधित ऑफेंस की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सघन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निदेश दिया गया। निदेश दिया कि नियमित रूप से जब भी कोई अतिक्रमण होता है तो अविलंब संबंधित पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश को दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में अधीक्षक, मद्य निषेध एवं परिवहन कार्यालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सितंबर माह से अब तक परिवहन विभाग द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव का सघन जांच अभियान चलाकर कुल 1186 वाहन चालकों की जांच की गई है जिसमें 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण हेतु साफ सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए अवैध बैनर, पोस्टर आदि लगाने वालों पर पब्लिक प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा काको, घोषी एवं मखदुमपुर में सड़क दुर्घटना प्रोन स्थान को चिन्हित कर संबंधित थानाध्यक्षों को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 112 की गाड़ियों के साथ एंबुलेंस एवं ग्रामीण परिवहन योजना के अंतर्गत परिचालित होने वाली वाहनों की टैगिंग करते हुए उसकी सूची सभी थानों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों (Good Samaritans) को नामित कर प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें नियमानुसार 5000 रुपये की राशि से पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 17:45

जहानाबाद बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड की राइफल, 10 कारतूस चोरी,अपराधी को 24 घंटे के अंदर पुलिस की हिरासत में

जहानाबाद बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा सेरथुआ के शाखा प्रबंधक, मो० शकील अहमद के द्वारा सूचित किया गया है

कि दिनांक 18.02.2023 को बैंक कर्मियों के द्वारा जानकारी दिया गया कि हमारे बैंक ऑफ इण्डिया के सेरथुआ शाखा में सेंधमारी की घटना घटित हुई है। जिसमें शाखा परिसर के पश्चिम दिशा में अवस्थित स्टेशनरी कक्ष के खिड़की को तोड़ते हुए मुद्रा तिजोरी कक्ष में प्रवेश कर उसमें रखा शाखा का 12 बोर DBBL का एक बन्दुक एवं 12 बोर का 10 कारतुस चोरी कर लिया गया है इस संबंध में मखदुमपुर टेहटा पुलिस ने।

कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त विमल कुमार, पिता इन्द्रदेव प्रसाद, सा० तुलसीचक, थाना टेहटा ओ०पी०, जिला-जहानाबाद का निवासी है। बैंक शाखा से चोरी गई 01 बन्दुक, 10 कारतुस तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की खन्ती के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर कांड का सफल उद्भेदन कर घटना में संलिप्त अभियुक्त विमल कुमार की गिरफ्तारी एवं अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की खन्ती तथा चोरी गई बन्दुक व कारतुस को बरामद की गयी है। जो सराहनीय है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 17:26

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जहानाबाद : जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा ज्योत्सना युवा मंडल नरमा के सहयोग से स्वर्गीय कामता प्रसाद शर्मा बीएड कॉलेज हुलासगंज में किया गया। 

वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय g20 पर आधारित कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमोद चंद्रवंशी विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक राहुल शर्मा के के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी पामीर सिंह ने की आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि जी-20 की मेजवानी भारत को मिलना गौरवपूर्ण क्षण का एहसास कराया है। 

आज के इस कार्यक्रम से युवाओं को बताया कि 20 देशों का संगठन g20 का मेजबानी भारत 9 से 10 सितंबर को करने जा रहा है। जिसमें विश्व के प्रमुख देश के शासनाध्यक्ष भाग लेंगे और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार कृषि विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के संस्कार के साथ भारत अपना अभियान विश्व पटल पर प्रमुखता से रखा है। 

आज कोई भी देश कि मध्यस्था की जरूरत हो तो भारत के तरफ देखता है यह प्रधानमंत्री का दूरदर्शी सोच और कर्तव्यनिष्ठा का ही परिणाम है कि आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। 

पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने युवाओं को यह संदेश दिया कि आज देश युवाओं का देश है युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है। सकारात्मक सोच के साथ देश के विकास में युवाओं को आगे आने की जरूरत है।

जी-20 की मेजबानी मिलना हमारे देश के लिए गर्व की बात है एक बार फिर से हम साबित करेंगे कि पूरे विश्व को नेतृत्व करने की क्षमता भारत को है। 

एक विश्व एक परिवार एक भविष्य थीम पर आधारित यह कार्यक्रम हमारे मान सम्मान में वृद्धि करेगी ऐसा हम विश्वास करते हैं। 

