पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान


आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन कोटिया गांव में एक युवक की शुक्रवार की सुबह शिवान में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन कोटिया गांव निवासी तेज बहादुर राजभर 28 वर्ष गुरुवार की शाम 7 बजे शराब के नशे में घर लौटा तो किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया और पत्नी को मारने पीटने लगा।

मारने पीटने के बाद नाराज हो कर लगभग 8 बजे घर से निकल गया और घर से 100 मीटर की दूरी पर जाकर यूकेलिप्टस के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। रात में परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कही पता नहीं लगा। सुबह गांव के लोग शौच हेतु शिवान में गये तो पेड़ से लटकते तेज बहादुर की शव को देखकर अवाक रह गए और घटना की जानकारी परिजनों तथा पुलिस को दिये। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव वालों की सूचना पर दीदारगंज थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह भी अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।मृतक 5 भाइयों में सबसे छोटा था। 2 माह पूर्व इसके पिता प्यारे लाल की मौत हुई थी। मृतक मजदूरी करता था।मृतक के पास 4वर्ष का एक बेटा व 2वर्ष की एक बेटी है।पत्नी श्यामा देवी तथा मृतक की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी धराया, आपसी समझौते पर चेतेश्वर धाम चितारा शिव मंदिर पर दोनों ने रचाई शादी


आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों द्वारा 112 नंबर डायल पर सूचना दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आई। जहां पर आपसी सुलह समझौता के बाद दोनों की शादी करा दी गई।

जानकारी के अनुसार पिलखुआ चौकी, थाना गौरा बादशाहपुर, जौनपुर निवासी किशन राजभर पुत्र जमुना राजभर का बरईपुर थाना दीदारगंज, आजमगढ़ गांव के निवासी रामकुमार राजभर की पुत्री सरोजा से प्रेम प्रपंच चला था। किशन बराबर सरोजा से मिलने बरईपुर गांव में आया करता था और आज ग्रामीणों ने उसे देख लिया और लड़की के परिजनों को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर परिजन पहुंच गए और 112 नंबर डायल पर सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दीदारगंज थाने ले आई और किशन के परिजनों को भी बुलाया गया।

जहां पर आपसी समझौते पर दोनों के के परिजन शादी के लिए राजी हो गए और प्रसिद्ध शिव मंदिर चेतेश्वर धाम चितारा महमूदपुर पर दोनों की संभ्रांत लोगों के बीच बैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न हुई, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी में विशेष रूप से ग्राम प्रधान बरईपुर रईस अहमद का सहयोग रहा। इस मौके पर राजकुमार यादव, भाजपा नेता ने इंद्रपति सेवक, अशोक राजभर पूर्व प्रधान, छोटेलाल, दशरथ राजभर, राम आसरे, महेंद्र मौर्य, सलीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

फूलपुर चकबंदी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप,एक पक्षीय आदेश के खिलाफ पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार


राम विनय चौबे

आजमगढ़। चकबंदी प्रक्रिया को लेकर अक्सर अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगते रहे है।ऐसा ही एक मामला सदर तहसील के नीवी गांव के रहने वाले चंद्रपत्री राय ने फूलपुर चकबंदी अधिकारी पर विपक्षियों से मिलकर एक पक्षीय आदेश देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप न्याय की गुहार लगाई है।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे चंद्रपति राय ने आरोप लगाया की उनका एक वाद चकबंदी अधिकारी के यहां लंबित था। उक्त मुकदमे में सीओ फूलपुर अधिकारी द्वारा विपक्षियों से आर्थिक लाभ लेकर बीते 8 फरवरी को एक पक्षीय आदेश पारित कर दिया गया। जबकि उस दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत थे। उक्त के बावजूद नियमो की अनदेखी कर पीड़ित के साथ न्याय न करते हुए एक पक्षीय फैसला चकबंदी अधिकारी द्वारा किया गया है।

पीड़ित के पुत्र निखिल राय का कहना था की फूलपुर चकबंदी अधिकारी पूरी तरह भ्रष्ट है। उन्होंने बिना सुनवाई किए स्थगन आदेश पारित कर दिया जो बिल्कुल ही नियम विरुद्ध है जो पूर्णता न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं करता है।उन्होंने डीएम से मांग किया है की इस एक पक्षीय आदेश को निरस्त करते हुए न्यायुचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।

