जहानाबाद: ॐ नमः शिवाय महामंत्र से गुंजायमान रहा गांधीमैदान*
जहानाबाद: महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय ऐतिहासिक गांधीमैदान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शंखवादक श्री बिपिन मिश्रा ने विभिन्न वाद्ययंत्रों को बजाकर और शंखनाद कर लोगों को भक्तिरस और हर हर महादेव के जयकारे से गांधीमैदान में आमंत्रित किया। मौका था महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुमंगलम के तत्वावधान में जहानाबाद गाँधीमैदान में सवा करोड़ बार ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामुहिक जाप का जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सबसे पहले श्री बिपिन मिस्र जी के द्वारा दिव्य वैदिक मंत्रों के साथ भव्य शंख एवं डमरूनाद किया गया, तत्पश्चात आये हुये सभी भक्तों को हाथ में पुष्प देकर श्री चंद्रमौलि पाठक के द्वारा सवा करोड़ बार ॐ नमः शिवाय महामंत्र जाप के लिये संकल्प कराया गया। सामुहिक संकल्प के बाद ॐ नमः शिवाय का जाप शुरू हुआ।
तेज धूप और गर्मी के बाबजूद 800 से अधिक भक्तों ने 225 माला जाप कर सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय जाप का संकल्प पूरा किया। मनियाँवा के रहने वाले श्री अमरेश कुमार पंकज और उनके सहयोगी जप माला के साथ गिनती कर रहे थे। गिनती कर रहे लोगों द्वारा संकेत मिलने पर जाप को ध्यान करा कर विश्राम दिया गया।
महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाला यह अपने तरह का एक अदभुत, अनुपम और अनूठा आयोजन है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य और सुमंगलम के संस्थापक श्री राकेश ने बताया कि सुंदरकांड पाठ की तरह प्रत्येक वर्ष अनवरत ॐ नमः शिवाय जाप भी महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया और सुंदर भक्तिमय आयोजन के लिए गांधीमैदान वासियों को साधुवाद दिया।
उन्होंने उन्होंने बताया कि 2018 से ही गाँधीमैदान के श्री रामायण मंदिर में अखण्ड ज्योति प्रज्वलित है और यहाँ अखण्ड रामायण पाठ और अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनवरत चल रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 20 2023, 11:42