कार्यक्रम में जिले के निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार ने उपस्थित लोगों को और खासकर युवा युक्तियों को बताया की सकारात्मक सोच के साथ युवा आगे बढ़े ना की पैर खींचने में , जो युवा मेहनत कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और एक लकीर बनाए हैं उस लकीर को लंबी करने में एक दुसरे को सहयोग करें अपनी संस्कृति के विरासत को बचाए रखेंगे। जाति धर्म संप्रदाय के संकीर्णता से हमें ऊपर आना होगा तभी हम विश्व गुरु बन सकते हैं। 

रणधीर कुमार युवा मंडल नरमा ने सभी आए हुए सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा आज हम ऐसा सोच लेकर के जाए की वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय हुआ है और जी-20 की की अध्यक्षता इस गौरव को कायम रखने में हम सहयोग करें आबादी के 75% गांव में निवास करने वाले लोगों के लिए काम करें तभी हमारा देश विकसित देश किस श्रेणी में होगा। 

कार्यक्रम में पूर्व मुखिया रविकांत रंजन पूर्व मुखिया सुरेंद्र जी परमात्मा शर्मा डॉ रंजीत कुमार भारतीय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 17:10

उपेन्द्र कुशवाहा हमेशा स्वयं हित की राजनीति करते हैं : दिलीप कुशवाहा*

    

जहानाबाद : जदयू मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा को नई पार्टी बनाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में बार-बार दल बदलने और कुशवाहा समाज को मोहरा बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को सभी राजनीतिक दलों और खासकर बिहार का कुशवाहा समाज पूरी तरह समझ चुका है। 

उपेंद्र जी ने अपने फायदे के लिए समाज को कई बार बेचा इसलिए उपेंद्र कुशवाहा के साथ समाज का मोह भंग हो चुका है।

बिहार का कुशवाहा समाज इतना बेबस और मूर्ख नहीं है की वह बार-बार उपेंद्र जी के इशारे पर उनकी राजनीतिक रोटी सेकने में मददगार बना रहे। 

कहा कि बिहार का कुशवाहा समाज अब उपेंद्र कुशवाहा से नफरत करने लगा है। अभी तक कई पार्टियों का गठन कर राजनीतिक रोटी सेकने का काम किया है। 

पार्टी बनाकर बड़ी पार्टियों को ब्लैकमेल कर स्वयं किसी न किसी सदन का सदस्य बनने का किया साथ ही साथ कुशवाहा समाज को ठगने का काम किया है। 

प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र जी नीतीश कुमार जी के कृपा से समता पार्टी के मशाल चुनाव चिन्ह पर साल 2000 में बिहार विधान सभा का सदस्य बने और 2004 में विधानसभा के विरोधी दल के नेता बने। 

पुनः नीतीश कुमार जी ने 2005 के दोनों चुनावों में जदयू से टिकट दिया लेकिन दोनों चुनाव में कुशवाहा चुनाव हार गए। 

अति महत्वाकांक्षी होने के कारण श्री कुशवाहा ने 2006- 07 में नीतीश कुमार जी का साथ छोड़ कर शरद पवार जी के रा०क०पा० में शामिल होकर प्रदेश अध्यक्ष बने लेकिन एक दो वर्ष में ही उनका साथ छोड़ अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय समता पार्टी का गठन किया।

उस समय कुशवाहा समाज ने इनका पूरा सहयोग किया। लेकिन 2009 में पुनः अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए नीतीश कुमार जी मे आस्था व्यक्त करते हुए जदयू में अपनी पार्टी रासपा का विलय कर दिया और नीतीश कुमार जी ने उन्हें 2010 में राज्यसभा भेजने का काम किया। 

कुशवाहा ने पुनः अपना रंग दिखाते हुए नीतीश कुमार जी को धोखा दिया और 2013 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नाम से दूसरी पार्टी का निर्माण कर 2014 में बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बन 2019 तक सत्ता का आनंद लेने का काम किया और पुनः 2019 में आज जिस लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का विरोध कर रहे हैं। उन्हीं के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे। 

पुनः 2021 में उपेंद्र जी ने अपनी पार्टी को जदयू में विलय कर विधान परिषद गये। अगर उन्हें तनिक भी कार्यकर्ता और पार्टी का ख्याल रहता तो वो अपने निजी स्वार्थ में 2 - 2 बार पार्टी का विलय नहीं करते। 

प्रवक्ता कुशवाहा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से इतना ही दर्द है तो नीतीश कुमार जी के कृपा से विधायक, राज्यसभा और विधान परिषद के का जो पेंशन और वेतन भत्ता का लाभ ले रहे हैं उसका त्याग कर देना चाहिए।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 16:33

उपेन्द्र कुशवाहा के जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का शशि कुशवाहा ने किया स्वागत, कही यह बात

जहानाबाद : विश्व समाजिक न्याय दिवस के दिन उपेन्द्र कुशवाहा ने सोमवार को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जदयू के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनितिक भवर में फसे बिहार बचाने का निर्णय व जो संकल्प लिया हैं। वह स्वागतयोग्य एवं ऐतिहासिक हैं!

