राज्यसभा में हंगामा करने वाले आप और कांग्रेस सांसदों पर होगी कार्रवाई! सभापति जगदीप धनखड़ ने लगाया विशेषाधिकार हनन का आरोप

#breach_of_privilege_by_12_opposition_mps_in_rajya_sabha

Image 2Image 3

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय बजट सत्र के दौरान 12 सांसदों पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है।जगदीप धनखड़ ने संसदीय समिति से कांग्रेस और आप के 12 सांसदों द्वारा सदन के वेल में बार-बार घुसने, नारेबाजी करने और सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया है। सभापति ने इन सांसदों पर विशेषाधिकार हनन की जांच करने की सिफारिश की है।राज्यसभा की बुलेटिन के मुताबिक, 12 सांसदों में नौ कांग्रेस से और तीन आम आदमी पार्टी से हैं।

इन सांसदों के खिलाफ शिकायत

इन 12 सदस्यों में से कांग्रेस की ओर से सांसद शक्तिसिंह गोहिल, नारनभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल हनुमंथैया, फूलो देवी नेताम, जेबी माथेर हिशम और रंजीत रंजन शामिल हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और संदीप कुमार पाठक शामिल हैं।अगर कमेटी के सामने इनके ब्रीच आफ प्रिविलेज के आरोप साबित हो जाते हैं तो यह 12 सांसद बजट सेशन के दूसरे हिस्से के लिए सस्पेंड भी हो सकते हैं।

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुए बजट सत्र के पहले चरण के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण राज्यसभा को बार-बार स्थगित किया गया था।बजट सत्र के दौरान कांग्रेस और आप के 12 सांसदों पर बार-बार हंगामा करने, नारेबाजी करने, कार्यवाही को बाधित करने के आरोप लगे हैं।

क्या है विशेषाधिकार हनन?

18 फरवरी के बुलेटिन में राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि सभापति ने घोर अव्यवस्थित आचरण से उत्पन्न होने वाले विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के एक प्रश्न का उल्लेख किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि बार-बार सदन के वेल में घुसने, बार-बार नारे लगाकर जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने, सभापति को सदन की बैठकों को बार-बार स्थगित करने के लिए मजबूर करने का आरोप है। इसी तरह के व्यवहार को विशेषाधिकार हनन कहा जाता है। वह काम जो सदन के, उसकी समितियों के या उसके सदस्‍यों के काम में किसी प्रकार की बाधा डाले।

लाइव कंसर्ट के दौरान सोनू निगम पर हमला, उद्धव गुट के विधायक के बेटे का नाम आ रहा सामने

#singer_sonu_nigam_attacked

मशहूर सिंगर सोनू निगम पर हमले की खबर है। मुंबई में बीती रात एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई है।सोनू को तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन सोनू के गुरु गुलाम मुस्तफा खान के बेटे और उनके करीबी रब्बानी खान और उनके बॉडीगार्ड को चोटें आईं हैं। आरोप है कि उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे ने सोनू के साथ धक्का-मुक्की की है।

Image 2Image 3

चेंबूर इलाके में एक ईवेंट का आयोजन कराया था। इस इवेंट में सोनू निगम गा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो विधायक के बेटे ने सोनू निगम के बॉडीगार्ड को धक्का मारा और फिर सोनू को भी धक्का मारा। इस धक्का-मुक्की में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं।सोनू निगम ने इस संबंध में चेंबूर पुलिस स्टेशन में आधी रात को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस घटना के बाद सोनू निगम ने कहा कि संगीत समारोह के बाद मैं मंच से नीचे आ रहा था तभी एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर गया। सोनू ने कहा, रब्बानी की आज मौत हो सकती थी। उसे किस तरह से धक्का दिया गया था आप वीडियो में देख सकते हैं, मैं भी गिरने वाला था।

डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने कहा कि लाइव कंटर्स के बाद सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तभी एक शख्स ने उन्हें जकड़ लिया। विरोध करने पर उसने सोनू निगम और उनके साथ चल रहे दो लोगों को धक्का दे दिया जिनमें से एक बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी का नाम स्वप्निल फाटरपेकर है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक हमला जानबूझकर नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, सोनू निगम के साथ बातचीत के अनुसार, घटना जानबूझकर नहीं लगती थी, यह एक शख्स ने की थी। इसके बाद वॉलंटियर्स ने सिचुएशन को कंट्रोल किया। एफआईआर में सिर्फ एक नाम है यह सिर्फ एक मामला है, जहां गायक को आरोपी ने फोटो खिंचवाने के इरादे से पकड़ा था।

गैंगस्टरों आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए का बड़ा एक्शन, सात राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा

#nia_conducts_searches_and_raids_at_70_places_in_country

Image 2Image 3

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एक बार फिर से एक्शन में है। इस बार एनआईए की टीम ने सात राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है।एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया है।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की यह छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है।यूपी में जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है उसमें लखनऊ, पीलीभीत और प्रतापगढ़ भी शामिल है। गुजरात के गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी एनआईए छापेमारी की है।हरियाणा के नारनौल में एनआईए ने अलसुबह गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर रेड की। एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां भी रेड मारी है।

एनआईए की ओर से इससे पहले पिछले साल के आखिर में भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी हुई थी।एनआईए सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है।

तुर्की-सीरिया से लौटे रेस्क्यू टीम से पीएम मोदी ने की बात, कहा- तिरंगा लेकर हम जहां पहुंचते हैं, वहां एक आश्वासन मिल जाता है

#pmmodiinteractswithrescueprofessionalsinvolvedinoperationdostin_turkey 

तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में रेस्क्यू के लिए भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजी थीं। सोमवार को तुर्की और सीरिया से बचाव दल लौट आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तुर्की और सीरिया में बचाव कार्य में शामिल हुए एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के लोगों से बात की। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान ऑपरेशन दोस्त की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' सिखाया है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। जब परिवार का कोई सदस्य संकट में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है।

Image 2Image 3

भारत के लिए मानवता सर्वोपरि-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तुर्की और सीरिया में 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि आपने मानवता की महान सेवा की है, भारत को गौरवान्वित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए मानवता सर्वोपरि है। पीएम ने कहा कि भूकंप के दौरान भारत की त्वरित प्रतिक्रिया ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। यह हमारे बचाव और राहत दलों की तैयारियों का प्रतिबिंब है।

तिरंगा लेकर हम जहां पहुंचते हैं, वहां एक आश्वासन मिल जाता है-पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं, वहां एक आश्वासन मिल जाता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं, तो हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे। तिरंगे की यही भूमिका हमने कुछ समय पहले यूक्रेन में देखी।

मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर चूम कर आपको आशीर्वाद दे रही थी। 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है। मैं आपको सलाम करता हूं। जब कोई दूसरों की मदद करता है तो वह निःस्वार्थ होता है। ये न केवल व्यक्तियों पर बल्कि राष्ट्रों पर भी लागू होता है। पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने आत्मनिर्भर और निस्वार्थ दोनों के रूप में अपनी पहचान मजबूत की है।

अब तक 46 हजार से अधिक लोगों की गई जान

दरअसल, तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 46,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। तुर्की में तीन लाख से अधिक अपार्टमेंट अब नष्ट हो गए हैं और कई अभी भी लापता हैं।तुर्की के दक्षिण-पूर्वी कहमनमारस प्रांत में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद 40 से अधिक आफ्टरशॉक्स तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में आए। भूकंप इतना भयानक था कि इमारतों के मलबे के नीचे हजारों को दफन कर गया।

दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Image 2Image 3

 दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा को देखते हुए तुरंत फ्लाइट की लखनऊ के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। इंडिगो के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। इसके बाद विमान को टेकऑफ़ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली। आनन फानन में फ्लाइट को लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया गया। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, जानें क्या है जोशीमठ के हालात?

#fresh_cracks_spotted_on_badrinath_highway_near_joshimath

उत्तराखंड सरकार ने इस साल की चारधाम यात्रा की तारीख का ऐलान कर दिया है। अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल को यात्रा शुरू होगी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या हालात नियंत्रण में हैं? यात्रा पर किसी तरह का कोई संकट तो नहीं है? तो बता दें कि यात्रा से पहले जोशीमठ बदरीनाथ रोड पर करीब 10 जगहों में बड़ी दरारें देखने को मिली हैं।आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए यह काफी बड़ा खतरा माना जा रहा है।

Image 2Image 3

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर 10 से ज्यादा जगह बड़ी दरारें देखने को मिली हैं। यह दरारें जोशीमठ और मरवारी के बीच आई हैं। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति (जेबीएसएस) के पदाधिकारी संजय उनियाल ने कहा कि जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर कम से कम 10 स्थानों पर नई दरारें आई हैं।स्थानिय निवासियों ने कहा कि एसबीआई शाखा के सामने, रेलवे गेस्ट हाउस के पास, जेपी कॉलोनी के आगे और मारवाड़ी पुल के पास राजमार्ग के खंड पर दरारें प्रमुख हैं। 

मामला सामने आने के बाद के बाद स्थानीय प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने रविवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भू-धंसाव के कारण जिन भवनों में बहुत दरारें आ गई है, उनको खाली करते हुए सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करें। जो लोग किराये पर जाना चाहते है, उन लोगों को 6 महीने तक किराया भी दिया जाएगा।

यह हाईवे गढ़वाल में मौजूद सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक बद्रीनाथ को जोड़ता है।चूंकि चार धाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु बदरीनाथ जाएंगे। उनके बदरीनाथ पहुंचने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। ऐसे में भू धंसाव और दरारों की वजह से उनकी जान पर बन सकती है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को चार धाम यात्रा की घोषणा की है। अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल को यह यात्रा शुरू होगी। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे। इस बार बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की जांच यात्रा मार्ग पर तीन जगहों पर की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिया है कि भू-धंसाव का असर यात्रा पर देखने को नहीं मिलेगा।

छतरपुर के गढ़ा में दलित युवक की शादी के दौरान हंगामा, हाथ में तमंचा, मुंह में सिगरेट लिए शादी के मंडप में धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

Image 2Image 3

 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर एक दलित युवक की बारात लेकर पहुंचे बाराती ने गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में अभद्रता की। कहा कि शराब के नशे में वो कट्टा लहराते हुए आए थे और लोगों के साथ अभद्रता कर रहे थे। इतना ही नहीं महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौज की। कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। इसके साथ ही हवाई फायरिंग और शादी रोकने की कोशिश की। इस कारण से हम सभी बाराती दहशत में आ गए और खाना-पीना खाकर वापस अपने गांव लौट गए। गाली-गलौज के कारण इस वीडियो में ऑडियो को म्यूट किया गया है।

अहिरवार परिवार के यहां शादी समारोह में हंगामा करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक शख्स मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा है। गालियां दे रहा है और एक व्यक्ति को पकड़कर मारपीट करने की कोशिश कर रहा है।

बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना

 कह रहा है कि राई नहीं बजेगी। इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना। उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो इस शख्स ने लोगों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के साथ कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना के बाद दहशत में आए दुल्हन पक्ष के लोग मीडिया में आने से बच रहे हैं। साथ ही थाने में शिकायत भी करने नहीं जा रहे हैं।

बिहार से दिल्ली जा रही युवती के साथ देवरिया में सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर, दो आरोपी गिरफ्तार

Image 2Image 3

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भाटपार रानी पुलिस ने युवती को अर्द्ध बेहोशी की हालत में देख पीएचसी भाटपार रानी में प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां ऑपरेशन किया गया। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर युवती के हालत के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

पुलिस के मुताबिक, बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया ) जिले की रहने वाली युवती का परिवार नई दिल्ली के मयूर विहार कॉलोनी में रहता है। वह अपने पुरुष दोस्त के साथ किसी ट्रेन से दिल्ली से बिहार जा रही थी। अनबन होने पर वह भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात ट्रेन से उतर गई। रात होने के कारण वह ठहरने के लिए भटक रही थी। तभी भाटपार रानी क्षेत्र के बेलपार का दीपक और बड़कागांव का रोहित मिल गए । दोनों ने युवती को रेलवे स्टेशन के समीप ढाबे पर सोने के लिए भेजा। रात में मौका देख कर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ गई। 

वह किसी तरह भाटपाररानी रेलवे स्टेशन केमहर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में गंभीरावस्था में पीड़िता को भोर में पांच बजे भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक थी । रक्तस्राव व जख्म बनने के कारण बेहोशी की हालत में थी। दो डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे तक आपरेशन किया। इस दौरान दो यूनिट खून भी चढ़ाया गया। पीड़िता की हालत सामान्य है। वह खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ. एच के मिश्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता कपूर आदि मौजूद रहीं।

बाबा रामदेव बोले- अदानी, अंबानी, टाटा, बिड़ला से कहीं ज्यादा कीमती है मेरा वक्त

#baba_ramdev_says_value_of_my_time_more_than_adani_ambani_tata 

Image 2Image 3

योग गुरु बाबा रामदेव की माने तो, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे दिग्गज उद्योगपतियों की तुलना में उनका समय बहुत ज्यादा कीमती है। रामदेव ने कहा कि कॉरपोरेट अपने 99 फीसदी वक्त का इस्तेमाल खुद के लिए करते हैं, जबकि एक संत का वक्त सभी की भलाई के लिए होता है। पणजी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए बाबा रामदेव ने ये बात कही।

पणजी में रविवार को रामदेव अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा, मैं हरिद्वार से तीन दिन के लिए यहां आया हूं। मेरे समय की कीमत अदानी, अंबानी, टाटा, बिड़ला से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट्स अपना 99 प्रतिशत समय अपने स्वार्थ में खर्च करते हैं, जबकि एक संत का समय सभी की भलाई के लिए होता है। उन्होंने पेशेवर शासन, पारदर्शी प्रबंधन और जवाबदेही के कारण इस वित्तीय वर्ष में पतंजलि को एक घाटे की कंपनी से 40,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाली फर्म में पुनर्जीवित करने के लिए बालकृष्ण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पतंजलि जैसे साम्राज्य को बनाकर और आगे बढ़ाकर भारत को 'परम वैभवशाली' बनाने का सपना साकार किया जा सकता है।

अचानक यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन, रूस के साथ जंग के एक साल पूरे होने से पहले सरप्राइज विजिट

#us_president_joe_biden_reached_kyiv

Image 2Image 3

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को एक साल होने जा रहा है। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक कीव पहुंच गए। बाइडन ऐसे समय में कीव पहुंचे हैं जब रूस एक साल पूरे होने के मौके पर आक्रामक होने की तैयारी में है। 24 फरवरी 2022 को जब से जंग शुरू हुई है तब से यह उनका पहला दौरा है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पौलेंड जा रहे थे इसी बीच उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। वह पौलेंड जाने से पहले यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। यहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के साथ नजर आए। कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन को रिसीव किया। इसके बाद वो पैदल कीव की सड़कों पर टहले। उनकी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह जेलेंस्की के साथ दिखाई दे रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस इलाके में नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था। इस दौरान अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में थी। ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक- पूरे कीव में सिर्फ यही नजर आ रहा था कि कोई बेहद खास शख्स राजधानी पहुंच रहा है। बाइडेन की विजिट के पहले कीव के तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए थे।

बता दें कि जब से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है, उसके बाद अमेरिका लगातार यूक्रेन की आवाज वैश्विक स्तर पर उठाता रहा है। इतना ही नहीं अमेरिका ने यूक्रेन की हरसंभव मदद की है। अमेरिका के इस समर्थन के बीच युद्ध का एक साल पूरा होने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचे हैं। यूक्रेन पहुंचकर बाइडन ने साबित कर दिया है कि अमेरिका अंतिम क्षण तक इस देश के साथ रहेगा।