जहानाबाद: ॐ नमः शिवाय महामंत्र से गुंजायमान रहा गांधीमैदान*


जहानाबाद: महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय ऐतिहासिक गांधीमैदान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शंखवादक श्री बिपिन मिश्रा ने विभिन्न वाद्ययंत्रों को बजाकर और शंखनाद कर लोगों को भक्तिरस और हर हर महादेव के जयकारे से गांधीमैदान में आमंत्रित किया। मौका था महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुमंगलम के तत्वावधान में जहानाबाद गाँधीमैदान में सवा करोड़ बार ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामुहिक जाप का जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

सबसे पहले श्री बिपिन मिस्र जी के द्वारा दिव्य वैदिक मंत्रों के साथ भव्य शंख एवं डमरूनाद किया गया, तत्पश्चात आये हुये सभी भक्तों को हाथ में पुष्प देकर श्री चंद्रमौलि पाठक के द्वारा सवा करोड़ बार ॐ नमः शिवाय महामंत्र जाप के लिये संकल्प कराया गया। सामुहिक संकल्प के बाद ॐ नमः शिवाय का जाप शुरू हुआ। 

तेज धूप और गर्मी के बाबजूद 800 से अधिक भक्तों ने 225 माला जाप कर सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय जाप का संकल्प पूरा किया। मनियाँवा के रहने वाले श्री अमरेश कुमार पंकज और उनके सहयोगी जप माला के साथ गिनती कर रहे थे। गिनती कर रहे लोगों द्वारा संकेत मिलने पर जाप को ध्यान करा कर विश्राम दिया गया।

 महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाला यह अपने तरह का एक अदभुत, अनुपम और अनूठा आयोजन है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य और सुमंगलम के संस्थापक श्री राकेश ने बताया कि सुंदरकांड पाठ की तरह प्रत्येक वर्ष अनवरत ॐ नमः शिवाय जाप भी महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया और सुंदर भक्तिमय आयोजन के लिए गांधीमैदान वासियों को साधुवाद दिया।

 उन्होंने उन्होंने बताया कि 2018 से ही गाँधीमैदान के श्री रामायण मंदिर में अखण्ड ज्योति प्रज्वलित है और यहाँ अखण्ड रामायण पाठ और अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन अनवरत चल रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

*जहानाबाद: एलिवेटेड ट्राई जंक्शन के निर्माण को लेकर सांसद को मिली बधाई*


जहानाबाद: जदयू जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा जी ने सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी बधाई देते हुए कहा शहर के अरवल मोड़ पर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन के निर्माण से जहानाबाद के आम जनता को जाम एवं बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण आना जाना मुश्किल हो जाता था।

प्रतिदिन सुबह शाम जाम की समस्या से जूझ रहे लोगो को राहत मिलेगी।इस ट्राई जंक्शन से जहानाबाद के पश्चिमी इलाका एवम अरवल, सहार ,बक्सर की ओर से आने वाले लोगो को सहूलियत होगी ।

सांसद महोदय के अथक प्रयास से इस कार्ययोजना को मुकाम तक पहुंचाया।

बधाई देने वालो में महेंद्र कुमार सिंह,निरंजन केशव प्रिंस,रंगनाथ शर्मा, रामभवन सिंह कुशवाहा,अमित कुमार पम्मु, विनय कुमार सिंह,गुलाम मुर्तजा अंसारी,निरंजन कुमार अम्बेडकर, शम्भू शर्मा,मुरारी यादव,राजू पटेल,रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा,प्रेम कुमार पप्पु, संजय विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने बधाई दी।

    

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद जिले में पहली प्रगति कोल्ड स्टोरेज का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के निकट पूर्व मुख्यमंत्री शह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा संरक्षक माननीय जीतनराम मांझी जी ने जिले का पहला प्रगति कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किये।

उन्होंने उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को अपने सम्बोधन में कहा कि कोल्ड स्टोरेज खुलने से किसानों की समस्या का समाधान होगा।

किसानों की आलू बीज तथा आलू के लिए उपयुक्त जगह नहीं रहने से काफी कठिनाइयां का सामना उठाना पड़ता था।

वही प्रगति कोल्ड स्टोरेज को निरंतर आगे बढ़ने की कामना किये।

कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर पम्पी शर्मा ने कहा कि इससे जिलावासियों को काफी सुविधा प्रदान होगी। साथ में राष्ट्रीय सचिव चुन्नु शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा नेता दीपक कुमार, इंजीनियरिंग देवेन्द्र माँझी, राजाराम मांझी, अखिलेश दांगी, जदयू गगन भूषण जी, प्रकाश कुमार, किशोरी माँझी, मनीष दांगी सहित और भी सम्मानित साथी मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

