जहानाबाद उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में 22 पंचायतों स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों का किया समीक्षा
जहानाबाद उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में 22 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं संबधित पंचायत तकनीकी सहायकों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई। सर्व प्रथम सभी उपस्थित पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत सचिव से उनके पंचायतों में सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छता समाधान केंद्र /अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
धीमी प्रगति वाले पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को स्पष्ट निदेेश दिया गया कि दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करते हुए IMIS पोर्टल पर प्रगति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। विवादित स्थल के संबध में बताया गया कि उसी पंचायत में अन्य स्थल की पहचान कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें। गढानुमा मिट्टी भराव वाले स्थल के लिए सुझाव दिया गया कि विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में 15वें वित्त अथवा 6थे वित्त से योजना लेकर मिट्टी भराव कार्य किया जा सकता है। बताया गया कि सभी पंचायतो को मॉडल पंचायत बनाना है।
इसके लिए ठोस और तरल दोनों प्रकार के कचरों के निपटान पर ध्यान देना होगा। तरल कचरा के लिए सामुदायिक सोक पीट, आउटलेट चैंबर और जंक्शन चैंबर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी तकनीकी सहायक लगातार फॉलोअप करे और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। सभी को यह भी बताया गया है कि सभी योजनाओं को सिस्टम से जोड़ा गया है जिसकी प्रविष्टि IMIS पर होती है और राज्य एवं केंद्रीय स्तर से भी इसकी प्रगति देखी जाती है। इसके आधार पर ही मूल्यांकन किया जाता है। इस संदर्भ में सभी योजनाओं का अभिलेख, दस्तावेज पंचायतों में संधारित किया जाना है ।
उप विकास आयुक्त ने यह भी निदेश दिया कि क्रय से संबधित विभागीय मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना एवं क्रय किए गए डस्टवीन को हाजीपुर सिपेट या थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है। साथ ही डस्टबिन का वितरण से संबधित वार्डवार दस्तावेज एवं फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप रखा जाए।
प्राप्त राशि के आलोक में उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र जमा करने तथा कार्य के अनुरूप आवश्यकतानुसार द्वितीय किस्त की मांग करने का भी निर्देश दिया गया साथ ही धीमी प्रगति करने वाली पंचायतो के मुखिया, पंचायत सचिव को व्यक्तिगत नोटिस दिया जाए ताकि व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए अग्रतर करवाई की जा सके।
बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (पंकज घोष), जिला सलाहकार पिंकू कुमार, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार तथा सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 17 2023, 10:19