डीबीजीबी द्वारा ग्राम चौपाल और किसान सभा लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से कराया गया अवगत
जहानाबाद : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार जिले में ग्रामीणों को बैंक द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।
इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अमैन गांव रात्रि में पहुंचकर लोगों को ग्राम चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कीमों में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की जानकारी देते नजर आए।
वही अध्यक्ष ने कहा कि अगर गांव में लोगों ने लोन ले रखा है और उनका खाता एनपीए हो गया है तो वह जल्द से जल्द बैंक में संपर्क कर अपने खाते को नियमित कराने का कष्ट करें वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर क्षेत्र के आकोपुर और इंदरपुर गांव में भी किसान सभा का आयोजन किया गया।
यहां भी ग्रामीणों और किसानों से बात कर उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस मौके पर एल.डी.एम. जहानाबाद प्रशांत कुमार, डी.सी.ओ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विकास कुमार,अधिकारी ऋतिक रोशन, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मखदुमपुर शाखा प्रबंधक श्री राम कुमार सहित कई शाखा के लोग मौजूद थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 18 2023, 13:56