जहानाबाद सांसद के अथक प्रयास से लोगों को मिला तोहफा, शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर बनेगा एलिवेटेड ट्राई जंक्शन
जहानाबाद : सा॑सद के पहल पर शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन बनेगा।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया इसका आदेश दिया है।
बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा।
सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के अथक प्रयास से जहानाबाद अंडरपास में आवागमन में जो दिक्कत होती है उसमें सुधार आएगा।
सांसद महोदय ने 9 फरवरी को मंत्री से मुलाकात कर जहानाबाद एन एच 110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण करवाने का आग्रह किया था।
गडकरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण के लिए समुचित कदम उठाने का आदेश दिया।
मंत्री के आदेश के आलोक में यह तय किया गया है कि बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय फंडिंग करेगा।
ज़िले के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होने वाले इस कार्य की जानकारी होते ही मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने एमपी साहब सहित केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय और बिहार आरसीडी को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन बधाई शुभकामनाएँ दी है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 17 2023, 14:56