बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बारह लोगो पर बिजली चोरी करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है।
इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के डुमरी, गिंजी, महेवा, मखदुमाबाद , रामनगर कुतवनचक, अरवल मोड़ आदि आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा गया है।
पकडे गये लोगो में प्रसिद्ध यादव पर 13287 उर्मिला देवी पर 28780 उमेश सिंह पर 69841 रमेश शर्मा पर 40331 सुधीर कुमार पर 14469 अरुण राम पर 11131 उर्मिला देवी पर 4669 शकुंती देवी पर 22755 बालेश्वर यादव पर 24104 सुरजीत कुमार पर 124185 सुनीता देवी पर 10337 एवं दयानन्द विश्कर्मा पर 8874 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
इस छापेमारी अभियान मे कनीय विधुत अभियंता विद्या भारती, अनीता कुमारी, कुमार विक्रम, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 17 2023, 16:19