*बंगाल को 9 विकेट से हराकर सौराष्ट्र बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, दूसरी बार जीता खिताब*

#saurashtra_wins_ranji_trophy 

भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का खिताब सौराष्ट्र के खाते में आया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को 9 विकेट से शिकस्त दी है। इसके साथ ही यह टीम पिछले तीन सीजन में दूसरी बार चैंपियन बनी है। टीम के कप्तान और लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट की शानदार गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने ये जीत हासिल की।

Image 2Image 3

फाइनल मुकाबले में बंगाल ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 404 रन जड़ दिए। वहीं, बंगाल की टीम दूसरी पारी में 241 रन ही बना पाई। ऐसे में सौराष्ट्र ने दूसरी पारी एक विकेट खोकर 14 रन बनाए और फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सौराष्ट्र ने पहले पारी में 230 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसके दबाव से बंगाल की टीम उबर नहीं पाई और अभिषेक पोरेल और शहबाज के बीच 101 रन की साझेदारी के बावजूद टीम 241 रन ही बना पाई। बंगाल की तरफ से कप्तान मनोज तिवारी ने 68 और मजुमदार ने 61 रन की पारी खेली।इससे पहले सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे और बंगाल को 174 रन पर ऑलआउट कर 230 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। सौराष्ट्र की तरफ से हार्विक देसाई ने 50, शेल्डन जैक्सन ने 59 अर्पित वासवाड़ा ने 81 और चिराग जानी ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

सौराष्ट्र की तरफ से जीत के हीरो रहे जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया दोनों ने मिलकर बंगाल की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जयदेव उनादकट ने छह और चेतन साकरिया ने तीन विकेट लेकर बंगाल को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। चौथे दिन सौराष्ट्र के सामने काफी छोटा लक्ष्य था और सौराष्ट्र ने एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए और दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए। उन्होंने इस टेस्ट में 129 रन देकर कुल 9 विकेट झटके। 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' अवॉर्ड भी सौराष्ट्र के खिलाड़ी को ही गया। अर्पित वसावड़ा इस टूर्नामेंट में 907 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे।

*भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया, जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू

#india_beats_australia_by_6_wickets_in_delhi_test 

Image 2Image 3

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जरूर अपनी स्थिति मजबूत की थी लेकिन तीसरे दिन का पहला सेशन उसके लिए बेहद खराब रहा और वह टीम इंडिया को बड़ा टारगेट नहीं दे सकी।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत की और एक समय पर यह टीम 65 रन पर एक विकेट गंवाकर बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी पहले सेशन के खत्म होने से पहले ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 18.2 ओवर खेलकर तीसरे दिन सिर्फ 52 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े और अपने 9 विकेट गंवा दिए। इन 9 विकेटों में से 4 विकेट उसके सिर्फ 1 रन पर गिरे। इसके अलावा कंगारू बल्लेबाजों को स्वीप शॉट खेलने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। उसके 6 बल्लेबाजों को दूसरी पारी में इस चक्कर में पवेलियन लौटना पड़ा।

इस जीत के साथ भारत जून में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है। अब भारत को बाकी दो मैच में एक जीत की जरूरत है और टीम इंडिया जून में लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

मौलानाओं के निशाने पर स्वराः इस्लाम कबूल नहीं करने पर फहद अहमद के साथ शादी को बताया नाजायज

#maulana_shahabuddin_razvi_bareilvi_on_swara_bhasker_fahad_ahmad_weddding 

Image 2Image 3

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद की शादी की चर्चे जोरों पर हैं। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस शादी को जायज मानने से इनकार कर दिया है।उन्होंने कहा कि पहले स्वरा भास्कर इस्लाम कबूल करे तभी निकाह जायज होगा।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों ने जो शादी की है उससे जाहिर होता है कि स्वरा ने इस्लाम कबूल नहीं किया और बगैर इस्लाम कबूल किए दोनों ने निकाह किया है तो शरीयत की रोशनी में यह निकाह जायज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस्लाम कुबूल करने वाले या इस्लाम में पहले से जो दाखिल हैं वही आपस में निकाह कर सकते हैं गैर मुस्लिम से निकाह करना जायज नहीं है।

मौलाना ने आगे कहा की शादी विवाह के लिए इस्लाम मजहब को ढाल के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'लोग अपनी खुशहसाद को पूरा करने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल करते हैं यह नाजायज है अपनी ख्वाहिश और ऐस इसरत की जिंदगी गुजारने के लिए इस्लाम को ढाल ना बनाएं।' मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि लड़की या लड़का अगर दोनों मुसलमान है तो ही शादी जाएज होगी अगर लड़का मुसलमान है और लड़की हिंदू है और उसने इस्लाम धर्म कबूल नहीं किया है तो ऐसी सूरत में दोनों का निकाह नहीं होगा और यह शादी शरीयत की रोशनी में नाजायज होगी दोनों का रिश्ता नाजायज रिश्ता होगा लड़का मुसलमान गुनहगार होगा।

बता दें स्वरा भास्कर ने गुरुवार 16 फरवरी को घोषणा की कि उन्होंने फहद अहमद के साथ शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बात की जानकारी साझा की। फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा ‘समाजवादी युवजन सभा’ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ की पुकार सुनकर गोशाला से दौड़े चले आए गोवंश

Image 2Image 3

गोरखपुर । जनता दर्शन में जनसेवा से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। गोशाला में सीएम योगी ने जैसे ही नाम लेकर पुकारा, गोवंश उनके पास दौड़े चले आए। यह देखकर लोग आश्चर्य चकित हो गया। गोवंश उनके इतने समीप आ गए जैसे बच्चे अपने अभिभावक से लिपट जाते हैं। उन्होंने गोवंश को खूब दुलारा और अपने हाथों से गुड़ चना खिलाया। इसके बाद फिर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए निकल दिये। 

 

सबकी समस्या का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सभी को आश्वस्त किया सबकी समस्या का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है और सभी के साथ न्याय किया जाएगा। लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों की इस निर्देश के साथ हस्तगत किया कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें। 

जनता दर्शन में सीएम ने एक एक कर सभी लोगों से मुलाकात की

गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने एक एक कर सभी लोगों से मुलाकात की। इत्मीनान से उनकी बात सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि उनके रहते किसी की चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे।

धन के अभाव में बाधित नहीं होगा किसी का इलाज : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें। इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा। जनता दर्शन में महिलाओं व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भी खासी भागीदारी रही। इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को सीएम योगी ने प्यार दुलारकर आशीर्वाद दिया। उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट गिफ्ट किया।

विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

#virat_kohli_becomes_the_fastest_to_complete_25000_runs_in_international_cricket

Image 2Image 3

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबते तेज 25000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं वहीं दुनिया भर में 250 इनिंस से भी कम में इसे हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली लगातार सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोहली ने 25 हजार रन पूरा करते ही सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल अंतर्राष्टीट क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के पास था जिन्होंने इसे 576 पारियों में हासिल किया था लेकिन कोहली ने ये उपलब्धि 249वीं पारी में ही हासिल कर ली है। विराट ने सचिन को 28 पारियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया। वहीं तीसरे पायदान पर काबिज रिकी पॉन्टिंग को 25 हजारी बनने के लिए 588 पारियां खेलनी पड़ी थीं। इसी के साथ वे दुनिया में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी

कोहली 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे बल्‍लेबाज बन गए हैं। अब तक 25 हजार रन कोहली को मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने बनाए हैं।कोहली से पहले सचिन, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस भी इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

*डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन 2023 लॉन्च, 2000 से ज्यादा छात्र बने प्रोजेक्ट का हिस्सा*

#dr_apj_abdul_kalam_satellite_vehicle_mission_2023_launched

Image 2Image 3

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से आज एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 लॉन्च किया। एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन इंडिया ने मिशन लॉन्च किया। इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौन्दर्यराजन भी मौजूद रहीं।

इस मिशन के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में कक्षा छह से बारह तक के दो हजार से अधिक छात्रों को 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाया गया, जिन्हें रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया है।इस मिशन ने चुने जाने वाले स्टूडेंट्स को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और म मैथ्स बारे में और भी ज्यादा जानकारी हासिल करने का मौका प्रदान किया है। मार्टिन फाउंडेशन इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 85 फीसदी फंडिंग करता है।

इस प्रोजेक्ट के जरिए चयनित छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिक, इंजीनियरिंग और गणित के बारे में अधिक जानने का अवसर दिया है। इसके जरिए चयनित छात्रों को वर्चुअल क्लासेज के जरिए उपग्रह प्रौद्योगिकी के बारे में पढ़ाया गया, जिसके बाद व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए हैं। परियोजना क्षेत्र का पता लगाने में मदद के लिए इस प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया था। छात्रों को इस क्षेत्र में उपलब्ध कई लाभों से भी अवगत कराया गया है।

मेघालय चुनाव में कोई भी बटन दबाओ, वोट भाजपा को जाएगा वीडियो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 फरवरी को शेयर किया था वीडियो, 27 को चुनाव

Image 2Image 3

मेघालय में चुनाव के पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था जिसकी चर्चा तेजी से होने लगी। दरअसल, मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले से एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कोई भी बटन दबाने पर मत भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के पक्ष में दर्ज हो रहा है। आरोपी ने इसी वीडियो को शेयर किया था।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हुई बोलोंग आर संगमा के तौर पर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोनगोर ने शनिवार को शख्स के गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बोलोंग आर संगमा के तौर पर की गयी है और उसने 16 फरवरी को साझा किए वीडियो में ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

धारा 171 जी के तहत मामला दर्ज

सीईओ एफ आर खारकोनगोर ने बताया कि संगमा को रोंगजेंग विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया। खारकोनगोर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 जी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो चुनाव से संबंधित गलत बयानी से जुड़ी है।

