Kaimur

Feb 17 2023, 14:22

मैट्रिक की परीक्षा छूटने के डर से जाम में फंसी छात्राओं ने सड़कों पर 2 किलोमीटर से दौड़ते हुए पहुंची सेंटर, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

कैमूर : जिले के मोहनिया में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है । परीक्षा केंद्रों पर समय निर्धारित है कि निर्धारित समय से विलंब होने पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी बीच शहर और एन एच 2 पर भीषण जाम लग गया। 

परिजनों के साथ वाहन से आ रही छात्राएं भी जाम में फंस गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब गाड़ियां आगे नहीं बढ़ी तो छात्राओं ने सड़क पर ही दौड़ना शुरू कर दिया। 

लगभग दो किलोमीटर की दौड़ पूरी कर छात्राएं पहुंची परीक्षा सेंटर पर। जहां परीक्षा छूटने के डर से दौड़ती हुई छात्राओं का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। शहर में पिछले एक हफ्ते से भीषण जाम लग रहा है। जाम छुड़ाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एनएचएआई की टीम भी लगी रहती है लेकिन सब बेअसर दिखा।

मोहनिया के nh2 और चांदनी चौक पर इन दिनों लग रहे भीषण जाम से यात्रियों को तो छोड़िए लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

एनएचएआई की लापरवाही के कारण शुक्रवार की अहले सुबह से ही nh2 पर लगे भीषण जाम के कारण मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए दूरदराज से आ रही छात्राएं जाम में फंस गई । 

ऐसे में जाम छुड़ाने के लिए ना तो एनएचएआई दिखी ना ही मोहनिया पुलिस जिसका नतीजा हुआ परीक्षा छूटने के डर से छात्राएं लगभग 2 किलोमीटर दौड़ते हुए अपने परीक्षा सेंटर तक पहुंची।

हालांकि इस दौरान परीक्षा सेंटर पर किसी तरह छात्राएं पहुंच तो गई लेकिन अगर ऐसी स्थिति जाम की बनी रही तो दूसरी पाली में परीक्षा देने आने वाली छात्राओं की परीक्षा छूट भी सकती है।

वही जाम की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ nh2 पटना मोड़ के समीप पहुंचे जहां बारी-बारी से वाहनों का परिचालन शुरू कराया जा रहा है।

इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि गलत रूटों से लगातार वाहनों का परिचालन हो रहा है और एनएचएआई की लापरवाही के कारण जाम लग रहे हैं। ऐसे में बच्चों की मैट्रिक की परीक्षा देखते हुए जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई व प्रशासन को कोई ठोस पहल करनी चाहिए।

Kaimur

Feb 16 2023, 20:29

13 लाख रुपए एटीएम में डालने के दौरान हुई लूट का पुलिस ने 40 दिन बाद किया खुलासा,तीन गिरफ्तार


कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित पूरब पोखरा के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान 13 लाख रुपए हुवे लूट मामले का हुआ खुलासा । पुलिस के जांच में 4 आरोपियों की संलिप्तता आई थी सामने।

दो आरोपियों को कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार तो तीसरे को मोतिहारी कांड में मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौथे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 4 पिस्टल, 33 राउंड गोली और लूट में प्रयुक्त बाइक को किया गया जप्त।

इन लोगों के खाते में जमा रहे लूट के 4 लाख रुपए को पुलिस ने कराया फ्रीज। पुलिस की पकड़ से पहले यह लोग दूसरे जगह फिर एटीएम में पैसा डालने वाले कैश बैंक लूटने का बना रहे थे साजिश तभी धर दबोचे गए। दिनदहाड़े चेहरा खुला कर गार्ड को गोली मारकर हत्या कर बीच बाजार में किए थे लूट। गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार, विकास कुमार, और विक्रम कुमार शामिल है। वहीं कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के कुंज के रहने वाले तेजबली सिंह उर्फ राहुल लाइनर का किया था काम। विक्की और विक्रम दोनो सगा भाई है। विक्रम फिलहाल सगा भाई है। दोनों दानापुर में एक अपार्टमेंट में बढ़ई का करते थे काम।

