हुंडई के ग्राहकों को सुविधा के लिए लांच हुई मोबाइल सर्विस बैंन
आजमगढ़। ऑटो सेक्टर की बात करें तो कंपनियां अपने ग्राहकों को ज्यादा सहूलियत देने के प्रयास में लगातार तत्पर हैं ।इसी क्रम में हुंडई मोटर इण्डिया लिमिटेल ने कोटवा फार्म स्थित डीलर शिवा हुडई के द्वारा अपने ग्राहकों को सर्विस सुविधा के लिए मोबाइल सर्विस बैन का 12 फरवरी को लांच किया।
ग्राहक को सर्विस में सुविधा के लिए रीजन सर्विस मैनेजर अनि विश्नोई ने बताया कि दूर से आने वाले तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सर्विस के लिए अपने नजदीक में इस बैन के द्वारा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
शिवा ढुंडई के प्रबन्ध निर्देशक प्रदीप कुमार सिंह, अनिल विश्नोई और असिम आजारी तथा जनरल मैनेजर पवन सिंह, अपनी सर्विस टीम के साथ मौजूद थे।
Feb 16 2023, 19:46