*जहानाबाद: एलिवेटेड ट्राई जंक्शन के निर्माण को लेकर सांसद को मिली बधाई*
जहानाबाद: जदयू जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा जी ने सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी बधाई देते हुए कहा शहर के अरवल मोड़ पर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन के निर्माण से जहानाबाद के आम जनता को जाम एवं बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण आना जाना मुश्किल हो जाता था।
प्रतिदिन सुबह शाम जाम की समस्या से जूझ रहे लोगो को राहत मिलेगी।इस ट्राई जंक्शन से जहानाबाद के पश्चिमी इलाका एवम अरवल, सहार ,बक्सर की ओर से आने वाले लोगो को सहूलियत होगी ।
सांसद महोदय के अथक प्रयास से इस कार्ययोजना को मुकाम तक पहुंचाया।
बधाई देने वालो में महेंद्र कुमार सिंह,निरंजन केशव प्रिंस,रंगनाथ शर्मा, रामभवन सिंह कुशवाहा,अमित कुमार पम्मु, विनय कुमार सिंह,गुलाम मुर्तजा अंसारी,निरंजन कुमार अम्बेडकर, शम्भू शर्मा,मुरारी यादव,राजू पटेल,रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा,प्रेम कुमार पप्पु, संजय विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने बधाई दी।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 18 2023, 19:35