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया गार्ड की हत्या कर 13 लाख रुपए लूट मामले में 4 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। जहां लाइनर का काम करने वाले कैमूर जिले के कुंज गांव के तेजबली उर्फ राहुल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है और विक्की कुमार का दानापुर से गिरफ्तारी हुई है।

वही विकास कुमार जो मोतिहारी में गिरफ्तार हुआ है उसको रिमांड पर लिया जाएगा। बैंक में रहे 4 लाख रुपए को फ्रिज करा दिया गया है। एक आरोपी विक्रम कुमार फिलहाल फरार है

,उसकी गिरफ्तारी की पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी से पहले यह लोग फिर किसी एटीएम के कैश बैंक लूटने का रच रहे थे साजिश, 6 महीने में सभी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सभी का अपराधिक इतिहास रहा है ।

कैमूर के रहने वाले तेजबली उर्फ राहुल, हत्या मामले में शेखपुरा के रिमांड होम में बंद था। वहीं से इन सभी आरोपियों की पहचान हुई और कैश लूट का योजना बनाया था ।

Kaimur

Feb 16 2023, 15:25

तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर को धक्का मारते हुए दूसरे यात्री बस से टकराई लगभग आधा दर्जन हुए घायल

कैमूर : जिले के दुर्गावती मोहनिया पथ पर कुर्रा गांव के पास nh2 पर दुर्गावती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ट्रैक्टर में धक्का मारते हुए दूसरे बस से जा टकराई। 

इस घटना मे ट्रैक्टर पर सवार बुजुर्ग सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को आई हल्की चोट और बड़ा हादसा टल गया। 

पीड़ित बुजुर्ग का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज चल रहा है। वही आधा दर्जन घायलों का निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी विनोद माली बताते हैं कि बस तेज रफ्तार में थी। वह ट्रैक्टर को पहले धक्का मारा। फिर डायवर्सन पर चढ़ते हुए दूसरे बस से जा टकराया। कुछ लोगों को हल्की चोट आई है वह लोग उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया चले गए हैं।

बस के यात्री बताते हैं ओवरटेक करने के चक्कर में दो बसों में भिड़ंत हो गया है, कुछ लोगों को थोड़ा बहुत चोटें आई हैं, रोड जाम है आधे घंटे में क्लियर हो जाएगा।

पिपरिया के रहने वाले विजय सिंह बताते हैं कि मैं ट्रैक्टर के ट्राली पर बैठा हुआ था तभी बस वाले ने धक्का मार दिया। काफी तेज रफ्तार था उसका । धक्का के बाद मैं सड़क पर गिर गया और मुझे चोट आ गई, ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है इलाज।

Kaimur

Feb 16 2023, 10:11

डॉक्टर के लापरवाही के कारण युवक अब नही बन पायेगा पिता, हाइड्रोसिल की जगह कर दिया नसबंदी ऑपरेशन

कैमूर : जिले के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ऑपरेशन करना था हाइड्रोसील का और हुआ नसबंदी का। 

मामला जांच के घेरे में

चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,परिजन लगा रहे है न्याय की गुहार ताजा मामला चैनपुर स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी लापरवाही देखी गई है।   

जहां कि एक मरीज ने पहुंचा था। हाइड्रोसील का आपरेशन कराने के लिए लेकिन चिकित्सकों ने उसका नसबंदी कर दी। जिससे बाद में मालूम चला तो परिवार वाले हैरत में पड़ गएऔर लोगों में उबाल आ गया। 

जबकि यह घटना पहली बार देखने को मिला है। वह भी नया चिकित्सा प्रभारी डा सुनील कुमार का प्रभार संभालने के बाद पहली घटना एक चुनौती बन चुका है। जो कि यह मामला पूरी तरह जांच का विषय है। 

इसमें पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी का डॉ. राज नारायण प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों  की मुश्किलें बढ़ सकती है।  

उधर इस मामले में परिवार वाले ने चैनपुर थाना को सूचित कर दिया है।‌ और न्याय के साथ करवाई का मांग किया है। है। 

जिसमें बताया गया है कि चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के पुत्र मनका यादव का हाइड्रोसील काफी बढ़ गया था। जिसका ईलाज कराने आशा कार्यकर्ता को बोला था। ताकि उसकी सहयोग से निशुल्क और सुलभ ढंग से ईलाज हों सकें। 

