भीम चौपाल कार्यक्रम करने की तैयारी के लिए बैठक की गई
जहानाबाद जनता दल यूनाइटेड जहानाबाद जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के निर्देशानुसार 14अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जयंती पंचायत स्तर पर मानने एवम् उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतु पार्टी ने "भीम चौपाल"कार्यक्रम करने की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई।
गोपाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के संदेश को स्टीकर के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने एवम 14अप्रैल को प्रत्येक पंचायत में
बाबा साहब की जयंती मानने तथा 13अप्रैल की संध्या में जयंती स्थल पर दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम है।पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा की बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर का सपना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित ,महादलित पिछड़ा,अतिपिछड़ा,शोषित वंचितो को हक अधिकार देकर पूरा किया है
एवम् उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल शामिल हुए।विद्यानंद विकल ने कहा कि कार्यक्रम की विशेष सफलता के लिए अनुमंडल तथा
सभी प्रखंड में प्रभारी नियुक्त कर 11मार्च को भीम संवाद को सफल बनाने के लिए हरेक प्रखंड में जन जागरण अभियान चलाने का काम करे।इस कार्यक्रम में प्रदेश द्वारा नामित अनुमंडल समन्वयक शत्रुघ्न पासवान,बंटी चंद्रवंशी ,महेंद्र कुमार सिंह, डॉ निरंजन कुमार अम्बेडकर, जयप्रकाश चंद्रवंशी,निरंजन केशव प्रिंस,रंगनाथ शर्मा,
रामभवन सिंह कुशवाहा,जुगेश दास,अमित कुमार पम्मु,विनय कुमार सिंह,मुरारी यादव,गुलाम मुर्तजा अंसारी,प्रेम कुमार पप्पु,रणधीर पटेल,रामप्रवेश कुशवाहा,संजय विश्वकर्मा,विनय विद्यार्थी,सिया देवी, मनोज कुमार चंद्रवंशी, प्रमिला देवी,संदीप पासवान , फेकन चौधरी,राजू पटेल,अरमान अहमद गुड्डू, कल्पनाथ कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 17 2023, 18:16