हुंडई के ग्राहकों को सुविधा के लिए लांच हुई मोबाइल सर्विस बैंन


आजमगढ़। ऑटो सेक्टर की बात करें तो कंपनियां अपने ग्राहकों को ज्यादा सहूलियत देने के प्रयास में लगातार तत्पर हैं ।इसी क्रम में हुंडई मोटर इण्डिया लिमिटेल ने कोटवा फार्म स्थित डीलर शिवा हुडई के द्वारा अपने ग्राहकों को सर्विस सुविधा के लिए मोबाइल सर्विस बैन का 12 फरवरी को लांच किया।

ग्राहक को सर्विस में सुविधा के लिए रीजन सर्विस मैनेजर अनि विश्नोई ने बताया कि दूर से आने वाले तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सर्विस के लिए अपने नजदीक में इस बैन के द्वारा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

शिवा ढुंडई के प्रबन्ध निर्देशक प्रदीप कुमार सिंह, अनिल विश्नोई और असिम आजारी तथा जनरल मैनेजर पवन सिंह, अपनी सर्विस टीम के साथ मौजूद थे।

अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर दो युवकी की मौत, परिवार में मचा कोहराम


आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के पास अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां मोड़ निवासी 24 वर्षीय राजेश वनवासी व 23 वर्षीय पिंटू वनवासी बाइक से रानी की सराय की तरफ से सरायमीर की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही फरिहा चौक के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लापता युवक का गांव के समीप मिला शव


आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय का पूरा गांव के समीप स्थित एक कुंए में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी अरविंद यादव मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 9 फरवरी की शाम को अपने गांव में ही काम खत्म करके अम्बारी बाजार के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने उसके नंबर पर फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे की उसका चप्पल कुएं के पास मिला। ग्रामीण इकट्ठा हुए और फिर कुंए से अरविंद का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ में ट्रैक्टर -ट्राली से कुचलकर मासूम की मौत


आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप ट्रैक्टर -ट्राली से कुचलकर एक 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी 10 वर्षीय प्रियांशु पुत्र राजेश कुमार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी गांव निवासी रामदरस के यहां अपनी मौसी के घर आया हुआ था।

प्रियांशु को कुत्ता ने काट लिया था उसको रैबीज इंजेक्शन लगवाने मौसी का लड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था और दोनों वापस घर जा रहे थे कि तभी उसरी गांव के मंदिर के समीप ट्रैक्टर ट्राली से बाइक में धक्का लग गया।

जिससे प्रियांशु ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल बालक को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

दबंगों ने चाकू मारकर युवक को किया घायल
आज़मगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसौली गांव में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक इलाज के बाद उसको पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने सर्वेश यादव के खिलाफ मारपीट किए जाने की तहरीर थाने में दी थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस पूरा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
*प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले प्रेमी प्रति को उतारा मौत के घाट*


आजमगढ़। मोहब्बत में मौत के कई सिलसिले आप सुने और देखें होगें लेकिन यूपी के आजमगढ़ में महबूब का एक ऐसा कत्ल हुआ जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए और प्यार से भरोसा तक उठ गया।आजमगढ़ जिले में प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले प्रेमी पति की फावड़े से काटकर न सिर्फ हत्या की बल्कि मोहब्बत के साथ ही उसके शरीर को भी दफन कर दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेमिका व उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव निवासी राम दो फरवरी को लापता हुआ और 6 फरवरी को मुबारकपुर के मैगापुर गांव के कौडिया नाले के पास हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ। इस मामले की स्वाट टीम व मुबारकपुर पुलिस ने काल डिटेल खगालने के बाद मृतक राम के भाई प्रदीप की साली रूबीना को हिरासत में लिया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल रूबीना राम से बेहद प्यार करती थी।

राम भी उससे प्यार करता था दोनों के बीच नजदीकिया काफी बढ़ भी गई थी लेकिन इसी बीच राम ने रूबीना से शादी करने से इंकार कर दिया। फिर क्या था रूबिना ने राम को रास्ते से हटाने के लिए अपने पूर्व प्रेमी रविन्द्र से संपर्क साधा और प्रेमी राम को फावड़े से प्रहार कर हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को गांव के ही नाले के समीप दफन कर दिया। पुलिस ने प्रेमिका रूबीना व उसके पूर्व प्रेमी रविन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

*ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत*


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरखोरी गांव निवासी 29 वर्षीय हरिनाथ यादव बाइक से घर लौट रहा था कि तभी जीयनपुर कस्बा के नवोदय विद्यालय के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे बाइक सवार हरिनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।