जहां कि उस युवक ने आशा कार्यकर्ता के माध्यम से वह चैनपुर अस्पताल पहुंचा। जहां कि चिकित्सकों के द्वारा बड़ी लापरवाही कर उसका हाइड्रोसील का आपरेशन करना था। लेकिन उसका नसबंदी कर दी गई। जिससे उसका जीवन पूरी तरह चौपट हो गई। जबकि उधर बाद में नसबंदी होने के जानकारी दिया तो उसका होश उड़ गए। 

 उधर चिकित्सक डॉ राज नारायण प्रसाद ने बताया कि यह आरोप गलत है। उसको जानकारी देकर नसबंदी किया गया है। अगर इस मामले में जांच पड़ताल  सही समय से की गई निश्चित तौर वैसे चिकित्सक और कर्मचारी पर गाज गिरना तय है। और विभाग के द्वारा एक बड़ी करवाई हो सकती है।

युवक बोला कैसे बनुगा दूल्हा कैसे होगी शादी

युवक मनका यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसिल बढ़ गया था जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने आया था ऑपरेशन भी हुआ पर हाइड्रोसिल के बदले नसबंदी का अब कैसे शादी हो और कैसे दूल्हा बनूंगा मेटे दूल्हा बनने का सपना को डॉक्टर साहब चकनाचूर कर दिया उनपर कार्रवाई की मांग करते है।

Kaimur

Feb 16 2023, 10:10

डॉक्टर के लापरवाही के कारण युवक अब नही बन पायेगा पिता, हाइड्रोसिल की जगह कर दिया नसबंदी ऑपरेशन


कैमूर : जिले के चैनपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ऑपरेशन करना था हाइड्रोसील का और हुआ नसबंदी का। 

मामला जांच के घेरे में

चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,परिजन लगा रहे है न्याय की गुहार ताजा मामला चैनपुर स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी लापरवाही देखी गई है।   

जहां कि एक मरीज ने पहुंचा था। हाइड्रोसील का आपरेशन कराने के लिए लेकिन चिकित्सकों ने उसका नसबंदी कर दी। जिससे बाद में मालूम चला तो परिवार वाले हैरत में पड़ गएऔर लोगों में उबाल आ गया। 

जबकि यह घटना पहली बार देखने को मिला है। वह भी नया चिकित्सा प्रभारी डा सुनील कुमार का प्रभार संभालने के बाद पहली घटना एक चुनौती बन चुका है। जो कि यह मामला पूरी तरह जांच का विषय है। 

इसमें पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी का डॉ. राज नारायण प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों  की मुश्किलें बढ़ सकती है।  

उधर इस मामले में परिवार वाले ने चैनपुर थाना को सूचित कर दिया है।‌ और न्याय के साथ करवाई का मांग किया है। है। 

जिसमें बताया गया है कि चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के पुत्र मनका यादव का हाइड्रोसील काफी बढ़ गया था। जिसका ईलाज कराने आशा कार्यकर्ता को बोला था। ताकि उसकी सहयोग से निशुल्क और सुलभ ढंग से ईलाज हों सकें। 

जहां कि उस युवक ने आशा कार्यकर्ता के माध्यम से वह चैनपुर अस्पताल पहुंचा। जहां कि चिकित्सकों के द्वारा बड़ी लापरवाही कर उसका हाइड्रोसील का आपरेशन करना था। लेकिन उसका नसबंदी कर दी गई। जिससे उसका जीवन पूरी तरह चौपट हो गई। जबकि उधर बाद में नसबंदी होने के जानकारी दिया तो उसका होश उड़ गए। 

 उधर चिकित्सक डॉ राज नारायण प्रसाद ने बताया कि यह आरोप गलत है। उसको जानकारी देकर नसबंदी किया गया है। अगर इस मामले में जांच पड़ताल  सही समय से की गई निश्चित तौर वैसे चिकित्सक और कर्मचारी पर गाज गिरना तय है। और विभाग के द्वारा एक बड़ी करवाई हो सकती है।

