dhanbad

Feb 19 2023, 15:10

कोलफील्ड में लगी भूमिगत आग के कारण और उसके नियंत्रण का अध्ययन नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) हैदराबाद टीम अध्ययन करेगी।

धनबाद:कोल फील्ड्स के क्षेत्र का 254 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है। इस कोलफील्ड के झरिया में भूमिगत आग के कारण मौजूदा समय में क्या स्थिति है, इसको लेकर नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद (एनआरएससी) की टीम अध्ययन करेगी।

बीसीसीएल ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर को यह जिम्मेवारी सौंपते हुए एमओयू साइन कर हैदराबाद भेजा दिया है। अगले सप्ताह इस पर काम शुरू हो जाएगा।

बता दें कि 22 साल में झरिया की आग की रफ्तार में काफी कमी आई है। 2004 में 8.9 स्क्वायर किमी में आग फैली थी, जो 2021 की रिपोर्ट में 1.80 स्क्वायर किमी में आ कर सिमट गई।

सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू से होगी सर्वे

आग की सैटेलाइट के माध्यम से एरियल व्यू तैयार कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए बीसीसीएल 24 लाख सात हजार राशि खर्च करेगी। यह अध्ययन 2022-23 से लेकर 2024-25 तक के लिया किया जाएगा। इसके लिए 16 लोकेशन तय किया गया है, जो अधिक अग्नि प्रभावित खनन क्षेत्र के दायरे में आ रहा है।

2021 में अंतिम रिपोर्ट हुई थी तैयार

पिछला अध्ययन 2021 में किया गया था। इसमें 27 लोकेशन पर सरफेस आग को लेकर अध्ययन किया गया था। इसको लेकर अपनी रिपोर्ट में दिया है। आग का दायरा 1.80 स्क्वायर किमी पर सिमट गया है। पहले चरण में 2025 तक 81 क्षेत्र के लोगों को पांच साल में हटाने को लेकर काम किया जा रहा है। इसमें करीब 15 हजार परिवार है। भूमिगत आग के कारण कुल 1 लाख 4 हजार परिवार को शिफ्ट करना है।

आग की क्या है स्थिति

2004 में 8.9 स्क्वायर किमी, 67 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2012 में 3.2 स्क्वायर किमी , 32 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2018 में 3.26 स्क्वायर किमी, 34 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

2021 में 1.80 स्क्वायर किमी 27 लोकेशन पर अध्ययन किया गया

बीसीसीएल तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद को झरिया भूमिगत आग की स्थिति पर अध्ययन करेगी। इसको लेकर तीन साल तक काम करेगी। कंपनी भूमिगत आग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन गंभीर है।

dhanbad

Feb 17 2023, 15:55

हावड़ा-भोपाल समेत 10 ट्रेनें रद्द, बदले मार्ग से चलेंगी शक्तिपुंज के साथ 8 ट्रेनें


धनबाद : धनबाद रेल मंडल के सलई बनवां, बिल्ली और डबरा स्टेशन पर नाॅन इंटरलाकिंग को लेकर रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 10 ट्रेनों के रद्द होने और आठ ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने की घोषणा की है।

इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली शक्तिपुंज और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके साथ ही गोमो से चोपन के बीच पैसेंजर ट्रेन 17 फरवरी से चोपन के बदले रेणुकूट तक जाएगी और वहीं से लौटेगी।

रद्द की गईं ट्रेनें

13025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द।

13026 भोपाल - हावड़ा एक्सप्रेस एक मार्च को रद्द।

18613/18631 रांची - चोपन एक्सप्रेस 20 फरवरी से एक मार्च तक रद्द।

18614/18632 चोपन - रांची एक्सप्रेस 22 फरवरी से दो मार्च तक रद्द।

18009 संतरागाछी - अजमेर एक्सप्रेस वाया मूरी 24 फरवरी को रद्द।

18010 अजमेर - संतरागाछी एक्सप्रेस वाया मूरी 26 फरवरी को रद्द।

13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से एक मार्च तक रद्द।

13350 पटना - सिंगरौली एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक रद्द

गंतव्य तक नहीं जानेवाली व डायवर्ट ट्रेनें

03343 गोमो - चोपन मेमू 17 फरवरी से दो मार्च तक रेणकूट तक चलेगी।

03344 चोपन - गोमो मेमू 18 फरवरी से तीन मार्च तक रेणुकूट से चलेगी।

11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक प्रयागराज छिवकी, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।

11448 हावड़ा -जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक गढ़वा रोड, डेहरी आन सोन, डीडीयू व प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी।

12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 26 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बदले गढ़वा रोड, डेहरीआन सोन, डीडीयू व चुनार होकर चलेगी।

12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 25 फरवरी को चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के बदले चुनार, डीडीयू, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।

18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 22 फरवरी से एक मार्च तक गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बदले गढ़वा रोड, डेहरीआन सोन, डीडीयू व चुनार होकर चलेगी।

18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 से 27 फरवरी तक चुनार, चोपन, गढ़वा रोड के बदले चुनार, डीडीयू, डेहरी आन सोन व गढ़वा रोड होकर चलेगी।

18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक गढ़वा रोड, डेहरी आन सोन

dhanbad

Feb 16 2023, 21:12

हीरापुर में बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों के गहने व कीमती सामान की चोरी

धनबाद : हीरापुर अजंतापाड़ा में बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना 15 फरवरी की रात की है.

मकान मालकिन संजू कुमारी घर बंद कर अपने मायके रांची जिले के खलारी गई हुई थी. जीजा वीरेंद्र यादव ने फोन कर उन्हें चोरी की सूचना दी. इसके बाद बुधवार को वह ट्रेन से धनबाद पहुंचीं.

संजू कुमारी ने बताया कि चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमीरा का लॉकर तोड़कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो कान बाली, चांदी के 5 सिक्के व नकद 35 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान ले गए हैं. वहीं, जीजा वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह साली के पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी.

वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी और घर का दरवाजा टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इस संबंध में उन्होंने धनबाद सदर थाना में लिखित शिकायत दे दी है.

dhanbad

Feb 16 2023, 21:09

बिडम्बना : धनबाद के रोजगार मेला से धनबाद के बेरोजगार निराश़

अधिकतर नौकरियां सिक्यूरिटी गार्ड की,ऑफिशियल जॉब में कम सैलरी बाला

धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेले की चहल पहल देख कोई भी कह सकता है कि यहां आनेवाले बेरोजगार युवकों के बीच आशा की एक किरण जगी है.

लेकिन मेले में लगे स्टॉल के निकट युवकों की भीड़ लगी थी. एक पल के लिए उनका उत्साह परवान चढ़ रहा था तो दूसरे ही पल उनके चेहरे पर मायूसी भी झलक उठती. किसी को अधिक उम्र बता कर छांट दिया गया, तो किसी को कम वेतन पर नौकरी करना मंजूर नहीं.

कई अभ्यर्थियों का कहना था कि मेला में ज्यादा बहाली सिक्यूरिटी गार्ड के लिए है. बातचीत शुरू करते ही इन अभ्यर्थियों का दर्द छलक कर बाहर आ गया.

फुसरो के मानस महतो ने बताया कि वे करीब 20 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान सरकारी नौकरी के लिए कई फार्म भरे जिनमें से अधिकतर नियुक्ति कैंसिल हो गए. रोजगार मेला में बहुत आस लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां अधिक उम्र बता कर साक्षात्कार लेने से इनकार कर दिया गया.

फुसबांग्ला निवासी इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई पास नितेश चौथी बार मेले में आए हैं. 31 वर्षीय नितेश बताते हैं कि वह 15 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मेले में अधिकतर वैकेंसी सिक्योरिटी गार्ड के लिए है. ऑफिशियल जॉब में सैलरी काफी कम है. नौकरी के प्रयास में उनकी चप्पल घिस गई.

तोपचांची के पांडेयडीह हीरापुर निवासी प्रह्लाद कुमार पांडे बताते हैं कि उन्होंने पहली बार 2012 में नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. निबंधन कराने का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है. विगत 11 वर्षों में जिले व राज्य के किसी भी कंपनी ने उन्हें रोजगार के लिए संपर्क नहीं किया.

मेला में रोजगार पाने की उम्मीद से पहुंचे मनईटांड़ निवासी सिकंदर ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले धनबाद नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. उनका निबंधन अभी भी मान्य है. वह ऑफिस स्टाफ नर्सिंग के जॉब के लिए पहुंचे थे. उसमें सीटें काफी कम थी. इसलिए उनका चयन नहीं हो सका. हालांकि उन्होंने बताया कि कोई तकनीकी कोर्स नहीं कर रखा था.

चार नंबर सब्जी बागान झरिया से रोजगार मेले में पहुंचे दीपक कुमार रजक ने बताया कि अधिकतर नौकरी सिक्यूरिटी गार्ड की है. लगभग सभी नौकरी में सैलरी काफी कम है. जिसकी भी सैलरी अच्छी है उसमें कार्य अनुभव की मांग है. फ्रेशर्स के लिए अधिक विकल्प नहीं है.

dhanbad

Feb 16 2023, 21:07

जनसमस्याओं को लेकर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मिले उपायुक्त से

धनबाद : गुरुवार को धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला के जनसमस्याओं को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले।

मौके पर धनबाद जिला 20-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के हरेक प्रखंड में मोटेशन संबंधित हजारों आवेदन छह-छह महीना से लंबित है और जिसका निराकरण नहीं हो रहा है,इन सभी आवेदनों का निराकरण 2 महीना के अंदर करने की मांग किया गया, इस मांग पर धनबाद उपायुक्त ने लंबित सभी आवेदनों का अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया।

आगे श्री सिंह ने कहा कि सभी अंचल-प्रखंड कार्यालय के संबंधित अधिकारी,पदाधिकारी समय पर नहीं बैठते हैं और कुछ पदाधिकारी शाम को 4:00 बजे बैठकर सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम करते हैं,संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई,इस पर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और अपने कार्यों में इस तरह लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला में ग्रीन कार्डधारियों को कुछ महीनों से राशन स्लोगन नहीं हो रही है, इस पर उपायुक्त ने कहा के राशन आवंटन नहीं हो पाने के कारण ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पाया है,राशन आवंटन के बाद जल्द जिला के सभी ग्रीन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।आगे श्री सिंह ने धनबाद उपायुक्त को सूचित किया एवं कहा कि धनबाद जिला बीस-सूत्री के द्वारा आगामी 28 फरवरी 2023 से जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर सभी प्रखंड-अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाई जाएगी और 28 फरवरी 2023 को जनता दरबार की शुरुआत गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय से होगी।

मौके पर धनबाद जिला बीस-सूत्री के सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशेर आलम,जहीर अंसारी,आशिफ रजा, सुजीत कुमार,भुवन रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

dhanbad

Feb 15 2023, 20:14

एक मामले में विधायक ढुल्लू महतो को नही मिली जमानत, अर्जी नामंजूर


धनबाद : षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों पर जान मारने की नीयत से हमला कराने के मामले में आज बुधवार 15 फरवरी को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को राहत नहीं मिली.

एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत ने विधायक के अधिवक्ता एस एन मुखर्जी की दलील सुनने के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी.

प्राथमिकी में रामअवतार कंपनी के मालिक अमृत सिंह एवं विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर षड्यंत्र के तहत जान मारने की नीयत से गोली व बम से हमला कराने का आरोप है. 

कनकनी चार नंबर के ग्रामीणों ने कहा था कि रामअवतार कंपनी के साइट इंचार्ज सूरज कुमार सिंह द्वारा लगभग 300 ग्रामीण मजदूरों को नियोजन देने का आश्वासन देकर बायोडाटा पर हस्ताक्षर कराया गया और वादा किया गया था कि सभी को नियोजन मिलेगा. 

तभी कंपनी का काम चालू होगा. 24 सितंबर 2021 को पता चला कि कंपनी चालू होने वाली है. इसीलिए वह लोग दोपहर 1:00 बजे लोयाबाद कांटा घर के पास रामअवतार कंपनी से नियोजन की मांग करने गए थे. तभी कंपनी के मालिक अमृत सिंह तथा बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर गुर्गों द्वारा तबातोड़ गोली और बम चलाया गया.

dhanbad

Feb 15 2023, 20:10

धनबाद डीसी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, युवक ने कहा : इंसाफ नहीं मिलेगा तो जी कर क्या करेंगे


धनबाद : जिले में डीसी ऑफिस में आज एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसके ऊपर पानी डाला गया. युवक को सदर थाना की पुलिस हवाले कर दिया है. आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक मधुबन थाना क्षेत्र के नारायण धौड़ा का रहने वाला है.

मीडिया को जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि 7 नवंबर उसकी दुकान जला दी गई थी. 

अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर एक गुट के द्वारा दुकान में आग लगाई गई थी. परिवार के जीवन यापन के लिए दुकान ही एकमात्र सहारा था. दोनों भाई मिलकर दुकान चलाते थे. अवैध कोयला कारोबार का विरोध करने पर कारोबारियों के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था. 

मामले की लिखित शिकायत भी पुलिस से की गई थी. लेकिन इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने उल्टे आरोपियों द्वारा रचे गए षड्यंत्र के तहत छेड़खानी का झूठा मुकदमा मेरे परिवार के सदस्यों के ऊपर कर दिया.

 छेड़खानी के मामले में मेरे भांजा को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जेल भेज दिया है. युवक का कहना है कि जब हमें इंसाफ ही नहीं मिलेगा तो फिर हम जीकर क्या करेंगे.

वहीं भाजपा नेता महादेव पासवान ने कहा कि युवक की दुकान कोयला चोरों द्वारा जला दी गई थी. मामले को लेकर डीसी और एसएसपी से शिकायत भी की गई थी. अनुसूचित जाति आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया था. जांच के लिए आयोग की टीम गांव पहुंची थी. लोगों से पूछताछ के बाद अनुसूचित जाति आयोग ने जांच रिपोर्ट भी तैयार की थी.

 

बता दें कि यह इलाका दलित बस्ती है. घटना के बाद बीजेपी चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी भी मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित पक्ष का हाल जानने के बाद उन्होंने डीसी और एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान पीड़ित युवक आत्मदाह करने पहुंच गया.

dhanbad

Feb 15 2023, 20:07

बाजार शुल्क वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू


 पहले दिन हुआ लगभग एक करोड़ का कारोबार प्रभावित, फल मंडी में खुली रही दुकानें

धनबाद। राज्य सरकार द्वारा बाजार शुल्क लागू करने की खिलाफ प्रदेश के थोक व खुदरा व्यपारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर अन्य व्यपारियों से समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। व्यवसायियों की मानें तो बाजार शुल्क लागू होने से महंगाई में और इजाफा होगा। आम लोगों को 2 जून की रोटी भी जुटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

वहीं पड़ोसी राज्यों में आम लोगों को राहत दिलाने के लिए बाजार शुल्क हटा दिया गया है। मगर झारखंड सरकार बाजार शुल्क लागू करने के लिए जोर दे रही है। यदि राज्य में बाजार शुल्क लागू होता है तो इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार यदि बाजार शुल्क लागू करती है तो धनबाद का थोक कारोबार पड़ोसी राज्य बंगाल में चला जाएगा।

 जिसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार व कृषि मंत्री की होगी। खाद्यान्न संघ के सहसचिव विकास कंधवे ने कहा की बाजार शुल्क के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। जब तक राज्य सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती तब तक थोक व खुदरा दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

हड़ताल के पहले दिन एक करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान 

धनबाद जिले के सबसे बड़ी मंडी कृषि बाजार में हड़ताल के पहले दि बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूरी तरह सफल रहा। पुरे बाजार परिसर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद रहने की वजह से इन दुकानदारों पर निर्भर दैनिक मजदूर इधर उधर टहलते रहे।

 वहीं यहां के व्यवसायियों की माने तो कृषि बाजार प्रांगण में एक दिन में लगभग एक करोड़ का कारोबार होता है जबकि बुधवार को बंदी की वजह से एक करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।

बाजार समिति के फल मंडी पर बंदी का नहीं पड़ा प्रभाव, खुली रही फल की दुकानें

कृषि उत्पादन बाजार समिति के फल मंडी में बंदी का असर देखने को नहीं मिला है। रोजाना की तरह बुधवार को भी कारोबार पुरे दिन सुचारु रुप से चलता रहा। फल मंडी के व्यापारियों ने बताया कि कच्चा माल होने की वजह से इसे बंद नहीं किया जा सका है। आने वाले दिनों में फल मंडी के लोग भी बाजार शुल्क के खिलाफ अपनी दुकान बंद करेंगे। फल मंडी के थोक व्यापारियों ने कहा कि किसान को नुकसान ना हो इस वजह से जो फलों की गाड़ी रास्ते में चली हुई है उसे ही बेचा जाएगा। फिलहाल फलों का आर्डर देना बंद कर दिया गया है। वहीं फल मंडी चालू रहने से इसका सीधा प्रभाव आने वाले त्योहार महाशिवरात्रि पर देखने को मिलेगा। अगर एक दो दिन फल मंडी में यही स्थिति रही तो महाशिवरात्रि के दौरान जिले में फल की कमी नहीं होगी। अगर फल मंडी भी बुधवार से बंद हो जाता तो इसका सीधा प्रभाव महाशिवरात्रि के त्योहार पर पड़ता और इसकी वजह से श्रद्धालु को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता था।

dhanbad

Feb 15 2023, 20:01

गबन के एक मामले में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सर्वोच्च अदालत से मिली बडी राहत


