*बंधुगंज स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का किया गया आयोजन
जहानाबाद : जिले के मोदनगंज भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में प्रत्येक शाखा एवं स्टेट बैंक संचालित ग्राहक सेवा केंद्रों में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बंधुगंज स्थित स्टेट बैंक सीएसपी में इसका आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए घोषी स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार ने कहा कि बैंक से जुड़े सभी ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत आपको अपनें बैंक खाता, एटीएम, सुरक्षा बीमा, मुद्रा योजना एवं गोल्ड लोन, व्यक्तिगत लोन तथा अन्य बैंकिंग उत्पादों की जानकारी ग्राहकों को दी जाएगी।
उन्होनें कहा कि खाताधारकों को किसी भी प्रकार के अनजाने फोन काॅल से हमेशा बचना चाहिए ।मोबाइल नंबर आए ओटीपी को दूसरे से कदापि साक्षा नहीं करना चाहिए। बैंक आपसे कभी भी फोन पर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी की मांग नहीं करता है , अगर आपसे किसी भी प्रकार के कागजात की जरूरत भी पड़ती है तो आपको बैंक बुलाया जाता है।
उन्होनें ग्राहकों के जीवन बीमा संबंधित सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने को कहा जो न्यूनतम वार्षिक प्रीमियम पर बैंको के अतिरिक्त ग्राहक सेवा केन्द्रों में भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त महिला ग्राहक अपनें सोने के आभूषणों पर भी बैंक से कम व्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकतीहै हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों उनकी सुविधाएं एवं समस्याएं के बारे ग्राहक सेवा केन्द्र के इंचार्ज रवि रंजन द्वारा संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें बताया गया कि अगर किसी महिला और बुजुर्ग ग्राहक अपनें एटीएम का उपयोग करके पैसा निकालना चाहते हैं तो वे हमेशा एटीएम गार्ड या सब इंचार्ज राहुल कुमार के संरक्षा में ही एटीएम से लेन देन करें ताकि किसी भी प्रकार के ठगी से बच सकें। किसी प्रकार की घटना के बारे में तुरंत बैंक या उनसे जुड़े लोगों को बताएं।
बंधुगंज ग्राहक सेवा केन्द्र के सह संचालक राहुल कुमार नें कहा कि जिंदगी में किसी भी प्रकार की अनहोनी से अपनें परिवार को बचाने हेतु सुरक्षा बीमा अवश्य कराएं ताकि आकस्मिक या प्राकृतिक मृत्यु के उपरांत आपके नाॅमिनी को न्यूनतम दो लाख रुपये की राशि प्राप्त हो सके।
साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस के तहत आरोग्य योजना का भी लाभ उठाएं और कम वार्षिक प्रीमियम पर तीन लाख रुपये तक के ईलाज का खर्च बैंक द्वारा दी गई आरोग्य हेल्थ कार्ड से वहन करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 19:08