जहानाबाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 17 मामलें जिला पदाधिकारी के समक्ष आएं,
जिसमें 03 मामलों पर अंतिम आदेश पारित किया गया, जो अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का एल.पी.सी. से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का विद्युत विपत्र में सुधार से संबंधित तथा कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,
मखदुमपुर का नल-जल योजना में अनियमितता से संबंधित मामले हैं। शेष 14 मामले लंबित है, जिसमें अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 03 मामला जो तीनों ही अतिक्रमण से संबंधित, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद का 01 मामला राशन कार्ड से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का 01 मामला मुआवजे भुगतान से
संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 05 मामला, जिसमें 03 मामला अतिक्रमण का, 01 भूमि मापी एवं 01 लगान निर्गत करने से संबंधित, अंचल अधिकारी, काको का 01 मामला भूमि विवाद से संबंधित, ओ.पी. अध्यक्ष, कड़ौना का 01 मामला पैसा लूट से संबंधित तथा थाना अध्यक्ष, नगर थाना, जहानाबाद का 01 मामला जख्म प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने से संबंधित है।
जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के अंदर तथ्यात्मक रूप से जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जाँच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 17 2023, 19:04