धनबाद : गबन के एक मामले में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सर्वोच्च अदालत से बडी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्री जगरनाथ समेत अन्य द्वारा दायर स्पेशल लीव अपील संख्या 8434/21 पर सुनवाई करते हुए शिकायत वाद संख्या 179/17 को खारिज कर दिया. सर्वोच्च न्यायालय ने डेग लाल महतो को न्यायालय का कीमती समय बर्बाद करने और न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के कारण 10 हजार रुपये सुप्रीम कोर्ट ननक्लर्कियल इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन में एक माह के अंदर जमा करने का आदेश दिया है.

मंत्री जगरनाथ महतो समेत अन्य आरोपियों ने निचली अदालत द्वारा 27 जून 19 को पारित आदेश को चुनौती दी थी. पूरी आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की प्रार्थना की थी. परंतु हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार किया था और रिट याचिका 2 अगस्त 21 को खारिज कर दी थी, जिसे मंत्री व अन्य आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

dhanbad

Feb 15 2023, 12:32

धनबाद नगर निगम करेगी गृह विहीन लोगों को सर के ऊपर छत का सपना पूरा


प्रधानमंत्री शहरी योजना के तहत धनबाद में बन रहे 320 सस्ते फ्लैट्स अब जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध होगी। इस काम को तेजी से आगे बढाया जा रहा है।इस के लिए नगर विकास विभाग की टीम दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची। बुधवार सुबह-सुबह ही टीम निर्माण स्थल पर पहुंच गई। दिनेश कुमार द्विवेदी एवं फरीद आलम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

 इस दौरान टीम के साथ नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस भी उपस्थित थे। टीम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 लाभुकों को अगले साल हो जायेगा यह फ्लैट हैंड ओवर

निर्माण कर रही जुडको एजेंसी से कहा कि इस वर्ष निर्माण पूरा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं ताकि जरूरतमंदों को जल्‍द आवास मिल सके। टीम ने उम्मीद जताई कि मार्च 2024 में लाभुकों को गृहप्रवेश करा दिया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को निगम सभागार में लाभुकों से टीम के सदस्यों ने बातचीत की। इस दौरान विभिन्न बैंक के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

इसके लिए लोन दिलाने में नगर निगम करेगा सहयोग

इसमें कहा कि जो पैसे नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। नगर निगम ऐसे लाभुकों को ऋण दिलाने में मदद करेगा। लाभुकों ने ऋण लेने में हो रही समस्या से अवगत कराया। सभी को जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर ऋण के लिए आवेदन करने को कहा गया। जितनी जल्दी हो लाभुक अपनी किस्त जमा करें। इस अवसर पर नगर निगम से अमनदीप कुमार, जेई एवं जुडको के कर्मचारी मौजूद थे।

अभी तक ऋण देने की प्रक्रिया नही हुई शुरू

किफायती आवास के लिए पहली किस्त दे चुके लाभुकों को ऋण लेने में समस्या हो रही है। अभी तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। बैंक भी तय नहीं है कि किस बैंक से लोन मिलेगा। नगर निगम की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। दरअसल, निगम की ओर से लेटर आफ रेकमेंडेशन के बाद ही बैंक से लोन मिलेगा। लाभुकों यह पत्र नहीं दिया गया है। हर दिन लाभुक निगम का चक्कर काट रहे हैं।

फ्लैट के लाभुकों का अपडेट इस तरह है

320 लाभुकों में से 273 ने पहली किस्त जमा कर दी है। 11 लाभुकों ने निर्धारित तिथि तक किस्त जमा नहीं की। इसके लिए निगम की ओर से नोटिस भी दिया गया था। इसी तरह 14 लाभुकों ने निगम के साथ एग्रीमेंट भी नहीं किया। यह जरूरी था। दोनों को मिलाकर नगर निगम में 25 लाभुकों का आवंटन लटक गया है। प्रथम किस्त दे चुके लाभुकों को अब चार किस्त में 84 हजार 750 रुपये की चार किस्त देनी होगी। यह राशि बैंक लोन के माध्यम से देय होगा।