फूलपुर चकबंदी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप,एक पक्षीय आदेश के खिलाफ पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार
आजमगढ़। चकबंदी प्रक्रिया को लेकर अक्सर अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगते रहे है।ऐसा ही एक मामला सदर तहसील के नीवी गांव के रहने वाले चंद्रपत्री राय ने फूलपुर चकबंदी अधिकारी पर विपक्षियों से मिलकर एक पक्षीय आदेश देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप न्याय की गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे चंद्रपति राय ने आरोप लगाया की उनका एक वाद चकबंदी अधिकारी के यहां लंबित था। उक्त मुकदमे में सीओ फूलपुर अधिकारी द्वारा विपक्षियों से आर्थिक लाभ लेकर बीते 8 फरवरी को एक पक्षीय आदेश पारित कर दिया गया। जबकि उस दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत थे। उक्त के बावजूद नियमो की अनदेखी कर पीड़ित के साथ न्याय न करते हुए एक पक्षीय फैसला चकबंदी अधिकारी द्वारा किया गया है।
पीड़ित के पुत्र निखिल राय का कहना था की फूलपुर चकबंदी अधिकारी पूरी तरह भ्रष्ट है। उन्होंने बिना सुनवाई किए स्थगन आदेश पारित कर दिया जो बिल्कुल ही नियम विरुद्ध है जो पूर्णता न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं करता है।उन्होंने डीएम से मांग किया है की इस एक पक्षीय आदेश को निरस्त करते हुए न्यायुचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Feb 17 2023, 16:51