डीबीजीबी द्वारा ग्राम चौपाल और किसान सभा लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से कराया गया अवगत

जहानाबाद : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार जिले में ग्रामीणों को बैंक द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अमैन गांव रात्रि में पहुंचकर लोगों को ग्राम चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कीमों में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की जानकारी देते नजर आए।

वही अध्यक्ष ने कहा कि अगर गांव में लोगों ने लोन ले रखा है और उनका खाता एनपीए हो गया है तो वह जल्द से जल्द बैंक में संपर्क कर अपने खाते को नियमित कराने का कष्ट करें वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर क्षेत्र के आकोपुर और इंदरपुर गांव में भी किसान सभा का आयोजन किया गया। 

यहां भी ग्रामीणों और किसानों से बात कर उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। 

इस मौके पर एल.डी.एम. जहानाबाद प्रशांत कुमार, डी.सी.ओ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विकास कुमार,अधिकारी ऋतिक रोशन, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मखदुमपुर शाखा प्रबंधक श्री राम कुमार सहित कई शाखा के लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जदयू कार्यालय मे मनाई गई जननायक की पुण्यतिथि, जिलाध्यक्ष ने तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

जहानाबाद : जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि जिला जदयू कार्यालय में मनाई गई। इस मौकै पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जिला अध्यक्ष ने कर्पूरी जी के विचारो को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

उन्होने कहा कि कर्पूरी जी के सपने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा को आरक्षण देकर अतिपिछड़ा समाज को हक अधिकार देकर पूरा करने का प्रयास किया है।

इस पुण्यतिथि समारोह में पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ,विद्यानंद विकल , शत्रुधन पासवान,बंटी चंद्रवंशी, महेंद्र कुमार सिंह,जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,रंगनाथ शर्मा, रामभवन सिंह कुशवाहा, निरंजन केशव प्रिंस,अमित कुमार पम्मु,निरंजन कुमार अम्बेडकर ,मुरारी यादव, मनोज चंद्रवंशी,रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा,राजू पटेल,संजय विश्वकर्मा, विनय विद्यार्थी,राजेश कुमार शर्मा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

      

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी।

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 17 मामलें जिला पदाधिकारी के समक्ष आएं,

जिसमें 03 मामलों पर अंतिम आदेश पारित किया गया, जो अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का एल.पी.सी. से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का विद्युत विपत्र में सुधार से संबंधित तथा कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,

मखदुमपुर का नल-जल योजना में अनियमितता से संबंधित मामले हैं। शेष 14 मामले लंबित है, जिसमें अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 03 मामला जो तीनों ही अतिक्रमण से संबंधित, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद का 01 मामला राशन कार्ड से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का 01 मामला मुआवजे भुगतान से

संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 05 मामला, जिसमें 03 मामला अतिक्रमण का, 01 भूमि मापी एवं 01 लगान निर्गत करने से संबंधित, अंचल अधिकारी, काको का 01 मामला भूमि विवाद से संबंधित, ओ.पी. अध्यक्ष, कड़ौना का 01 मामला पैसा लूट से संबंधित तथा थाना अध्यक्ष, नगर थाना, जहानाबाद का 01 मामला जख्म प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने से संबंधित है।

जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के अंदर तथ्यात्मक रूप से जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जाँच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

भीम चौपाल कार्यक्रम करने की तैयारी के लिए बैठक की गई


जहानाबाद जनता दल यूनाइटेड जहानाबाद जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के निर्देशानुसार 14अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जयंती पंचायत स्तर पर मानने एवम् उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतु पार्टी ने "भीम चौपाल"कार्यक्रम करने की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई।

गोपाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के संदेश को स्टीकर के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने एवम 14अप्रैल को प्रत्येक पंचायत में

 बाबा साहब की जयंती मानने तथा 13अप्रैल की संध्या में जयंती स्थल पर दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम है।पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा की बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर का सपना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित ,महादलित पिछड़ा,अतिपिछड़ा,शोषित वंचितो को हक अधिकार देकर पूरा किया है

 एवम् उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल शामिल हुए।विद्यानंद विकल ने कहा कि कार्यक्रम की विशेष सफलता के लिए अनुमंडल तथा

 सभी प्रखंड में प्रभारी नियुक्त कर 11मार्च को भीम संवाद को सफल बनाने के लिए हरेक प्रखंड में जन जागरण अभियान चलाने का काम करे।इस कार्यक्रम में प्रदेश द्वारा नामित अनुमंडल समन्वयक शत्रुघ्न पासवान,बंटी चंद्रवंशी ,महेंद्र कुमार सिंह, डॉ निरंजन कुमार अम्बेडकर, जयप्रकाश चंद्रवंशी,निरंजन केशव प्रिंस,रंगनाथ शर्मा,

