जहानाबाद बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड की राइफल, 10 कारतूस चोरी,अपराधी को 24 घंटे के अंदर पुलिस की हिरासत में
जहानाबाद बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा सेरथुआ के शाखा प्रबंधक, मो० शकील अहमद के द्वारा सूचित किया गया है
कि दिनांक 18.02.2023 को बैंक कर्मियों के द्वारा जानकारी दिया गया कि हमारे बैंक ऑफ इण्डिया के सेरथुआ शाखा में सेंधमारी की घटना घटित हुई है। जिसमें शाखा परिसर के पश्चिम दिशा में अवस्थित स्टेशनरी कक्ष के खिड़की को तोड़ते हुए मुद्रा तिजोरी कक्ष में प्रवेश कर उसमें रखा शाखा का 12 बोर DBBL का एक बन्दुक एवं 12 बोर का 10 कारतुस चोरी कर लिया गया है इस संबंध में मखदुमपुर टेहटा पुलिस ने।
कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त विमल कुमार, पिता इन्द्रदेव प्रसाद, सा० तुलसीचक, थाना टेहटा ओ०पी०, जिला-जहानाबाद का निवासी है। बैंक शाखा से चोरी गई 01 बन्दुक, 10 कारतुस तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की खन्ती के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर कांड का सफल उद्भेदन कर घटना में संलिप्त अभियुक्त विमल कुमार की गिरफ्तारी एवं अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की खन्ती तथा चोरी गई बन्दुक व कारतुस को बरामद की गयी है। जो सराहनीय है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 20 2023, 20:20