कोर्ट एरिया मे चैंपियन जिम का वर्तमान तथा पूर्व वार्ड पार्षद ने किया उद्घाटन
जहानाबाद : जिला के कोर्ट एरिया में चैंपियन जिम का उद्घाटन वर्तमान तथा पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया।
वही जिम के संचालक बिक्रम कुमार ने बताया कि मैंने चैम्पियन जिम कोर्ट एरिया के नव युवक के सुविधा के लिए स॑चालित किया हूं।
जहां आधुनिक उपकरणों के साथ हमने जिम को स॑चालित करने तथा जिम में अच्छे-अच्छे ट्रेनर के द्वारा युवाओं तथा युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि चैम्पियन जिम में पुरुष एवं महिलाओं के लिए भी ट्रेनिंग की सुविधा है ।
उन्होंने बताया कि हमारा एक और जिम जो करीब 25 वर्षों से जहानाबाद में चल रहा है। उसकी सफलता को देखते हुए हमें दूसरी जिम खोलने की आवश्यकता पड़ी ।
उन्होंने बताया कि हमारा जो 25 वर्ष पुराना जिम डेविस द जिम के नाम से पूरे जहानाबाद में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि आज के समय में फिट रहना अति आवश्यक है। जिसके लिए हर व्यक्ति को दिन में 1 घंटे जिम के लिए समय निकालना चाहिए।
अगर वह जिम जा सकते हैं तो जिम जाए ,नहीं तो घर में योगा के माध्यम से घर में ही ब्यायाम कर सकते हैं । जिससे उनकी फिटनेस बरकरार रहे।
युवाओं के लिए उन्होंने बताया कि आज की जितनी भी परीक्षा होती है। उसमें शारीरिक मापदंड किया जाता है। उसके अपेक्षा अगर आप फिटनेस रहते हैं तो आपकी परीक्षा में सफल होने की काफी उम्मीद बनी रहती है। इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि हर युवा को वर्कआउट एवं फिटनेस पर ध्यान देना अति आवश्यक है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 17 2023, 17:43