युवक बोला कैसे बनुगा दूल्हा कैसे होगी शादी

युवक मनका यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसिल बढ़ गया था जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने आया था ऑपरेशन भी हुआ पर हाइड्रोसिल के बदले नसबंदी का अब कैसे शादी हो और कैसे दूल्हा बनूंगा मेटे दूल्हा बनने का सपना को डॉक्टर साहब चकनाचूर कर दिया उनपर कार्रवाई की मांग करते है।

Kaimur

Feb 13 2023, 17:53

कैमूर में पर्यटन विभाग के होटल में हरे पेड़ों की कटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम।

कैमूर : बिहार सरकार पेड़ों को बचाने के लिए कई मुहिम चला रही है। लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लोगों को पेड़ नहीं काटने के लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कैमूर जिले के मोहनिया शहर में nh2 के किनारे स्थित पर्यटन विभाग के होटल में ही हरे पेड़ों के टहनियों की धड़ल्ले से कटाई किया जा रहा था। 

जैसे यह सूचना वन विभाग और पुलिस को मिला दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे और फिलहाल पेड़ों की कटाई रुकवा दी गई है। 

पेड़ काटने से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज परमिशन का कटाई कराने वाले जिम्मेदार नहीं दिखा पाए।

मौके पर पहुंचे वन विभाग मोहनिया के रेंजर अजीत सिंह ने बताया पर्यटन विभाग के होटल कैंपस के अंदर एक पेड़ की टहनी की कटाई की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद हम पहुंचे हैं। 

पूछने पर इनके द्वारा बताया गया पर्यटन विभाग से पेड़ काटने का परमिशन लिए थे लेकिन यहां लोकल स्तर पर न तो अंचलाधिकारी और ना ही वन विभाग से इनके द्वारा और ना हीं थाना को ईससे संबंधित किसी प्रकार का आवेदन दिया गया है जो गलत है। 

कहा कि हरे पेड़ों की कटाई नहीं करनी चाहिए नहर किनारे सड़क किनारे अगर रहता तो वह वन विभाग का मामला होता यह पर्यटन विभाग के कैंपस के अंदर का मामला है तो पर्यटन विभाग इस पर आगे का कार्रवाई करेगा। 

हरे पेड़ों की कटाई हो रही है पर्यटन विभाग को संबंधित थाना में प्राथमिकी कराना चाहिए।

Kaimur

Feb 13 2023, 12:47

धूमधाम से मना उच्च विद्यालय मुजान के संस्थापक का जयंती समारोह

कैमूर :- रविवार को प्रखंड के 10 प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय मुजान परिसर में संस्थापक स्वर्गीय शिवनाथ सिंह उर्फ राजा साहब को याद किया गया।विद्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस मौके पर उनके स्वजन व विद्यालय परिवार के सदस्य ने मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संतोष सिंह व संचालन राजा साहब के पुत्र राम नारायण सिंह ने किया। दिव्यांगों व गरीबों को कम्बल व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर लोगों ने विद्यालय के संस्थापक के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

अपने संबोधन में राम नारायण सिंह ने कहा कि राजा साहब ने क्षेत्र में जो शिक्षा की ज्योति जलाई है,वह सदा जलती रहेगी।स्वजन कभी बुझने नहीं देंगे।जब तक यह विद्यालय रहेगा तबतक उनका नाम अमर रहेगा। 

कहा कि विद्या मंदिर से बड़ा कोई भी मंदिर नहीं है। मोहनियां से पटना के बीच एनएच 30 पर अवस्थित यह एकमात्र इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय है। जहां कई गांव के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।

राजा साहब ने क्षेत्र के लोगों को शिक्षित बनाने का बीड़ा उठाया।इसके लिए उच्च विद्यालय व कालेज के स्थापना की जरुरत महसूस किया। 

जिस समय विद्यालय बनाने के लिए जमीन की जरूरत थी उस समय विद्यालय को अपनी सात एकड़ जमीन दान में दिया था। जहां आज इंटर स्तरीय श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय मुजान स्थापित है।राजा साहब ने रामपुर में उच्च विद्यालय के सामने आठ एकड़ जमीन दान कर उसमें कालेज की स्थापना की है।

आज उनके द्वारा स्थापित उच्च विद्यालय व कालेज में जो शिक्षा की ज्योति जल रही है उससे क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य संवर रहा है। विद्या मंदिर बनाने वालों का नाम अमर हो जाता है।

उन्होंने कहा कि राजा साहब की शिक्षा के प्रति लगाव,त्याग व सामाजिक सेवा सबके लिए अनुकरणीय है। विद्यालय परिवार को सदा उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी। हर वर्ष उनकी याद में विद्यालय परिसर में धूमधाम से जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है। 

इस मौके पर विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। वे गरीबों की सेवा को सच्ची सेवा मानते थे।इसलिए हर वर्ष इस मौके पर गरीबों,दिव्यांगों,व विधवा महिलाओं को कंबल व प्रसाद वितरित किया जाता है।

शनिवार को सात सौ दिव्यांग व जरूरत मंदों के बीच कंबल व प्रसाद वितरित किया गया।क्षेत्र के दिव्यांगों व गरीबों को इस दिन का इंतजार रहता है। राजा साहब के परिजन विद्यालय के विकास में हर संभव योगदान करते रहेंगे।

इस मौके पर रामेश्वर सिंह,संतोष सिंह,मुरलीधर सिंह,रवि सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व ग्रामीण मौजूद रहे।

Kaimur

Feb 12 2023, 15:55

*कैमुर: कुदरा से खुरमाबाद तक 8 किलोमीटर लंबा लगा भीषण जाम, कई वाहन फंसे*


कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गुरु नानक होटल से रोहतास जिले के खुरमाबाद नदी पुल तक nh2 पर लगा भीषण जाम, रेंग रही गाड़ियां। इस जाम में छोटे-बड़े वाहन सहित यात्री बस भी फंसे लोगों को हो रही परेशानी।

जानकारों की मानें तो रोहतास जिले से बालू लोड कर गाड़ियां खुरमाबाद नदी पुल के पास रात्रि में लोकेशन के इंतजार में खड़ी हो जाती है।

 लेकिन कैमूर में जिले के अधिकारियों के धरपकड़ बालू लदे वाहनों के खिलाफ तेज करने के कारण ये गाड़ियां प्रवेश नहीं कर पाई और अहले सुबह 4 बजे जैसे ही पदाधिकारी हटे गाड़ियां दोनों लेन में बेतरतीब तरीके से चली आई जिससे दोनों लेन जाम हो गया और यह जाम बढ़ता ही चला गया। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित एनएच 2 का मोहनिया से सासाराम जाने वाला लेन हुआ है। कुदरा थाना जाम को छुड़ाने का प्रयास कर रहा है ।

कुदरा के अरविंद सिंह बताते हैं सुबह 4 बजे भोर से ही जाम लगा हुआ है, 2 घंटे से हम बस का इंतजार कर रहे हैं बच्चों का प्रैक्टिकल का परीक्षा बिक्रमगंज में होना है, 2 घंटा पहले निकला हूं लेकिन जाम से निजात नहीं मिला। जानकारी मिल रहा है कि बालू गाड़ियां के वजह से जाम लगा है। कोई अधिकारी रात में सड़क पर चले आए थे धरपकड़ के लिए उसके चलते गाड़ी वाले सड़क पर ही गाड़ियां लगा कर भाग गए जिसे जाम हो गया।

ट्रक चालक बंदे यादव बताते हैं कि बनारस से खाली ट्रक लेकर डेहरी जा रहे हैं। एक घंटा से कुदरा में जाम में फंसे हैं अगर जाम नहीं लगा रहता तो हम डेहरी पहुंच जाते।

ट्रक चालक इमरान बताते हैं राजस्थान से पाइप लोड कर गया जा रहे हैं पौने दो घंटे से ट्रक का टायर नहीं हीला है। भारी जाम लगा हुआ है। जाम को छुड़ाने के लिए कोई पुलिस प्रशासन दिखाई नहीं दे रहा है और क्यों जाम लगा अभी हम लोग को पता नहीं चल रहा है।

Kaimur

Feb 10 2023, 17:25

कैमूर में 3 दिन चला ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ 36 वाहन पकड़ा गया जिसमें 17 मिली ओवरलोड, 40 लाख आया राजस्व