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के निर्णय का स्वागत करते हुए जदयू नेता शशि कुशवाहा ने कहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा जमीर बेचकर अमीर नहीं बनने वाले व्यक्ति हैं!

कहा कि बिहार की मौजूदा हालात में उपेन्द्र कुशवाहा ने राजनितिक असमानता,समाजिक असमानता एवं भेद भाव को जड़ से मिटाने का जो निर्णय लिया हैं वह स्वागत योग्य हैं! उनका यह राजनीतिक फैसला से देश व प्रदेश के करोड़ों लोगों के बिचारों एवं प्रतिष्ठा को नीलाम होने से बच गया हैं!

शशि कुशवाहा ने बिहार के समाजिक न्याय एवं अमन पसंद लोगों से आग्रह किया हैं कि आईए बिहार के नव निर्माण में उपेन्द्र कुशवाहा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए उनके हाथों को मजबूत करें।

उन्होंने कहा हैं कि जिस तरह से प्रदेश में क़ानून का राज का अलाप रगने वालो के सामने विधि वयवस्था के धज्जिया उड़ रही हैं। वह प्रदेश की सरकार पर जोरदार तमाचा हैं।

पटना के जेठुली गाँव में दिन के उजाले में दर्जनों राउंड गोली चलाकर पाँच लोगों को गोली मार दी जाती हैं जिसमे दो लोगों की मौत हो जाती हैं। जिससे बिहार की पूर्व ख़ौफ़नाक मंजर ताजा हो जाती है! छपरा एवं पटना की घटना पूर्व में घटित बिहार की जातीय उन्माद के घावो को ताज़ा कर देती है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 20 2023, 15:34

कुर्मा संस्कृति विद्यालय में विज्ञान प्रर्दशनी का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की

जहानाबाद : कुर्मा संस्कृति स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर रखते हुए राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस, जिला जहानाबाद के प्रतिनिधि मण्डल ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपना मंतव्य व्यक्त किया। 

आज कुर्मा संस्कृति विद्यालय में विज्ञान, कला, साहित्य, गणित, समाजशास्त्र,कंप्यूटर साइंस तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषयों पर भव्य प्रदर्शनी में दो सौ से ऊपर प्रदर्श द्वारा बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और नयी सोच का अद्भुत समायोजन कर सभी को चकित कर दिया।

शिक्षक बैंकटेश कुमार, मनीष ठाकुर, राजीव कुमार, सीमा चौधरी, प्रियंका चौहान, अनिल भगत, स्वाति प्रकाश के कुशल मार्गदर्शन में सभी कक्षाओं ने एक दूसरे से बेहतर करने की स्वस्थ भावना को प्रदर्शित करते हुए एक से बढ़ कर एक मॉडल और प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया। 

ज्यादातर मॉडल वर्किंग थे। मूल्यांकन की जिम्मेदारी स्थानीय भौतिकी शिक्षक राजू कुमार ने निभाई. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस से उपध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सलाहकार राधाकृष्ण शर्मा, शैक्षणिक समन्वयक उदयशंकर मिश्र, जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा, पंकज कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल हुए। 

जहानाबाद की ट्रैफिक समस्या का समाधान पर बना प्रोजेक्ट विशेष आकर्षण का केंद्र बना. आदित्य ने विस्तार से अपनी बात रखी और अपने लिए प्रशंसा बटोरी। 

चेयरमैन शंकर कुमार ने बच्चों में नया कुछ करने का ज़ज़्बा कैसे विकसित हो, इसके लिए विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटी कराने पर बल दिया।

निदेशक ओम नारायण ने कुर्मा संस्कृति स्कूल में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के लिए साइंस कांग्रेस, जहानाबाद को अपना सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बच्चों के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। 

प्रदर्शनी के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल द्वारा सम्मानित किया जायेगा, ऐसा विचार प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने रखते हुए पूरे विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार