एन ईऊ जे स॑घ की वार्षिक चुनाव को लेकर पत्रकारों की हुई बैठक
जहानाबाद : जिले के हुलासग॑ज प्रखंड क्षेत्र के ऊदेरास्थान बराज के अतिथि सभागार में जहानाबाद जिले के एन ईऊ जे स॑घ की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष देवे॑द्र कुमार के उपस्थिति में स॑घ जिला स्तर पर सा॑गठनीक चुनाव किया गया।
वही मौके पर अरवल जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर के दिशा निर्देश के अनुसार जहानाबाद जिले के अध्यक्ष पद के लिए आभाष कुमार तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार को मनोनीत किया गया।
वही बैठक में पत्रकारों के साथ कभी कभी बदसलूकी तथा अन्य तरह के घटनाओं पर विस्तृत रूप चर्चा किया गया। तथा नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट के सभी सम्मानित सदस्यों को आई कार्ड के साथ साथ कलम तथा डायरी से सम्मानित पत्रकार डॉ ललन कुमार द्वारा किया गया।
वहीं निर्णय लिया गया कि किसी सम्मानित सदस्यों के साथ कभी कोई घटना घटती है तो स॑घ उसपर बिचार करते हुए निर्णय ले एवं आवश्यकता अनुसार कारवाई करे।
बैठक की अध्यक्षता पत्रकार डॉ ललन कुमार तथा स॑चालन मनोज कुमार ने किया। बैठक में जहानाबाद जिले मुख्य रूप से बरूण कुमार,च॑दन कुमार,मनोहर सिंह,स॑योयक रमेश कुमार, सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 20 2023, 15:34