जिले में दो नए ग्राहक सेवा केंद्र का किया गया उद्घाटन,डीबीजीबी अध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों के साथ किया बैठक
जहानाबाद : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा द्वारा जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी सीएसपी संचालकों के साथ एल.डी.एम ऑफिस में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में बैंक के जितने भी एनपीए खाते है उन सभी एनपीए अकाउंट्स को वसूली के माध्यम से नियमित किया जाएगा ताकि भविष्य में भी ग्राहक ऋण का फायदा उठा सकें।
वही दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा ग्राहक की सेवा को देखते हुए नए ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। नया ग्राहक सेवा केंद्र शाहपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव एवं इरकी में किया गया।
उद्घाटन एल.डी.एम जहानाबाद प्रशांत कुमार एवं डी.सी.ओ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप फीता काट कर किया गया ।
इस मौके पर विकास कुमार ने बताया कि ग्राहकों को किसी तरीके की समस्या ना आए उन्हें पैसा जमा और निकासी करने के लिए दूर नहीं जाना पड़े उस को आसान बनाने के लिए नए ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। बैंक आपके द्वार रहेगा तो ग्राहकों को भी आसानी होगी।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर जाकर पैसा निकालने और आने में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए बैंक द्वारा हर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा रहा है।
इसी कड़ी में आज शाहपुर और इरकी गांव में भी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है।
कार्यक्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी रितिक रौशन, एफ.एल.सी मनोरंजन सुमन, सैयद मुशर्रफ ईमाम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 19:24