कैमूर जिले में बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन और प्रशासन की कार्रवाई चोर पुलिस की तरह होती रहती है। बालू माफिया बालू लदे ओवरलोड वाहनों को प्रशासन की नजरों से बचाकर पार कराने में लगे रहते हैं तो प्रशासन इन माफियाओं से नजर बचाकर ऐसे वाहनों की धरपकड़ करने में लगा रहता है ।

पिछले 3 दिनों में कैमूर डिटीओ, डीएसपी, एसडीएम और माइनिंग के संयुक्त कार्रवाई में कुल 36 वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें 17 ओवरलोड वाहन मिले। इन वाहनों से माइनिंग और परिवहन विभाग को लगभग ₹40 लाख का राजस्व आया। कई वाहन करवाई से बचने के लिए बीच सड़क पर ही बालू गिरा कर भागे। जहां स्थानीय पुलिस द्वारा जेसीबी से बालू साइड कर रास्ते को साफ कराया परिचालन शुरू कराया गया।

ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि हम 5 महीने से गुहार लगा रहे हैं कि कैमूर में ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है। इस पर रोक लगाईये लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गाड़ियों के पार कराने के लिए अधिकारी मंथली लेते हैं। उसको मैंने गुहार लगाया फिर भी करवाई नहीं हुआ। टोल टैक्स का सीसीटीवी चेक किया जा सकता है की कितनी गाड़ियां ओवरलोड चलती है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 3 दिन के चले अभियान में 36 वाहनों को पकड़ा गया। इनसे समन की राशि वसूल की गई। इसमें 17 वाहन ओवरलोड मिले जिन पर बालू लदा था। इस पकड़े गए एक वाहन से खनन और परिवहन का लगभग ₹40 लाख का राजस्व आता है।

ओवरलोड वाहनों में सबसे अधिक बालू वाली गाड़ियां होती है। कुछ गाड़ियां गिट्टी, राख और अन्य सामग्री से लोड रहती है। कल 24 घंटा में 12 गाड़ियों को पकड़ा गया। पकड़े गए ओवरलोड ट्रक से परिवहन को ₹9 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है और परिवहन और माइनिंग मिलाकर इन 12 गाड़ियों से लगभग ₹40 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। जब अभियान चलाया जाता है तो घबराहट में लोग कार्रवाई से बचने के लिए जहां तहां बालू गिरा कर भाग जाते हैं। उन पर माइनिंग कार्रवाई कर रहा है ।

Kaimur

Feb 09 2023, 16:26

दवा दुकानदार का बाइक ले भागे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कैमूर : जिले में बदमाशों के अंदर से डर खत्म हो चुका है। बाइक चोर गिरोह लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की पकड़ से यह सरगना बाहर है । 

कल शाम 7 बजे मोहनिया शहर के चांदनी चौक के पास स्थित दवा दुकानदार जो घर जाने के लिए बाहर निकला तो दिखा उसका बाइक गायब है। काफी लोगों से पूछताछ किया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया। 

तब दूसरे दुकान में मौजूद सीसीटीवी फुटेज जब खंगालना शुरू किया तो पता चला कि पल्सर बाइक से दो बाइक चोर आए जो माथे पर पगड़ी गमछे से बांधे हुए थे और एक बाइक चोर गाड़ी को मास्टर की लगाकर चालू कर लेकर फरार हो गया। 

उसके बाद पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार केसरी ने मोहनिया थाने को सीसीटीवी फुटेज के साथ प्राथमिकी का आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। 

मोहनिया के चांदनी चौक पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगी रहती है उसके बावजूद चोरों ने उनकी नाक के नीचे इस तरह की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे डाली है।

जितेंद्र कुमार केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम दवा दुकानदार हैं , प्रतिदिन अपने बाइक को खड़ा कर देते हैं। जब कल शाम को दुकान बंद कर घर जाने लगे तो देखें कि मौके से बाइक गायब थी। 

काफी खोजबीन किए आसपास के लोगों से भी पूछताछ किए कहीं भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देख एक बाइक चोर मेरे बाइक को ले जा रहा है । 

पीड़ित मोहनिया थाने को आवेदन देकर बाइक बरामदगी का गुहार लगाई है। कहा मेरा बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर था ।