 रामभवन सिंह कुशवाहा,जुगेश दास,अमित कुमार पम्मु,विनय कुमार सिंह,मुरारी यादव,गुलाम मुर्तजा अंसारी,प्रेम कुमार पप्पु,रणधीर पटेल,रामप्रवेश कुशवाहा,संजय विश्वकर्मा,विनय विद्यार्थी,सिया देवी, मनोज कुमार चंद्रवंशी, प्रमिला देवी,संदीप पासवान , फेकन चौधरी,राजू पटेल,अरमान अहमद गुड्डू, कल्पनाथ कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

      

जहानाबाद से बरुण कुमार

जदयू कार्यकर्ताओं ने जन नायक के पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण।

जहानाबाद जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश एवं जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय अम्बेडकर चौक पर निजी रेस्ट हाउस में तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव राजू सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे। 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे। राजनीति में इतना लंबा सफ़र बिताने के बाद जब वो मरे तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था। ना तो पटना में, ना ही अपने पैतृक घर में वो एक इंच जमीन जोड़ पाए।

वहीं जदयू मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पुरी ठाकुर के अधूरे सपना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री बनने के साथ बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनावों में समाज के अंतिम पायदान में रह रहे लोगों को आरक्षण देकर मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड, जिला पार्षद, पंच, सरपंच बनाने का काम किये, वहीं पूरे बिहार में जननायक कर्पुरी ठाकुर के नाम पर अतिपिछड़ा छात्रावास का निर्माण कराया है।

इस कार्यक्रम में जदयू के पूर्व युवा महासचिव बैजनाथ शर्मा, किसान जिलाध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा, विपिन पटेल, युवा नेता अभिजीत आनंद, मनोज कुमार शर्मा, बलराम कुमार, गौतम कुशवाहा, मिथिलेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

कोर्ट एरिया मे चैंपियन जिम का वर्तमान तथा पूर्व वार्ड पार्षद ने किया उद्घाटन

जहानाबाद : जिला के कोर्ट एरिया में चैंपियन जिम का उद्घाटन वर्तमान तथा पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया। 

वही जिम के संचालक बिक्रम कुमार ने बताया कि मैंने चैम्पियन जिम कोर्ट एरिया के नव युवक के सुविधा के लिए स॑चालित किया हूं। 

जहां आधुनिक उपकरणों के साथ हमने जिम को स॑चालित करने तथा जिम में अच्छे-अच्छे ट्रेनर के द्वारा युवाओं तथा युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। 

उन्होंने बताया कि चैम्पियन जिम में पुरुष एवं महिलाओं के लिए भी ट्रेनिंग की सुविधा है ।

उन्होंने बताया कि हमारा एक और जिम जो करीब 25 वर्षों से जहानाबाद में चल रहा है। उसकी सफलता को देखते हुए हमें दूसरी जिम खोलने की आवश्यकता पड़ी । 

उन्होंने बताया कि हमारा जो 25 वर्ष पुराना जिम डेविस द जिम के नाम से पूरे जहानाबाद में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि आज के समय में फिट रहना अति आवश्यक है। जिसके लिए हर व्यक्ति को दिन में 1 घंटे जिम के लिए समय निकालना चाहिए। 

अगर वह जिम जा सकते हैं तो जिम जाए ,नहीं तो घर में योगा के माध्यम से घर में ही ब्यायाम कर सकते हैं । जिससे उनकी फिटनेस बरकरार रहे। 

युवाओं के लिए उन्होंने बताया कि आज की जितनी भी परीक्षा होती है। उसमें शारीरिक मापदंड किया जाता है। उसके अपेक्षा अगर आप फिटनेस रहते हैं तो आपकी परीक्षा में सफल होने की काफी उम्मीद बनी रहती है। इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि हर युवा को वर्कआउट एवं फिटनेस पर ध्यान देना अति आवश्यक है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बारह लोगो पर बिजली चोरी करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। 

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के डुमरी, गिंजी, महेवा, मखदुमाबाद , रामनगर कुतवनचक, अरवल मोड़ आदि आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में प्रसिद्ध यादव पर 13287 उर्मिला देवी पर 28780 उमेश सिंह पर 69841 रमेश शर्मा पर 40331 सुधीर कुमार पर 14469 अरुण राम पर 11131 उर्मिला देवी पर 4669 शकुंती देवी पर 22755 बालेश्वर यादव पर 24104 सुरजीत कुमार पर 124185 सुनीता देवी पर 10337 एवं दयानन्द विश्कर्मा पर 8874 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

इस छापेमारी अभियान मे कनीय विधुत अभियंता विद्या भारती, अनीता कुमारी, कुमार विक्रम, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार