बिडम्बना : धनबाद के रोजगार मेला से धनबाद के बेरोजगार निराश़
अधिकतर नौकरियां सिक्यूरिटी गार्ड की,ऑफिशियल जॉब में कम सैलरी बाला
धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेले की चहल पहल देख कोई भी कह सकता है कि यहां आनेवाले बेरोजगार युवकों के बीच आशा की एक किरण जगी है.
लेकिन मेले में लगे स्टॉल के निकट युवकों की भीड़ लगी थी. एक पल के लिए उनका उत्साह परवान चढ़ रहा था तो दूसरे ही पल उनके चेहरे पर मायूसी भी झलक उठती. किसी को अधिक उम्र बता कर छांट दिया गया, तो किसी को कम वेतन पर नौकरी करना मंजूर नहीं.
कई अभ्यर्थियों का कहना था कि मेला में ज्यादा बहाली सिक्यूरिटी गार्ड के लिए है. बातचीत शुरू करते ही इन अभ्यर्थियों का दर्द छलक कर बाहर आ गया.
फुसरो के मानस महतो ने बताया कि वे करीब 20 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान सरकारी नौकरी के लिए कई फार्म भरे जिनमें से अधिकतर नियुक्ति कैंसिल हो गए. रोजगार मेला में बहुत आस लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां अधिक उम्र बता कर साक्षात्कार लेने से इनकार कर दिया गया.
फुसबांग्ला निवासी इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई पास नितेश चौथी बार मेले में आए हैं. 31 वर्षीय नितेश बताते हैं कि वह 15 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मेले में अधिकतर वैकेंसी सिक्योरिटी गार्ड के लिए है. ऑफिशियल जॉब में सैलरी काफी कम है. नौकरी के प्रयास में उनकी चप्पल घिस गई.
तोपचांची के पांडेयडीह हीरापुर निवासी प्रह्लाद कुमार पांडे बताते हैं कि उन्होंने पहली बार 2012 में नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. निबंधन कराने का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है. विगत 11 वर्षों में जिले व राज्य के किसी भी कंपनी ने उन्हें रोजगार के लिए संपर्क नहीं किया.
मेला में रोजगार पाने की उम्मीद से पहुंचे मनईटांड़ निवासी सिकंदर ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले धनबाद नियोजनालय में अपना निबंधन कराया था. उनका निबंधन अभी भी मान्य है. वह ऑफिस स्टाफ नर्सिंग के जॉब के लिए पहुंचे थे. उसमें सीटें काफी कम थी. इसलिए उनका चयन नहीं हो सका. हालांकि उन्होंने बताया कि कोई तकनीकी कोर्स नहीं कर रखा था.
चार नंबर सब्जी बागान झरिया से रोजगार मेले में पहुंचे दीपक कुमार रजक ने बताया कि अधिकतर नौकरी सिक्यूरिटी गार्ड की है. लगभग सभी नौकरी में सैलरी काफी कम है. जिसकी भी सैलरी अच्छी है उसमें कार्य अनुभव की मांग है. फ्रेशर्स के लिए अधिक विकल्प नहीं है.
Feb 16 2023, 21:12