आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का उप जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
आज़मगढ़। फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया। 15 मरीजों को इलाज के लाइफ लाइन अस्पताल आज़मगढ़ के लिए रेफर किया गया, जहां मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
आयुष्मान स्वास्थ्य मेला के उदघाटन उप जिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार एवं चिकित्सा अधीक्षक फूलपुर डीएस यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि आयुष्मान मेला के माध्यम से गंभीर बीमारियों का पता लगाकर लोगों का निःशुल्क इलाज करना है। सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है।
उन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर लाभ दिलाना सरकार का लक्ष्य है। डॉ. डीएस यादव ने कहा कि 15 गरीब परिवार के गंभीर बीमारी के निःशुल्क इलाज के लिए लाइफ लाइन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है और 15 नए आयुष्मान कार्ड भी बनाया गये है। 350 मरीजों का निःशुल्क जांच और दवा का वितरण किया गया हैं।
Feb 18 2023, 17:03