महाशिवरात्रि के दिन गाँधी मैदान में होगा सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामुहिक जाप
जहानाबाद : अंतरराष्ट्रीय स्तोत्र वादक श्री विपिन मिश्रा जी के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के दिन रामायण मंदिर के समीप गाँधीमैदान में सवा करोड़ बार ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामूहिक जाप होगा।
महाशिवरात्रि का त्योहार देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ के लिए समर्पित है और भोलेनाथ भगवान शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे सरल मार्ग है ॐ नमः शिवाय महामंत्र का जाप।
यह मन्त्रजाप यदि हजारों लोगों के समूह में एक साथ किया जाए और वह भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तो इसका फल असंख्य गुना अधिक हो जाता है।
मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ॐ नमः शिवाय जाप करने से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है। ग्रह-दोष से मुक्ति मिल जाती है।
श्री रामायण मंदिर के समीप गाँधीमैदान में 2500 लोगों के बैठने का व्यवस्था किया जा रहा है। यहाँ सबसे पहले श्री बिपिन मिस्र जी शंखनाद एवं डमरुनाद करेंगे। उनके द्वारा भव्य मंत्रोच्चारण के बाद ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामुहिक जाप शुरू होगा।
मंच से श्री विपिन मिश्रा जी इस महामंत्र जाप का नेतृत्व करेंगे और उनके साथ हजारों लोग एक संकल्प, एक स्वर में विश्व शांति एवं अपने जीवन में सुख-समृद्धि के लिए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करेंगे।
महाशिवरात्रि के दिन होने वाले इस महामंत्र जाप के लिए स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, विशेषकर महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले महिलाओं के लिए यह अवसर एक वरदान के समान है कि उस दिन उनको व्रत के साथ-साथ सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय जाप में भाग लेने का अवसर मिल रहा है।
आयोजनकर्ता ने शहर भर के लोगों से आवाहन किया है आइए हम सब लोग एक साथ बैठकर सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय महामंत्र जाप का एक कीर्तिमान बनाते हैं और अपने जीवन में सुख समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 19:36