जनसमस्याओं को लेकर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मिले उपायुक्त से
धनबाद : गुरुवार को धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला के जनसमस्याओं को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले।
मौके पर धनबाद जिला 20-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के हरेक प्रखंड में मोटेशन संबंधित हजारों आवेदन छह-छह महीना से लंबित है और जिसका निराकरण नहीं हो रहा है,इन सभी आवेदनों का निराकरण 2 महीना के अंदर करने की मांग किया गया, इस मांग पर धनबाद उपायुक्त ने लंबित सभी आवेदनों का अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया।
आगे श्री सिंह ने कहा कि सभी अंचल-प्रखंड कार्यालय के संबंधित अधिकारी,पदाधिकारी समय पर नहीं बैठते हैं और कुछ पदाधिकारी शाम को 4:00 बजे बैठकर सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम करते हैं,संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई,इस पर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और अपने कार्यों में इस तरह लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला में ग्रीन कार्डधारियों को कुछ महीनों से राशन स्लोगन नहीं हो रही है, इस पर उपायुक्त ने कहा के राशन आवंटन नहीं हो पाने के कारण ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पाया है,राशन आवंटन के बाद जल्द जिला के सभी ग्रीन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।आगे श्री सिंह ने धनबाद उपायुक्त को सूचित किया एवं कहा कि धनबाद जिला बीस-सूत्री के द्वारा आगामी 28 फरवरी 2023 से जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर सभी प्रखंड-अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाई जाएगी और 28 फरवरी 2023 को जनता दरबार की शुरुआत गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय से होगी।
मौके पर धनबाद जिला बीस-सूत्री के सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशेर आलम,जहीर अंसारी,आशिफ रजा, सुजीत कुमार,भुवन रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Feb 16 2023, 21:09