27 फरवरी को मतदान

बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। वहीं, इन चुनाव के ​रिजल्ट 2 मार्च को आएंगे। राज्य में अभी एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है।

पाकिस्तान ने भूकंप प्रभावित तुर्किये को भेजी वही राहत सामग्री जो पिछले साल तुर्की ने बाढ़ से प्रभावित पाकिस्तान को मदद के रूप में भेजा था, सामान पर लगा दी अपनी मुहर


Image 2Image 3

 पाकिस्तान खुद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। दाने-दाने को मोहताज है, लेकिन अपनी झूठी शान दिखाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।दरअसल, विदेशी कर्ज और फंड की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने अन्य देशों की देखादेखी भूकंप प्रभावित तुर्किये को राहत सामग्री तो भेज दी, लेकिन अब उस राहत सामग्री को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है।

तुर्किये को भेज दी उसकी ही राहत सामग्री 

भूकंप की तबाही से जूझ रहे तुर्किये को पाकिस्तान ने राहत सामग्री भेजी है। इसमें 21 कंटेनर भेजे गए हैं, जिसमें विंटराज्ड टेंट, कंबल व अन्य आवश्यक सामान शामिल है। जब इस राहत सामग्री को खोल कर भेजा गया तो पता चला यह सामान पाकिस्तान को तुर्किये की तरफ से ही भेजा गया था। दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तान में आई बाढ़ के बाद तुर्किये ने उसे राहत सामग्री भेजी थी, जिसे दोबारा से पैक करके पाकिस्तान ने तुर्किये को भेज दिया। 

तुर्किये के सामान पर लगा दी अपनी मुहर 

पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिर मंजूर ने एक समाचार चैनल में यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद से अंकारा भेजी गई राहत सामग्री वास्तव में वही है, जो पिछले साल बाढ़ के बाद तुर्किये ने पाकिसतान को भेजी थी। उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान कहा, राहत सामग्री पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ है, लेकिन वहां की जनता ने जब उसे खोल कर देखा तो उस पर लिखा हुआ था 'तुर्किये की तरफ से मोहब्बत के साथ...'

जबरन अंकारा भी पहुंच गए शहबाज शरीफ 

दूसरी तरफ, बाढ़ की त्रासदी झेल रहे तुर्किये की मनाही के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दो दिन पहले अंकारा पहुंच गए, जहां उन्होंने तुर्किये के राष्ट्रपति से मुलाकात की। बता दें, जब तुर्किये में विनाशकारी भूकंप आया तो उसके तुरंत बाद शहबाज शरीफ ने प्रभावित देश के दौरे का एलान कर दिया, जिसके बाद तुर्किये की ओर से कहा गया कि उसका प्रशासन देश को बाढ़ से निकालने में व्यस्त है। ऐसे में वह किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री की मेजबानी नहीं कर सकता है।

दिल्ली हत्याकांड में खुल रहा राज, निक्की और साहिल ने नोएडा के मंदिर में चुपचाप रचाई थी शादी, पुजारी ने कहा- महज 2 लोग थे शामिल

Image 2Image 3

नई दिल्ली में निक्की हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लग रही हैं। शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि साहिल और निक्की ने नोएडा के एक मंदिर में शादी रचा ली थी, लेकिन इस शादी से साहिल का परिवार नाखुश था। निक्की और साहिल की शादी की जानकारी की पुष्टि दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पुजारी ने भी की है। पुजारी विपिन जैन ने बताया कि दोनों की शादी ग्रेटर नोएडा के मंदिर से हुई थी। इस शादी में महज 2 लोग शामिल हुए थे। 

शादी से नाखुश था साहिल का परिवार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी साहिल और निक्की ने पिछले साल अक्टूबर, 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी रचाई थी, लेकिन उनकी इस शादी से साहिल का परिवार थोड़ा नाखुश था। साहिल के परिवार ने दिसंबर, 2022 में उसकी शादी तय कर दी और लड़की के परिवार से इस बात को छुपाया था कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी।

बांग्लादेश से त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन में भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में 12 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 10 रोहिंग्या भी शामिल

Image 2Image 3

त्रिपुरा में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर अगरतला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने 12 विदेशी नागरिकों सहित 16 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी राणा चटर्जी ने बताया कि एक इनपुट के आधार पर आरपीएफ ने स्टेशन से तीन बच्चों समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें 12 विदेशी नागरिक (दो बांग्लादेशी, 10 रोहिंग्या) शामिल हैं।

आरोपियों में बिचौलिया भी शामिल

पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में मधुपुर का अभिजीत देब नाम का एक बिचौलिया भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुए थे। वे अगरतला रेलवे स्टेशन से सुबह 8:05 बजे कंचनजंघा एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाले थे।

आरोपियों से पूछताछ

आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। उनके खिलाफ एक विशेष मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अवैध अतिक्रमण के रूट का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जांच की जा रही है।